Tuesday 4 May 2021

Maa-Baap Suvichar and Shayari in hindi माता-पिता पर 15 सुविचार व अनमोल वचन एवं शायरी

Maa-Baap Suvichar and Shayari in hindi माता-पिता पर 15 सुविचार व अनमोल वचन  एवं शायरी 

नमस्कार दोस्तों आज हम उन शक्सियत की बात कर रहे है जिनके बिना हम जीवन का एक कदम भी आगे नहीं बढा सकते ।वो है हमारे माता-पिता इनके कठिन परिश्रम से ही हमारी सफलता रंग लाती है। Maa Baap Shayari, Maa Baap Status,slogan,SMS Maa Baap Suvichar Quotes,anmol vachan, Mothers day,shagari,suvichar in hindi, Father’s day Shayari, suvichar,in hindi,  mothers-fothers day In Hindi For Mother’s Happy Birthday Quotes, Father’s Happy Birthday Quotes in hindi, मता-पिता से ही हमें सफलता हासिल होती है,माता पिता के त्याग और बलिदान के बिना हमारा सफल होना सम्भव नही है। लेकिन आज कल सबकुछ बदल गया है। बच्चों को माता-पिता के त्याग का अनुभव नहीं हो पाता। उनके प्रेम को बालक नहीं समझ नहीं पाते। इसीलिए लिए तो वे लोग Mother day in hindi  और Father day in hindi पर ही कुछ पल के लिए उन्हें याद करते है।बाकी दिनों में वे अपने बच्चों के प्यार के लिए तडपते रहते है।इसीलिए हम पाठकों के लिए माता-पिता पर शायरी। maa - baap shayriyan in hindi और मां - बाप पर सुविचार Maa Baap Suvichar In Hindi लेकर आए है,ताकी जो  अपने माता-पिता से नफरत करते है वो इन माता-पिता पर सुविचार,अनमोल वचन,शायरियाँ, सूक्तियां माता पिता पर संस्कृत श्लोक आदी लेकर आए है। Maa Baap Suvichar & Anmol Vachan बेस्ट सुविचार आपके लिए प्रस्तुत किये है, उम्मीद करते है,कि मेरा ये छोटा सा प्रयास मां बाप के प्रति प्रेम लाकर आएगा।

1- होती है जन्नत माता-पिता के चरणों मे ।

आखिर वजूद तेरा वो बे वफा इन्हीं की रुक्सत में ही है ।।

2- रूठना भले ही जमाने से तुम पर माता-पिता से न रूठना ।

इनका दिल वो नजुक शीशा है,जो अक्सर पिघल जाया करता है ।।

3- होती नहीं हमेशा कदर जिस घर में माँ-बाप की, 
तडपता है वो घर खुशियों को  वहाँ कभी बरकत नहीं होती ।।

4- जमाना लाख चाहे भी तो क्या करे ।
ये बुजुर्ग मां-बाप का दिल है जो हर वक्त बच्चों के लिए ही धडकता है
।।

5- मनुष्य की सबसे बढी हार तब होती है,जब उसके माता-पिता हार जाते है।

6- खिला फुल कभी दोबारा नहीं खिलता, 
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलता । 
लोग तो हजारों हजारो मिल जाते है इस जहाँ में,
हर गलितियों को माफ करने वाले माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते

7- मां बाप से बढकर न होगा इस जहाँ में कोई ।
चुका पाऊं मै मां-बाप का कर्ज इतना धनवान नहीं  ।।

8- तेरी गल्तियों को सर सजाया हमेशा, 
तेरी हर नफरतों को मनाया हमेशा, 
तू न खाए तो खाना न खाए मां-बाप,
आज तू तो खाए पर तेरी जुदाई में न खाए मां-बाप
।।

9- पूरे कायनात और जन्नत की खुशी संसार में नहीं बल्कि,माँ-बाप के क़दमों में ही होती है ।।

10- हार जाओगे तुम दुनियाँ जीतकर भी ।।
जीत जाओगे मां- बाप का दिल जीतकर
।।

11- इस जहाँ में माँ-बाप वो शक्ति है, जिनके होने का एहसास तो नहीं होता,परन्तु न होने का एहसास बहुत होता है।।

12- मां-बाप वो शक्सियत है,जिनकी हर पसीने की बूंद तुम्हारी कामयाबी की नींव है ।।

13- एक अच्छी माँ तो हर बेटे के पास होती है,किन्तु एक अच्छे बेटे का होना हर माँ के नसीब में नहीं होता।

14- एक मां-बाप का प्यार ही  बिना किसी छल-कपट व दाग के होता है,वरना यहाँ तो प्यार हर कोई अपने मतलब के लिए करता है ।।

15- मां दयालु और ममता की मूरत है,तो पिता,हमसफर,हमराही,और पथिक है ।।

अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

1 comment:

  1. Great shayari, really heart touching shayari. Keep sharing such kind of shayari.

    ReplyDelete