Wednesday 12 May 2021

World No Tobacco Day in hindi विश्व तम्बाकू निषेध दिवस विशेषांक? तम्बाकू से सम्बन्धित 12 चौंकाने वाले रोचक तथ्य,

World No Tobacco Day in hindi विश्व तम्बाकू निषेध  दिवस विशेषांक? तम्बाकू से सम्बन्धित 12 चौंकाने वाले रोचक तथ्य, 

Say goodbye to tobacco because your loved ones need you more than you, anyone else has the right over your life.

Tambacu diwas,tambacu sewanee ke dushparinam essay in hindi,tambacu sewan janlewa,  tambacu ki adatt kaise chore, tambacu se home wale nuksan in hindi, tambacu neshedh diwas in hindi नमस्कार दोस्तों हम बात कर रहे स्वस्थ जीवन की आज की दुनियाँ इतनी जहरीली हो चुकी है की जीवन को सुरक्षित बचा पाना असम्भव हो गया है। अगर कोरोना वायरस महामारी के इस दौर को छोड़ दिया जाए तो हमारे आस-पास कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ताउम्र अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं। उनकी जिंदगी तम्बाकू और अन्य नसीले पदार्थो के सेवन से इस तरह खोखले हो गये। पूरी दुनियाँ में 31 मई के दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया जाता है। हम सभी संकल्प लेलेते है कि आज के बाद कभी नशे को हाथ नहीं लगाऊंगा पर क्या फायदा दूसरे दिन वह फिर से उसी में अपने जीवन को बर्बाद कर देता है।इस दिन की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) Word Health Organization in hindi के द्वारा इसलिए की गई ताकि लोगों को तंबाकू का सेवन करने के कारण होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा सके।वे सभी समय से इस लाइलाज बीमारी से बच सके। इसके अलावा World No Tobacco Day पर तंबाकू खाने वाले लोगों को कई प्रकार के कैंसर और गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों से बचे रहने के बारे में भी जानकारी दी जाती है।केवल इसी दिन नहीँ अपितु हमें हर दिन संकल्प लेना है की नशे को न तो हाथ लगाएंगे न लगाने देंगे।

12 interesting facts on Tobacco Prohibition Day

1- तम्बाकू एक ऐसा पदार्थ है जो कानूनी तौर पर बिकने के बाद एवं पूर्णरूप से खुली चेतावनी देने के बाद भी दुनियाँ में तम्बाकू की वजह से हर 6 सेकंड में एक व्यक्ति की मृत्यु होती है ।

2- धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की  ऊम्र धूम्रपान न करने वाले व्यक्ति की तुलना में 26% तक कम होती है।

3- पूरी दुनियाँ में 20 फीसदी तम्बाकू का इस्तेमाल धूम्रपान में होता है।

4- भारत में  लगभग 16 करोड लोग धुवें रहित तम्बाकू का सेवन करते है।ज्यादातर लोग तम्बाकू को चबाते व घूंटते है।

5- भारत में तम्बाकू उद्योग से लगभग 4 करोड़ 50 लाख लोग जुडे हुए है।

6- भारत में प्रतिवर्ष 5 लाख लोग धूम्रपान जन्य रोगों से ग्रसित होते है।

7- भारत में 40% कैंसर के मामले तम्बाकू के सेवन करने से ही होते है।

8- एक सर्वे में कहा गया है कि Second Hand Smoking के कारण हर साल लगभग 6 लाख लोग मारे जाते है।

9- ब्राजील और चीन के बाद भारत तीसरा सबसे बढा उत्पादक देश है।

10- अगर आप सालभर में प्रतिदिन 20 सिगरेट पीते है तो आपके जीवन के 55 दिन कम हो जाते है,यानी 10 साल में आपके जीवन के 550 दिन कम हो जाएंघे ।

11- अगर आप सिगरेट - बीडी छोड देते है तो आज 50% हार्ट अटैक के खतरे से बच सकते है ।

12- भारत में सिगरेट कयी देशों के मुकाबले 175 फीसदी सस्ती है।

सम्बन्धित लेख साहित्य--

0 comments: