Monday 28 June 2021

Motivational Quotes For Students In Hindi छात्रों को प्रेरित करने वाली 11 बातें व विचार Inspirational Quotes For Students In Hindi

Motivational Quotes For Students In Hindi छात्रों को प्रेरित करने वाली 11 बातें व विचार 

नमस्कार दोस्तों हम सभी को प्रेरणा की बहुत आवश्यकता होती है वो खासकर विद्यार्थी जीवन में Motivational Quotes For Students In Hindi क्योंकि विद्यार्थी जीवन एक ऐसा पढाव है जो हमारे भविष्य को निर्धारित करता है।छात्र सफलता के लिए प्रेरक विचार, Student सुविचार, Students Success Motivational Quotes in Hindi, Thoughts in Hindi All for students जिनसे सीख लेते हुए सभी विद्यार्थी अपने जीवनपथ पर आगे बढ़ सकते है। इसी में हमने अगर कुछ अच्छा सीख लिया तो हमें कामयाबी अवश्य मिल ही जाती है। इस अवस्था में हमें जरूरत होती है ऐसे लोगों की जो हमें सकारात्मक और प्रेरक,ज्ञानवर्धक, प्रेरित करने बाली बाते बताएं जिस पर हम आगे बड सके Inspirational Quotes For Students In Hindi यह बहुत जरूरी है और ऐसा वातावरण बनाएं रखने के लिए छात्रों के लिए प्रेरक विचारसुविचार ही Motivational Thoughts For Students In Hindi उन्हें सर्वश्रेष्ठ काम करने में सहायता करते है। और वे लोग इन बातों को अपने जीवन में उतार करके आगे बड सकते है।

इसीलिए आज के इस आर्टिकल मे हमने विद्यार्थियों के लिए कुछ ऐसे सबसे अच्छे विचार लेकर आए है जो उनके लिए काफी लाभदायक होने वाला है।

Motivational Thoughts For Students In Hindi 

ये आंखें बार-बार कहती है कि सोजा। लेकिन दिल कहता है कि तुझे अभी और लडना है, क्योंकि मुझे आगे बडना है ।

 

अपने लक्ष्य को हमेशा अपना दुश्मन समझो,और उस पर जीत हासिल करना ही अपना आखिरी उद्देश्य रखो ।

 

सोर मचाएगी आपकी कामयाबी जब आप किसी कार्य को खामोशी से अंजाम दोगे ।

 

दोस्त कहते है कि चलो कहीं घूम आते है दूर, लेकिन मन कहता है कि मुझे तो अभी पढना है ।

 

न होने देना कभी हारने के डर को जीतने के उत्साह से अधिक वरना  जब गिरोगे तो धरती भी अफसोस करेगी तुम पर ।

 

कर्म करो हमेशा ऐसा कि फल मीठा मिल जाए ।
आज नहीं तो यारों कल मिल जाए ।
जितनी गहराई में खोदोगे कुंआ ।
उतना मीठा पानी मिल जाएगा ।

 

असफलता हमें तोड देती है?सबकुछ बिखेर देती है ।
मन बार-बार कहता है कि छोड दूं,
लेकिन मेरे हाॅसले फिर से उडान भर देते है ।

 

मानों न मानों गलती तो जीवन का हिस्सा है, ये आम लोगों का किस्सा है । जो बनाते हैं गलती को हथियार, जीवन में होती है उन्हीं की जय जयकार ।

 

जिसने लडकी का सहारा लिया वो एक दिन लकडी का सहारा लेता है ।
हाॅसलों में तो उडान उनकी होती है जो अपनी कामयाबी से प्रेम करते है ।

 

भावनाएं आपको डिगा नहीं सकती, मां की ममता आपको हिला नहीं सकती, जब बुलंद हो हाॅसला कामयाबी पाने का तो कोई जज्बात आपको रोक नहीं सकते ।

 

उमंग रखो न चलने की रास्तों पर आसमान को राह बना दो, रास्ते में तो हजारों रुकावटें पैदा होगी लेकिन ऊंचे आसमान में तो आशाएं बुलंद होगी ।

सम्बन्धित लेख साहित्य-----

0 comments: