Thursday 17 June 2021

Money Quotes in Hindi पैंसो पर सबसे अच्छे विचार पैंसा जीवन का साधन है उद्देश्य नहीं

Money Quotes in Hindi पैंसो पर सबसे अच्छे विचार पैंसा जीवन का साधन है उद्देश्य नहीं 
Money Quotes In Hindi

दोस्तों आज हम यहां पर पैसों के बारे में अनमोल वचन (Money Quotes in Hindi) शेयर कर रहे हैं।आज हम आपको बताएंगे कि जीवन पैंसा ही सबकुछ नहीं होता है पैंसा तो जीवन का एकमात्र साधन है उद्देश्य नहीं है। हमारे जीवन में धन का महत्व काफी अधिक होता है। इसके बिना हर किसी का जीवन अधूरा है। किन्तु इसे उद्देश्य मानना बिल्कुल गलत होगा अक्सर लोग यही गलती कर बैठते है वो पैंसों को ही सबकुछ मान लेते है और कयी सारे अनहोनी कार्य, गलत कार्य एवं अपराध करते है। आज हम आपको पैंसो से सम्बन्धित 21 विचार आपको बताएंगे हम आशा करते हैं कि आपको यह विचार पसंद आयेंगे।

Money Quotes In Hindi 

1- पैंसे से पुस्तक खरीद सकते है ज्ञान नहीं ।
2- पैंसे से मित्र खरीद सकते है मित्रता नहीं ।
3- पैंसे से खाना खरीद सकते है भूख नहीं ।
4- पैंसे से दवाई खरीद सकते है आरोग्य नहीं ।
5- पैंसे से बिस्तर खरीद सकते है नींद नहीं ।
6- पैंसे से नौकर खरीद सकते है सेवक नहीं ।
7- पैंसे से गुरू खरीद सकते है ज्ञान नहीं ।
8- पैंसे से मूर्ति खरीद सकते है भगवान नहीं ।
9- पैंसे से घर खरीद सकते है परिवार नहीं ।
10- पैंसे से चश्मा खरीद सकते है रोशनी नहीं ।
11- पैंसे से पुत्र खरीद सकते है सन्तान नहीं ।
12- पैंसे से कॉस्मेटिक खरीद सकते है सुन्दरता नहीं ।
13- पैंसे से शानो-शौकत खरीद सकते है इज्जत नहीं ।
14- पैंसे से लेखनी खरीद सकते है विचार नहीं 
15- पैंसे से आभूषण खरीद सकते है रूप नहीं 
16- पैंसे से औरत खरीद सकते है पत्नी नहीं ।
17- पैंसे से मशीन खरीद सकते है कला नहीं ।
18- पैंसे से पति खरीद सकते है सुहाग नहीं ।
19- पैंसे से शस्त्र खरीद सकते है हाॅसला नहीं ।
20- पैंसे से एकांत खरीद सकते है शान्ति नहीं 
21- पैंसे से शरीर खरीद सकते है आत्मा नहीं ।
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

0 comments: