Saturday 21 August 2021

Ladli beti poem in hindi बेटी पर दर्द भरी कविता बेटी ही तो मेरा कल है sad poem on daughter, daughter is my tomorrow

Ladli beti poem in hindi बेटी पर दर्द भरी कविता बेटी ही तो मेरा कल है sad poem on daughter, daughter is my tomorrow

दोस्तों आज के समय में लोग बेटी को बोझ समझते हैं लेकिन बेटी मतलब एक प्यारी सी मुस्कान,जीवन की आश,खुशियों का खजाना,दर्द का एहसास, बेटी मतलब पापा का गुमान,बेटी मतलब खुशियों की चाबी, बेटी मतलब महकता फूल, बेटी मतलग गुलजार बागवानी, बेटी मतलब अपना भविष्य न जाने बेटी क्या-क्या बहुत कुछ दे जाती है। इसीलिए आज हम अपनी देश की सभी बेटियों के लिए बेटी पर सुन्दर कविता,विचार ,अनमोल वचन, शायरी लेकर आए है। Shayri On Daughter, Shayri, Status, Quotes, Poem On Beti, Ladli beti poem,Shayari, Papa Beti poem, shayari, 


जीवन की मुस्कान है बेटी,बस कुछ पल की मेहमान है बेटी !!

बेटी नहीं तो मन बेकल है, बेटी ही तो मेरा कल है !!

बेटी से ही सुधरा जीवन है, बिन बेटी जीवन बंजर है !!

फूलों सी कोमल हृदय वाली, तुम अमृत सुधा बरसाती हो !! 

मन पर कितना भार लिए, तुम मेरे  तन की रखवाली हो !!  

बेटी नयनों की ज्योति है, मेरे सपनों को पंख लगाती हो !!

दिखता अंत इस रिश्ते का है,फिर भी आश लगाये रहता हूं !!

इन्द्र धनुष की उपमा बेटी,परी लोक की रानी बेटी !!

पापा की पहचान है बेटी, हर दिल का फरमान है बेटी !!

घर की लक्ष्मी,घर की दुर्गा,फिर भी सबको क्यूँ अनजानी है !!

जीवन की मुस्कान है बेटी,बस कुछ पल की मेहमान है बेटी !!

Ladli beti poem in hindi
Ladli beti poem in hindi


अन्य सम्बन्धित काव्य साहित्य (कवितायें)-----


0 comments: