Tuesday 24 August 2021

Employment Education in hindi क्यों जरूरी है रोजगार शिक्षा,स्कूलों में रोजगार की शिक्षा कोर्स का महत्व व फायदे

दोस्तों आज हम एक महत्वपूर्ण विषय पर बात कर रहे है रोजगार योजना जिसे पाने के लिए व्यक्ति जीतोड मेहनत करता है। हर इंसान अपने जीवन में कुछ न कुछ बड़ा करना चाहता है, हर समय, हर पल व्यक्ति के मन में सवाल उठता है कि स्वरोजगार कैसें करें?  स्वरोजगार के तरीके क्या है? कैसे अपना कार्य शुरू करें? अच्छा रोजगार कैसे शुरू करें?आदि और कई लोगों का तो सपना ही होता है एक बड़ा बिजनेसमैन बनना, क्योंकि अब लोग स्वरोजगार को जादा पसंद कर रहे है। 

Employment Education in hindi क्यों जरूरी है रोजगार शिक्षा,स्कूलों में रोजगार की शिक्षा कोर्स का महत्व व फायदे

इसीलिए सरकार ने भी अब स्कूलों में रोजगार से संबंधित पढाई कराए जाने के आदेश दिए हैं।अब बच्चों को पहले से ही रोजगार के बारें मे बताया जाएगा। अधिकतर देखा यह गया है कि कई लोगो को जॉब करना पसंद नहीं होता है, और उसे मजबूरी में पढाई करनी पढती। जबकी उसे बाद में स्वरोजगार ही करना है। इसीलिए बच्चे को पहले से उसकी खूबी को बाहर निकाला जाएगा। वह घर पर ही स्वरोज़गार करने का तरीका तलाश पाएगा अगर आप भी उनमे से एक है तो हम आपको स्वरोज़गार करने के तरीकों, फायदों, लाभ के बारे में जानना चाहते है तो पढिए हमारा आर्टिकल  और दूसरों को भी प्रेरित करें। 

Employment Education in hindi

कैसे होगी स्कूलों में रोजगार की पढाई How will employment education in schools

अब आप अपने हिसाब से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि अब दसवीं तथा बारहवीं कक्षा में रोजगार से संबंधित पढाई कराई जाएगी। इसका लक्ष्य यह है कि छात्र चार साल में अपने ऊपर सक्षम हो जाएगा वह अपने अंदर की खूबी को पहचान पाएगा। इस योजना में में स्कूल में ये कोर्स कराए जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर, पलम्बर, ऑटोमोटिव,  एग्रीकल्चर,  ब्यूटी, आईटी, ट्यूरिज्म, हाॅस्पिटेलिटी, मशीन, कृषी सम्बन्धित,  आदी की पढाई कराई जाएगी।

रोजगार शिक्षा से होने वाले फायदे Benefits of job education

👉 छात्रों की पढने में रूची बढेगी,और उन्हें मजबूरी में पढाई नहीं करनी होगी। 

👉 छात्रों में रोगार के प्रति रूची बढेगी और हिंसात्मक कार्य कम होंगे।

👉 छात्रों को अपनी आंतरिक छमता का पता लग पाएगा कि वह भविष्य में क्या कर सकता है।

👉 छात्रों के अंदर से नये नये काॅसल निकल कर बाहर आएंगे। हर कोई सरकारी नौकरी पर निर्भर नहीं रहेगा।

👉 स्वरोजगार शिक्षा नीति को अपनाकर कोई भी युवा बेरोजगार और अनपढ नहीं रहेगा। 

👉 भारत में नये नये औद्योगिक केंद्र खुलेंगे, और छोटे-छोटे उद्यमों को बढावा मिलेगा। 

👉 अपनी रूची के अनुसार किये गए रोजगार में बच्चे पूर्णरूप से एकाग्रचित्त होकर काम करेंगे जिससे उद्योग और देश का विकास होगा।

👉 रोजगार शिक्षा से गरीब परिवार के बच्चे भी अपना छोटा कारोबार भी शुरू कर सकते है।

👉 रोजगार शिक्षा से पलायन और भुखमरी की समस्या भी दूर होगी।

👉 रोजगार शिक्षा से घूस, दलाली, रिश्वतखोर भी पूर्ण रूप से बंद हो जाएगी।

👉 रोजगार शिक्षा से कृषि बागवानी को बढावा मिलेगा। तथा वन्य सम्पदा का विकास होगा।आ है

👉 अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 


0 comments: