Thursday 23 September 2021

Important ways to awaken luck in hindi नहीं दे रहा भाग्य साथ या सोया हुआ भाग्य को मजबूत करने व जगाने के ज्योतिष उपाय होगी भाग्य वृद्धि चमकेगा भाग्य

नमस्कार दोस्तों हर कोई अपने भाग्य के बारे में सोचता है। कि उसका भविष्य सफल हो,उसे तरक्की एवं धन दौलत मिले।ज्योतिष शास्त्र में किसी भी जन्मकुंडली में नवम भाव सबसे महत्वपूर्ण भाव माना जाता है। इसे भाग्येश भी कहते है,नवम भाव में कर्क राशि यानी चार नंबर हो तो उसका स्वामी चंद्रमा होता है। नवम भाव को जहां धर्म भक्ति,विश्वास और आस्था का प्रतिबिम्ब माना जाता है। वहीं व्यक्ति के भाग्य का प्रतिनिधित्व भी नवम भाव ही करता है,कि व्यक्ति को क्या बनना है। यह उस भाव बैठे शुभ ग्रह तय करते है। और यही भाग्य स्थान व भाग्येश की स्थिति जीवन के प्रत्येक कार्य की सफलता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है,हमें क्या बनना है,हम कितना नाम,शौहरत, रूपया पैसे,  चल अचल सम्पत्ति कमाएंगे यही भाग्य स्थान तय करता है। इसीलिए आज हम लेकर आए है ।Strong Luck You Can Make- भाग्य नहीं दे रहा है आपका साथ या भाग्य मे आ रही रुकावटें, या भाग्य सो रखा है Know What To Do तो ये आसान से उपाय कीजिए आपके सोये हुए भाग्य को जगा देंगे और आपको सफल तथा मालामाल बना देंगे।

Important ways to awaken luck in hindi नहीं दे रहा भाग्य साथ तो अपनाएं सोया हुआ भाग्य को मजबूत करने व जगाने के ज्योतिष उपाय होगी भाग्य वृद्धि चमकेगा भाग्य 

लाख मेहनत के बाद भी अगर अच्छे परिणाम नहीं मिल रहे हैं। कड़ी मेहनत और भाग-दौड करने तथा भरसक प्रयास करने पर भी भाग्य साथ नहीं देता है, कठिन परिश्रम करते हैं, लेकिन फिर भी उनके जीवन में तरक्की दूर-दूर तक नहीं दिखाई देती।आखिरी मौके पर बाजी पलट जाती है। व्यक्ति अपने जीवन को पटरी पर लाने का संघर्ष कर रहा हैं।ज्योतिष की दृष्टि में इस स्थिति को भाग्य का कमजोर होना कहा जाता है। इसीलिए हमने शास्त्रों और ग्रंथों से ये भाग्य वृद्धि उपाय लेकर आए है इनमें कुछ उपाय लाल किताब के अनुसार भी है आप इन्हें अपने जीवन में उतारने का प्रयत्न कीजिए।

15-Important ways to awaken luck in hindi

1- प्रत्येक दिन सूर्योदय से पहले गायत्री मंत्र का जाप करें। 

2- भाग्योदय बढाने के लिए तीन लोगों का हर पल सम्मान करें,  माता-पिता और गुरु।

3- लक्ष्मी का प्रतीक श्रीयंत्र घर में स्थापित करे पूजार्चना करे इससे लक्ष्मी माता प्रसन्न होकर वरदान और आशीर्वाद देगी।

4- हमेशा विष्णु जी की भक्ति करें और पीली वस्तुओं का दान करें। 

5- गणेश भगवान जी .को 41 दिन तक हमेशा 

6- लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें। 

7- शुक्रवार के  दिन शंख में जल लेकर बिष्णु जी का अभिषेक करें।  

8- दरवाजे के ऊपर गणेश जी की चित्र और बाएं दाएं स्वास्तिक और शुभ-लाभ का चित्र लगवाएं। 

9- नवम भाव को मजबूत कीजिए और उस भाव में जो भी ग्रह बैठा हुआ है उसके उपाय करने शुरू कीजिए आपका भाग्योदय अवश्य होगा ।

10- हमेशा सूर्यास्त के बाद दिया हुआ पैंसा ढूब जाता है इसीलिए कभी भी इस समय न पैसा लें और न दें। 

11- ईशान कोण बहुत पवित्र व शुभ माना जाता है इस स्थान को हमेंसा साफ-सुथरे के साथ खाली रखें इससे भी भाग्य में वृद्धि होती है। 

12- हमेशा प्रयत्न करें कि ब्रह्म मुहूर्त में ही उठने का प्रयास कीजिए क्योंकि यह समय देवताओं का जागने का होता है इस समय धरती पर अनन्य शक्तियों का वास होता है।

13- प्रातः काल उठकरके हमेशा घर के सभी बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद लेने से भी भाग्य में वृद्धि होती है। 

14- कभी भी घर में बहुत सारे चित्र, फोटो या मूर्ति न रखें। 

15- नित्य भगवान की पूजा गुणगान तथा धन्यवाद अवश्य करें कि आपने यह अनमोल जीवन हमें सौपा है।

अन्य सम्बन्धित बेबदुनियां

👉 माणिक्य रत्न जो खोल दे भाग्य के द्वार 
👉 सफलता पाने का मूल मंत्र 
👉 खूब सार पैंसे कमाने की ट्रिक व मंत्र 
👉 सुलेमानी हकीक स्टोन जो बना दें पल में मालामाल
👉 सर्वार्थ सिद्धी के लिए धारण करें हनुमान चालीसा यंत्र लाॅकेट 
👉 स्वास्थ्य की चाबी है मोती रत्न के पास मोती रत्न के लाभ
👉 मंगल ग्रह का मूंगा रत्न लाभ हानि और विधि से प्राप्त करें सुख समृद्धि 
👉 बुद्ध ग्रह के पन्ना रत्न के ढेरों लाभ
👉 सफलता की चाबी है गुरु रत्न पुखराज के पास 
👉 जानिए हीरा रत्न के गुण-दोष और लाभ हानि के बारे किसे मिलेगा फायदा
👉 सर्व शक्तिशाली और किस्मत चमकाने वाला भाग्य रत्न नीलम के फायदे 


0 comments: