Saturday 30 October 2021

Benifit of self-Confidence in hindi आत्मविश्वास बढाने के 7उपाय एवं फायदे जिससे मिलती है जीवन में कामयाबी, सफलता व खुशियाँ

दोस्तों आत्मविश्वास एक ऐसी शक्ति है जो हर कार्य को सम्भव कर देती है,और सीखने तथा आगे बढने के नये नये रास्ते खोजता है। self-confidence in hindi देखा जाय तो हमारे अन्दर एक मानसिक एवं आध्यात्मिक शक्ति है। आत्मविश्वास से ही विचारों की स्वाधीनता प्राप्त होती है, जैसा हमारा आत्मविश्वास Benifit of self-confidence होगा उसी तरीके से हमारा मानसिक स्तर भी होगा,वैसे ही विचारों की उत्पत्ति होती है और इसके कारण ही महान कार्यों के सम्पादन में सरलता और सफलता मिलती है।व्यक्तिऊंची सफलतातरक्की हासिल कर सकता है, इसी के बल पर व्यक्ति खुद की आत्मरक्षा भी कर सकता है। Benifit of self-confidence जिस व्यक्ति का आत्मविश्वास दृढ व मजबूत होता है, उसे अपने भविष्य के प्रति किसी प्रकार की चिन्ता नहीं रहती। वह हर मुकाम हर कामयाबी हासिल कर सकता है। उसे अपने भविष्य की कोई चिन्ता नहीं सताती।लेकिन जिनका आत्मविश्वास आत्मबल कमजोर होता है वे जीवन में अनेकों परेशानियों का सामना करते है।आत्मविश्वास के बिना व्यक्ति जीवन में न सफल हो सकता है और ना ही कुछ हासिल कर सकता है।

Benifit of self-Confidence in hindi आत्मविश्वास बढाने के 7उपाय एवं फायदे जिससे मिलती है जीवन में कामयाबी, सफलता व खुशियाँ  

दोस्तों इन्सान को किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने तथा अपनी बात को दूसरों के समक्ष रखने के लिए भरपूर आत्म विश्वास की आवश्यकता होती है।Benifit of self-confidence और आत्मविश्वास बढने के कयी सारे फायदे व लाभ भी है जो हमें आगे बढने के लिए प्रेरित करते है। यदि सीधे शब्दों में कहा जाए तो व्यक्ति की सफलता बहुत हद तक उसके आत्मविश्वास पर निर्भर करती है। 

Confidence motivates us to move forward.  

Confidence takes us to the heights.  

Confidence increases thoughts in a person. 

Confidence leads a person to success.  

Confidence instills hope in a person.  

Confidence keeps a person's attention focused.  

Confidence develops a person's personality

आत्मविश्वास बढाने के 7 उपाय एवं फायदे / 7 ways and benefits to increase confidenc

1- आत्मविश्वास की शक्ति अजेय होती है जिसके द्वारा हम अकल्पनीय कार्य भी कर सकते है।

( The power of self-confidence is invincible, through which we can do unimaginable things )


2- सफलता व कामयाबी की नींव ही आत्मविश्वास पर टिकी है,जिससे हमें शक्ति मिलती है। 

( The foundation of success and success rests on self-confidence, which gives us strength.)


3- आत्मविश्वास अडिग व मजबूत रहने से व्यक्ति किसी भी बाधा व संकटों को झेल सकता है।

( By being firm and strong in self-confidence, a person can face any obstacle and crisis.)


4- हमारे आत्मविश्वास की शक्ति हमें निर्भय बनाती है और निर्भयता से ही कार्य सिद्ध होते है।

( The power of our self-confidence makes us fearless and with fearlessness only works are accomplished.)


5- जब व्यक्ति खुदपर विश्वास करता है तो उसका आत्मविश्वास बढता है और वह नए काम की कोशिश करता है। 

( When a person believes in himself, his confidence increases and he tries new things.)


6- आत्मविश्वास बढने से व्यक्ति के अन्दर नए-नए चमत्कार व परिवर्तन होने लगते है।

( With the increase in self-confidence, new miracles and changes start happening in the person.)


7- व्यक्ति को जीवन में आम करना हो या सफलता हासिल करनी हो या अन्य कुछ भी उपलब्धी हासिल करनी हो यह सब आत्मविश्वास से ही सम्भव है।

( Whether a person has to do common in life or to achieve success or to achieve anything else, all this is possible only wit confidence.)

अन्य सम्बन्धित बेबदुनियां

👉जानिए किस दिशा में कौन से सामान रखने से होगी तरक्की 
👉 सफलता पाने का मूल मंत्र 
👉 खूब सार पैंसे कमाने की ट्रिक व मंत्र 
👉 वास्तुशास्त्र के अनुसार करे घर में मंदिर स्थापना बरसेगी खुशियाँ 
👉 सर्वार्थ सिद्धी के लिए धारण करें हनुमान चालीसा यंत्र लाॅकेट 
👉 जानिए राशी के भवन निर्माण का सहि मुहूर्त कब है
👉 मंगल ग्रह का मूंगा रत्न लाभ हानि और विधि से प्राप्त करें सुख समृद्धि 
👉 घर के मुख्य द्वार पर जरूर करें ये काम खुशियाँ दस्तख देगी खुद घर में 
👉 सफलता की चाबी है गुरु रत्न पुखराज के पास 
👉 जानिए हीरा रत्न के गुण-दोष और लाभ हानि के बारे किसे मिलेगा फायदा

0 comments: