Wednesday, 13 October 2021

Diwali Parv Upay in hindi इस दीपावली में करें ये उपाय नहीं होगी कभी पैसों की कमीं मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न देगी वरदान

नमस्कार दोस्तों भारत में त्यौहारों का  बढा महत्व है और खासकर दिवाली इस दिन के लिए लोग कयी दिन पहले से तैयारी करते हैं, घर की सफाई करते है,यानी नकारात्मक ऊर्जा को बाहर फेंकते है।और दीवाली के दिन विधि-विधान से लक्ष्मी पूजन करते है। क्योंकि जीवन में धन पैंसा सभी कमाना चाहते है। और पैंसा सभी के भाग्य में होता है लेकिन हमें उसे अर्जित करना नहीं आता,हमारे शास्त्रों में मान्यता है कि दीपावली के लिए लक्ष्मी पूजन से घर में धन और धान्य की कमी नहीं आती है। माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है।लेकिन अगर आप दीपावली के दिन विधि विधान व कुछ उपायों को अपनाते है तो आपके यहाँ भी धन वर्षा हो सकती है। इन उपायों में से एक या ज्यादा उपाय करने से दरिद्रता दूर होती है और घर मां लक्ष्मी का आगमन होता है। क्योंकि बिना परीश्रम करे हमें कुछ प्राप्त नहीं होता है। परीश्रम शारीरिक रूप से हो या फिर मानसिक रूप से तभी धन आगमन होगा और आपकः परिवार पर लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

Diwali Parv Upay in hindi इस दीपावली में करें ये उपाय नहीं होगी कभी पैसों की कमीं मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न देगी वरदान

जीवन में खुशियाँ तभी आती है जब लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आपके ऊपर हो। मां लक्ष्मी की पूजा से आपको लाभ मिलता है अगर आप पैसों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो इन उपाय को आपको दीवाली के दिन करने से अच्छा लाभ पा सकते हैं धन से जुड़ी तमाम समस्याओं से मुक्ति, कर्जा से छुटकारा मिलेगा, घर में सुख समृद्धि आएगी। आदि कयी समस्याएं दूर होगी।

दीपावली में धन प्राप्ति के 8 महा उपाय

1- दीपावली के दिन हनुमान मन्दिर जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं तथा उसमें एक साबुत लांग रख दे। इससे रूके हुए कार्य सफल होते है।

2- दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन में कौडी और गोमती भी रखें बाद में उसे तिजोरी में रखें।  इससे धन में वृद्धि होगी और यह तंत्र शक्ति का भी काम करता है।

3- दीपावली की रात को लक्ष्मीसूक्त या श्रीसूक्त का पाठ विधि विधान से करें ऐसा करने से आमदनी में वृद्धि होती है ।

4- कमल के पुष्प की माला बना करके उसे लक्ष्मी जी और बिष्णु को अर्पित करके अच्छा धन लाभ प्राप्त कर सकते है।

5- दीपावली के दिन जटा वाला नारिल लेकर उसे मौली से बां ले और लाल सिंदूर का टीका लगाकर रात को ठीक 12 बजे अपने सर पर 3 या 7 बार घुमाकर चौराहे पर फेंक दें लेकिन ध्यान रहे घर आते समय पीछा न देखें। 

6- दीपावली के दिन शाम के समय सूर्यास्त के बाद पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाए।फिर पीछे मुड़कर न देखें। 

7- दीपावली के दिन किसी शिव मन्दिर जाकर जल में थोड़ा साबुत चावल मिलाकर उससे अभिशेक करें भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते है।

8- दीपावली के दिन रात को तिजोरी में लाल कपडा बिछाकर । उसके ऊपर बैठी हुई लक्ष्मी की फोटो रखें।  ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्राप्त करती है।

अन्य सम्बन्धित बेबदुनियां

👉 माणिक्य रत्न जो खोल दे भाग्य के द्वार 
👉 सफलता पाने का मूल मंत्र 
👉 खूब सार पैंसे कमाने की ट्रिक व मंत्र 
👉 सुलेमानी हकीक स्टोन जो बना दें पल में मालामाल
👉 सर्वार्थ सिद्धी के लिए धारण करें हनुमान चालीसा यंत्र लाॅकेट 
👉 स्वास्थ्य की चाबी है मोती रत्न के पास मोती रत्न के लाभ
👉 मंगल ग्रह का मूंगा रत्न लाभ हानि और विधि से प्राप्त करें सुख समृद्धि 
👉 बुद्ध ग्रह के पन्ना रत्न के ढेरों लाभ
👉 सफलता की चाबी है गुरु रत्न पुखराज के पास 
👉 जानिए हीरा रत्न के गुण-दोष और लाभ हानि के बारे किसे मिलेगा फायदा
👉 सर्व शक्तिशाली और किस्मत चमकाने वाला भाग्य रत्न नीलम के फायदे 

0 comments: