Thursday 14 October 2021

Kala dhaga bandne ke fayde काला धागा पहनने से दूर होगा शनि दोष और बुरी नजर तथा हर संकट से बचाता है ये जानिए इसके 10 अचूक उपाय

नमस्कार दोस्तों हमारे जोतिषशास्त्र में हर प्रकार का समाधान है,क्योंकि हमारे बाहरी पर्यावरण में अनगिनत शक्तियां घूमती है,जिसके बचाव के सभी समाधान बताए गये है उनमें से एक है काला धागा बांधने के उपाय, अक्सर आपने कयी बार अपने बडों से ये बात सुनी होगी की काला धागा पहनने से नजर नहीं लगती है। काला धागा पहनने से बाहरी शक्तियां छूती नहीं है। काला धागा पहनने से शनि,राहु और केतु के कुप्रभाओं से बचा जाता है, ज्योतिष शास्‍त्र में बताया गया है कि काला धागा बांधने से जीवन में कई सारे चमत्कारी फायदे होते हैं। समस्त नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। चाहे घर की हो या व्यक्ति बुरी नजर को दूर करने की शक्ति काले धागे में है। 

Kala dhaga bandne ke fayde काला धागा पहनने से दूर होगा शनि दोष और बुरी नजर तथा हर संकट से बचाता है ये जानिए इसके 10 अचूक उपाय 

काले धागे को अक्सर लोग गले, कमर,कलाई, कोहनी आदि अंगों पर बांधते है। तंत्र शास्त्र की माने तो यह धागा नकारात्मक ऊर्जा को सोखकर अपने भीतर समा लेता है और पहनने वाले की इनसे रक्षा करता है। उसे संकटों तथा बुरी नजर से दूर रखता है।काला धागा पहनते समय सावधानियाँ भी बरतनी चाहिए और यह धागा केवल शनिवार को शुद्ध होकर ही पहनना चाहिए तभी अधिक प्रभावशाली होता है। चलो जानते है काला धागा पहनने के फायदे व लाभ --

Kala dhaga bandne ke fayde

कला धागा बांधने के 10 अचूक उपाय 

1- हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंगलवार के दिन 11बार हनुमान चालिसा का पाठ करके काले धागे में 11 गांठें बांधनी चाहिए

2- काले धागे में हमेशा 9 गांठें मारकर ही पहनना चाहिए क्योंकि इससे 9 ग्रहों के प्रभाव को मजबूत करने की शक्ति मिलती है। 

3- काला धागा पैर पर बांधने से जीवन में खुशियाँ आती है और कयी सारे बदलाव आने लगते है,उसके कारोबार में वृद्धि होती है। 

4- काला धागा दोनों पैरों के अंगूठे मे पहनने से सभी पेट दर्द सम्बन्धित समस्याओं का रामबाण उपाय है।

5- काला धागा दोनों षैर में बांधने से गठिया, छोडो का दर्द, पैरालाईसिस और सभी पैर सम्बन्धित दर्द तुरन्त दूर होता है।

6- काला धागा कुण्डली में शनि दोष से मुक्ति दिलाने में बहुत लाभदायक होता है,इसे केवल शनिवार को ही धारण करना चाहिए। 

7- काला धागा में सेहत का राज भी छिपा होता है।क्योंकि यह धागा हमारी जठराग्नी शक्ति को बढाने में मदद करता है।

8- काला धागा खासकर बुरी नजर को दूर करने के लिअए बांधा जाता है। इसीलिए लोग अपने व्यवसाय क्षेत्र में काला धागा नींबू और मिर्च को एकसाथ बांधते है ताकी किसी की बुरी नजर न लगे।

9- काला धागा आर्थिक लाभ भी दिलाता है,शास्त्रों की मानें तो मंगलवार के दिन पैर में काला धागा बांधने से सुख समृद्धि व धन लाभ प्राप्त होता है। 

10- काला धागा जादू टोना आदी के प्रभाव को भी दूर करता है। मान्यता है कि जिसके शरीर पर काला धागा बंधा होता है, उस पर जादू टोना असर नहीं करता है।

अन्य सम्बन्धित बेबदुनियां

👉 माणिक्य रत्न जो खोल दे भाग्य के द्वार 
👉 सफलता पाने का मूल मंत्र 
👉 खूब सार पैंसे कमाने की ट्रिक व मंत्र 
👉 सुलेमानी हकीक स्टोन जो बना दें पल में मालामाल
👉 सर्वार्थ सिद्धी के लिए धारण करें हनुमान चालीसा यंत्र लाॅकेट 
👉 स्वास्थ्य की चाबी है मोती रत्न के पास मोती रत्न के लाभ
👉 मंगल ग्रह का मूंगा रत्न लाभ हानि और विधि से प्राप्त करें सुख समृद्धि 
👉 बुद्ध ग्रह के पन्ना रत्न के ढेरों लाभ
👉 सफलता की चाबी है गुरु रत्न पुखराज के पास 
👉 जानिए हीरा रत्न के गुण-दोष और लाभ हानि के बारे किसे मिलेगा फायदा
👉 सर्व शक्तिशाली और किस्मत चमकाने वाला भाग्य रत्न नीलम के फायदे 

0 comments: