Thursday 4 November 2021

major causes of poverty दरिद्रता आने के 10 प्रमुख कारण, जानिए किन कारणों से रूठ जाता है व्यक्ति का भाग्य

दोस्तों इस दुनियां में हर मनुष्य अपने जीवन को आगे बढऩे के प्रयास करता है, इसके लिए वह पूरी मेहनत और लग्न के साथ अपना कार्य को गति देता है।अत्यधिक मेहनत व लगन से वह दिन भर कार्य करता है इसके बावजूद कुछ लोग जीवनभर दरिद्रता (गरीबी) के शिकार बने रहते हैं। लाख कोशिशों के बाद भी अमीर बनने का उनका स्वप्न केवल श्वप्न ही रह जाता है। फिर हम अपने भाग्य को कोसने लगते है,जबकि इसके पीछे एक ही कारण है हमारे नित्य कर्म मे अवगुण उतपन्न होना जो मनुष्य को अज्ञानता के कारण समझ नहीं आता है।आइए आज हम आपको 10 ऐसे कारण बताएंगे जो दरिद्रता को न्यौता देता है।

major causes of poverty in hindi english दरिद्रता आने के 10 प्रमुख कारण, जानिए किन कारणों से रूठ जाता है व्यक्ति का भाग्य 

जानें क्यों आती है गरीबी Know why poverty comes घर में गंदगी, बदबू और सीलन,नित्यक्रम सही न होना, तथा वास्तुशास्त्र के अनुसार बहुत से ऐसे कार्य हैं, जिनके करने से घर में हमेशा दरिद्रता का वास रहता है। Other major causes of poverty in the house are using broken items, keeping hair for more than forty days, grooming hair with a broken comb, laughing in the cremation ground.  A house where a woman is always angry and never happy, and getting up after sunrise invites all these poverty

major causes of poverty

दरिद्रता आने के 10 महत्वपूर्ण कारण 10 important causes of poverty in hindi english 

1- सुबह देरी से उठना (wake up late)

सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठने से भाग्य जाग जाता है,और सूर्योदय के बाद उठने से भाग्य सो जाता है। क्योंकि सुबह ब्रह्माण्ड में अनगिनत शक्तियां विचरण करती है। (By getting up in the morning at Brahma Muhurta, luck wakes up, and by getting up after sunrise, luck goes to sleep.  Because in the morning innumerable powers roam in the universe)

major causes of poverty

2- बिना नहाए-धोए खाना-पीना(eating and drinking without bathing)

रात्री में सोने के बाद व्यक्ति मृत्यु अवस्था में चला जाता है,वह अशुद्ध हो जाता है और अशुद्धी में किया गया भोजन हमारे विचारों तथा ज्ञान को अशुद्ध कर देता है। (After sleeping in the night, a person goes into the state of death, he becomes impure and the food eaten in impurity makes our thoughts and knowledge impure)

major causes of poverty

3- मैले कपडे पहनना (wear dirty clothes)

मैले कपडे पहनने से हमारा शरीर अपवित्र हो जाता है जिस कारण वहाँ ज्ञान नहीं अज्ञानता का वास हो जाता है और वही गरीबी का कारण है। (By wearing dirty clothes our body becomes impure, due to which ignorance resides there and that is the reason of poverty)

major causes of poverty

4- घर में मकडी के जाले लगना(spider webs in the house)

घर मंदिर माना जाता है और मंदिर में देवता निवास करते हैऔर देवता वहीं रहते है जहाँ सफाई होती है,मकडी की जालें लगना अशुभ संकेत भी माने जाते है वहाँ दानव शक्ति निवास करती है। (The house is considered to be a temple and the deity resides in the temple and the deity resides where there is cleanliness, spider webs are also considered as an inauspicious sign, the demon power resides there)

major causes of poverty

5- आमदनी से ज्यादा खर्च करना(spend more than income)

गरीब होने का मुख्य कारण है कि हम खर्चे को मैनेज नहीं कर पाते,आमदनी का केवल 70% ही खर्च करना चाहिए 30% भविष्य के लिए एकत्रित करनि चाहिए। (The main reason for being poor is that we are not able to manage the expenses, only 70% of the income should be spent, 30% should be collected for the future)

6- 40 दिन से ज्यादा बाल रखना(having hair for more than 40 days)

बालों में शैतानी शक्ति निवास करती हैऔर 40 दिन के बाद वह बालों में पूर्ण घर कर जाती है जिस कारण व्यक्ति आर्थिक संकट व भौतिक दुखों से घिर जाता है। (The demonic power resides in the hair and after 40 days it becomes full house in the hair, due to which the person is surrounded by financial crisis and material miseries)

7- घर में बार-बार झगडा करना(frequent quarrels in the house)

बार-बार अपने परिवार के सदस्यों के साथ झगडना भी दरिद्रता का प्रमुख कारण है खासकर घर की स्त्रियो से झगडना अशुभ संकेत देता है,वहाँ से लक्ष्मी रूठ जाती है।(Frequent quarreling with your family members is also the main reason for poverty, especially quarreling with the women of the house gives inauspicious signs, from there Lakshmi gets angry)

8- मेहमान के आने पर दुखी होना(besad at the arrival of a guest)

अतिथि भगवान का रूप होते है उनका अतिथि सत्कार न करना, अपमान करना या उनके आने पर दुखी होना गरीबी का मुख्य कारण बनता है। (Guest is the form of God, not being hospitalized, insulting or being sad on his arrival becomes the main cause of poverty)

9- अपने बच्चों को कोसना (curse your kids)

बच्चे भगवान का रूप होते है,बार-बार अपनी गलती का गुस्सा बच्चों पर निकालना या बच्चों को कोसना दरिद्रता का प्रमुख कारण है घर में बच्चे जितनी खुश रहेंगे उतना ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।  (Children are the form of God, repeatedly taking out the anger of their mistake on the children or cursing the children is the main reason for poverty, the more happy the children in the house, the more they get the blessings of Mother Lakshmi)

10- ईश्वर का धन्यवाद किए बगैरभोजन करना (eating without thanking god)

सबकुछ ईश्वर ने ही हमको दिया है फिर भी हम कभी उनका धन्यवाद नहीं करते बल्कि उनके द्वारा दी हुयी वस्तुओं का अपमान करते है बरबाद करते है यही दरिद्रता का प्रमुख कारण है। (God has given us everything, yet we never thank him, but insult the things given by him and waste it, this is the main reason for poverty)

अन्य सम्बन्धित बेबदुनियां

👉जानिए किस दिशा में कौन से सामान रखने से होगी तरक्की 
👉 सफलता पाने का मूल मंत्र 
👉 खूब सार पैंसे कमाने की ट्रिक व मंत्र 
👉 वास्तुशास्त्र के अनुसार करे घर में मंदिर स्थापना बरसेगी खुशियाँ 
👉 सर्वार्थ सिद्धी के लिए धारण करें हनुमान चालीसा यंत्र लाॅकेट 
👉 जानिए राशी के भवन निर्माण का सहि मुहूर्त कब है
👉 मंगल ग्रह का मूंगा रत्न लाभ हानि और विधि से प्राप्त करें सुख समृद्धि 
👉 घर के मुख्य द्वार पर जरूर करें ये काम खुशियाँ दस्तख देगी खुद घर में 
👉 सफलता की चाबी है गुरु रत्न पुखराज के पास 
👉 जानिए हीरा रत्न के गुण-दोष और लाभ हानि के बारे किसे मिलेगा फायदा

0 comments: