Sunday 7 November 2021

Vastu tips for bedroom शयनकक्ष का वास्तुशास्त्र नियम एवं दोष निवारण से होगा जीवन सफल

दोस्तों नमस्कार आज शयनकक्ष यानी Bedroom के वास्तुशास्त्र के अनुसार 11 महत्वपूर्ण नियम लेकर आए है जिन्हें न अपनाकर कर आप अपने वैवाहिक जीवन की खुशियों से हाथ धो सकते हो। क्योंकि बेडरूम घर का वो हिस्सा होता है जहां दिन भर की थकान के बाद व्यक्ति आराम महसूस करता है और नींद पूरी करता है।नये नये सपनों को बुनता है,भविष्य की प्लानिंग करता है।लेकिन क्या आप जानते है,कि अगर बेडरूम की दिशा, बेडरूम में रखा सामान और सोने की दिशा वास्तु के अनुरूप नहीं है, तो आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है,आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

Vastu tips for bedroom

दाम्पत्य जीवन में कलह-क्लेश,बच्चों की परवरिश में कमीं, आर्थिक संकट और खासकर सेहत संबंधी परेशानियों आ सकती हैं। इसीलिए Sleeping is very important for everyone and it is its necessary and natural action, but if the Vastu Shastra of the bedroom is not correct then complete sleep and life can be ruined

Vastu tips for bedroom शयनकक्ष का वास्तुशास्त्र नियम एवं दोष निवारण से होगा जीवन सफल

1- शयनकक्ष का आकार चौकोर यानी आयाताकार होना चाहिए। 

2- शयनकक्ष में सोते समय पैर मुख्य द्वार की ओर नहीँ होना चाहिए। 

3- शयनकक्ष को हमेंशा वायव्य कोण में बनाना चाहिए।

4- शयनकक्ष में पलंग द्वार के पास नहीं होना चाहिए, घर में अशांति आती है।

5- विद्यार्थियों का सिरहाना हमेशा पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। 

6- पलंग को शयनकक्ष की दीवारों से हमेशा हटाकर रखना चाहिए। 

7- शयनकक्ष में कभी भी लाॅकर या तिजोरी नहीं होनी चाहिए। 

8- शयनकक्ष में कपडों की अलमारी दक्षिण, वायव्य या नैर्ऋत्य कोण में होनी चाहिए। 

9- शयनकक्ष में रखी मेज,कुर्सी आदि सामान पूर्व या उत्तर की ओर होना चाहिए। 

10- शयनकक्ष में ड्रेसिंग टेबल उत्तर दिशा की ओर होनी चाहिए।

11- शयनकक्ष में टीवी,हीटर आदि विद्युत उपकरण आग्नेय कोण में होने चाहिए ।

अन्य सम्बन्धित बेबदुनियां

👉जानिए किस दिशा में कौन से सामान रखने से होगी तरक्की 
👉 सफलता पाने का मूल मंत्र 
👉 खूब सार पैंसे कमाने की ट्रिक व मंत्र 
👉 वास्तुशास्त्र के अनुसार करे घर में मंदिर स्थापना बरसेगी खुशियाँ 
👉 सर्वार्थ सिद्धी के लिए धारण करें हनुमान चालीसा यंत्र लाॅकेट 
👉 जानिए राशी के भवन निर्माण का सहि मुहूर्त कब है
👉 मंगल ग्रह का मूंगा रत्न लाभ हानि और विधि से प्राप्त करें सुख समृद्धि 
👉 घर के मुख्य द्वार पर जरूर करें ये काम खुशियाँ दस्तख देगी खुद घर में 

0 comments: