Tuesday 23 November 2021

Vastu tips for Home /वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में करें इन नियमों का पालन वरतें ये सावधानियाँ

दोस्तों नमस्कार वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कुछ सावधानियाँ हमें बरतनी चाहिए जो बडे संकट को टाल सकती है। क्योंकि व्यक्ति के जीवन में वास्तुशास्त्र का बहुत महत्व है।वास्तु मकान की आत्मा मानी जाती है और व्यक्ति की हर मुश्किल का हल वास्तु शास्त्र में बताया गया है।इसमें हमें कुछ बातों का बहुत ध्यान रखना होता है,क्योंकि वास्तु शास्त्र इंसान को हर तरह की समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करता है।हर बीमारी,हर दुख और समस्या का समाधान ही वास्तुशास्त्र में है। यह शास्त्र बताता है कि आपको घर में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं,कान बातों का आपने विशेष ध्यान रखना है। अगर आप इन वास्तु नियमों का पालन करते है तो आपके घर मे ईश्वर का वास होगा आय श्रोत बढेंगे और इसका सीधा प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पढेगा। आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनका आपको पालन करना ही है।

Vastu tips for Home

Vastu tips for Home /वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में करें इन नियमों का पालन वरतें ये सावधानियाँ 

1- घर में अगर कोई व्यक्ति बहुत दिनों से बीमार है तो उसे नैर्ऋत्यकोण में सुलाएं, बहुत लाभ प्राप्त होगा।

2- घर में आइना उत्तर और पूर्व की दीवार पर लगाएं शुभ माना जाता है।

3- घडी को पूर्व, उत्तर और पश्चिम दिशा की दीवार पर लगाने से उत्तम फल प्राप्त होता है ।

4- घर पर किसी भी धार्मिक इमारत अर्थात मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या चर्च की छाया नहीं पडनी चाहिए। 

5- टी वी किसी भी दिशा में रख सकते है। परन्तु इसके लिए पूर्व ईशान और उत्तर ईशान ही उत्तम होता है।

6- दवाइयों की शीशियाँ हमेशा ईशान कोण में रखें। दवाई लेते समय पानी पीते समय भी अपना मुंह ईशान कोण की ओर ही रखें तो शुभ परिणाम निकलेगा। 

7- गृहस्थी के घर पर किसी भी तरह के पीपल, या बड वृक्ष की छाया नहीं पडनी चाहिए। इससे अर्थ हानि, रोग, कलह के उत्पन्न होने का भय लगा रहता है।

8- घर से कुछ दूर पर पूर्व में वटवृक्ष, दक्षिण में गूलर, पश्चिम में पीपल तथा उत्तर में पाकड का वृक्ष लगाना शुभ होता है।

अन्य सम्बन्धित बेबदुनियां

👉जानिए किस दिशा में कौन से सामान रखने से होगी तरक्की 
👉 सफलता पाने का मूल मंत्र 
👉 खूब सार पैंसे कमाने की ट्रिक व मंत्र 
👉 वास्तुशास्त्र के अनुसार करे घर में मंदिर स्थापना बरसेगी खुशियाँ 
👉 सर्वार्थ सिद्धी के लिए धारण करें हनुमान चालीसा यंत्र लाॅकेट 
👉 जानिए राशी के भवन निर्माण का सहि मुहूर्त कब है
👉 मंगल ग्रह का मूंगा रत्न लाभ हानि और विधि से प्राप्त करें सुख समृद्धि 
👉 घर के मुख्य द्वार पर जरूर करें ये काम खुशियाँ दस्तख देगी खुद घर में 

0 comments: