Monday 22 November 2021

Vastu tips for Home घर में कौन सी तस्वीरें रखनी चाहिये कौन सी नहीं/घर में तस्वीरों का महत्व,उपाय एवं सावधानियाँ

दोस्तों वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कौन सी तस्वीरों का महत्व है किसे कहाँ पर रखना चाहिए आज हम इस पर बात करेंगे। अक्सर घरों में तस्वीरों का बहुत महत्व होता है क्योंकि हम अपने घर की दीवार पर जो भी तस्वीर लगाते हैं हमारी नजर उन तस्वीरों पर जरूर पड़ जाती है।काफी कुछ सीखने को भी मिल जाता है हम जब उन तस्वीरों को देखते हैं तो उनका असर हमारे दिमाग पर भी पड़ता है।इसीलिए हमें यह विचार करना चाहिए कि हम कैसी तस्वीरों का उपयोग करें जो हमारे अंदर तथा हमारे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश करे। वास्तु शास्त्र में कई ऐसी तस्वीरें बताई गई हैं जिन्हें बहुत शुभ तथा लाभदायक मानी जाती है।वे तस्वीरें घर को शक्ति प्रदान करने मे सहायक होते है।

Vastu tips for Home

Vastu tips for Home घर में कौन सी तस्वीरें रखनी चाहिये कौन सी नहीं/घर में तस्वीरों का महत्व,उपाय एवं सावधानियाँ 

घर में तस्वीरों का महत्व/importance of photos in home

आजकल फैशन का युग है। व्यक्ति अपने घर में कयी तरह के जानवरों की तस्वीरें। रामायण महाभारत युद्ध की तस्वीरें। या हीरो -हीरोईन की अभद्र तस्वीरें लगा देते है। और वो भी बिना किसी समाधान या विचार के जबकि यह नुकसान दायक भी हो सकता है। शास्त्रों में कहा गया है आप अपने घर का जैसा वातावरण बनाते है उसका वैसा ही प्रभाव घर पर पढता है। इसीलिए हिंसक वाली तस्वीरों का प्रयोग न करें। 

इन तस्वीरों को लगाएं घर में देती है शुभ संकेत/Put these pictures in the house gives good signs

यदि आपको तस्वीरें लगाने का शौक है तो इन तस्वीरों को घर में लगाएं। जैसे - फूल-पत्ति वाले पौधे| मनमोहक प्राकृतिक सौन्दर्य दृश्यों वाली तस्वीरें | उगता हुआ सूरज | दौडते हुए सात घोड़े | घर के सभी सदस्यों की फोटो | अहिंसक जानवरों की तस्वीरें | ईश्वर के सौम्य, मधुर स्वरूप की तस्वीरें | हंस की तस्वीर | काली माता की तस्वीर | राम दरवार की तस्वीर | गौतम बुद्ध की तस्वीर | सुगंधित फूलों की तस्वीर | हनुमान जी की तस्वीर | आदि तस्वीरें घर मे लगाने से शुभ संकेत देती है।

अन्य सम्बन्धित बेबदुनियां

👉जानिए किस दिशा में कौन से सामान रखने से होगी तरक्की 
👉 सफलता पाने का मूल मंत्र 
👉 खूब सार पैंसे कमाने की ट्रिक व मंत्र 
👉 वास्तुशास्त्र के अनुसार करे घर में मंदिर स्थापना बरसेगी खुशियाँ 
👉 सर्वार्थ सिद्धी के लिए धारण करें हनुमान चालीसा यंत्र लाॅकेट 
👉 जानिए राशी के भवन निर्माण का सहि मुहूर्त कब है
👉 मंगल ग्रह का मूंगा रत्न लाभ हानि और विधि से प्राप्त करें सुख समृद्धि 
👉 घर के मुख्य द्वार पर जरूर करें ये काम खुशियाँ दस्तख देगी खुद घर में 

0 comments: