Monday 1 November 2021

most important things in life जीवन के कडवे वचन,सच्चे वचन,अनमोल वचन जो सबको स्वीर करना चाहिए, कडवे वचन जो हमें सफलता तक पहुंचाते है

व्यक्ति सफल वही होता है जो हर समय कुछ न कुछ सीखता है,जीवन में सीखने के लिए बहुत कुछ है।यह सत्य है कि व्यक्ति जीवन भर कुछ न कुछ सीखता रहता है।जिसने सीखना बंद कर दिया ओ हार गया। सीखने के लिए उसकी उम्र भी छोटी पड़ जाती है। आस-पास का वातावरण महापुरुषों का सानिध्य हमारी प्रेरणा के स्रोत हैं।महान लोगों का व्यक्तित्व हमें आगे बडने के लिए प्रेरित करते है। सत्य सदैव इस बात का समर्थन करता है कि आप अपनी इच्छानुसार कुछ भी कर सकते हैं। हमेशा अच्छे विचारों को पढें, अच्छे विचारों का प्रयोग करे, यह सत्य है कि हमारे पास जो कुछ है वह ईश्वर प्रदत्ता है।इसीलिए उस ईश्वर का आशीर्वाद समझकर ज्ञान प्राप्ति को ही अपना अन्तिम लक्ष्य समझिए जिसे ईश्वर ने हमें सत्कर्म करते हुए साधन के रूप में दिया है। तभी आपका जीवन सफल होगा और आप कामयाब हो जाओगे।

most important things

most important things in life जीवन के कडवे वचन,सच्चे वचन,अनमोल वचन जो सबको स्वीर करना चाहिए, कडवे वचन जो हमें सफलता तक पहुंचाते है

Human life is made up of many struggles, some things have to be taken care of which takes life forward but we all are afraid of reality.  Nothing hurts us more than the truth.  And with evolution, man has learned to ignore the realities of life.  This is not a healthy way to live.  The worst part is that we don't even learn from our mistakes. Today we have brought you the bitter reality of life that we have to accept.

most important things

1- जीवन में हमेशा पीजिए - दूध खडे होकर और दवा पानी बैठकर (Always drink in life - milk while standing and medicine while sitting)

जीवन को बेहतरीन और स्वस्थ जीना है तो कुछ सामान्य उपाय को जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए जैसे दूध हमेशा खडे होकर पिएं जिससे दूध सभी इन्द्रियों तक पहुंच जाए और दवा तथा पानी को बैठकर ही पीना चाहिए जिससे वह सही स्थान पर पहुंच सके। क्योंकि पानी खडे होकर पीने से घुटने बहुत जल्दी खराब हो जाते है,और वह रोगों का घर बन जाता है।

most important things

2- जीवन में हमेशा छिपाएं - उमर और कमाई चाहे पूछे सगा भाई (Always hide in life - Omar and earning whether asked real brother)

आजकल के हिसाब से मनुष्य का एक ही लक्ष्य हो गया है सिर्फ पैंसा कमाना उसके लिए वह भाई का तक कत्ल कर देता इसीलिएशास्त्रों में भी कहा गया है कि अपना भेद किसी को नहीं बताना चाहिए क्योंकि भेद खुलने पर व्यक्ति के पास कोई भी गुप्त धन नहीं रहता है वह एक कहावत भी है। (ढकी है तो लाख है, और खुली है तो खाक है)-(If it is covered then it is lac, and if it is open then it is empty.) कभी भी अपने रहस्य को किसी को न बताएं। 

most important things

3- जीवन में हमेशा करिए - आये हुए का मान व जाते हुए का सम्मान (Always do it in life - respect the one who has come and the respect for the going)

व्यक्ति हमेशा कामयाबी व सफलता के पीछे भागता रहता है किसी को तो मिल जाती है किन्तु किसी को लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिलती और इसका एक ही कारण है, हमारे कर्म क्योंकि सफल होने के लिए पढाई और कर्मों की गती का मुख्य रोल होता है।इसीलिए सफल होना है तो अपने नित्य कर्म में सकारात्मक बदलाव करें।  जैसे अपने घर में आए हुए व्यक्ति का हमेशा अतिथि सत्कार करना, आवभगत करना,उसकी सेवा करना, और अपने घर से जाते हुए व्यक्ति का हमेशा सम्मान करना चाहे वह कोई भी कैसी भी स्थिति में क्यो न आया हो। उसके आंतरिक मन से निकला हुआ आशीर्वाद आपको सफता की राहों तक ले जाएगा।

most important things

4- जीवन में हमेशा खाईए - दाल, रोटी, चटनी चाहे कितनी भी हो कमाई अपनी (Always eat lentils, roti, chutney in life, no matter how much you earn)

अधिकतर आजकल लोग रोगों से घिर गये है क्योंकि हमारा खाना-पान मनुष्यों वाला नहीं रहा है, हमें खुद के स्वास्थ्य की कोई परवाह नहीं होती है,फास्ट-फूड का अधिक सेवन करते है। जिससे हम अधिक बीमार होते जा रहे हैं। जबकि हमारे शास्त्रों की माने तो केवल दाल,रोटी चटनी खाने वाला यानी सादा भोजन खाने वाला अधिक जीता है और कोई रोग भी उसे छू नहीं पाता है। लेकिन हम स्वाद के चक्कर में जहर तक खा लेते है। जो गलत बहुत गलत है।

5- जीवन में हमेशा भूल जाइए - अपनी बढाई और दूसरों की बुराई (Always forget in life - your own pride and the evil of others)

सफल होने के लिए हमें बहुत प्रयत्न करना पडता है। सबसे पहले खुद के अंदर की बुराई को समाप्त कीजिए ,जो खुद की तारीफ या बडाई करता है और दूसरों पर नुक्स निकालता है उसका पतन हो जाता है।पहले खुद को सही कीजिए दुनियाँ आपके लिए सही हो जाएगी। दुनियाँ हमें वही देती है जो हम दुनियाँ को देते है।The world gives us what we give to the world इसीलिए खुद को बदलिए दुनियाँ बदल जाएगी।

most important things

6- जीवन में हमेशा जाईए - दुख में पहले और सुख में बाद में (Always go through life - first in sorrow and later in happiness)

जो दूसरों के दुख को बांटता है उसके सभी दुख समाप्त हो जाते है। अक्सर आज मनुष्य की भावना बदल गयी है। दुखी व्यक्ति को अकेला छोड देते है और सुख के समय उसके हजारों साथी बन जाते है। जबकि वास्तविकता यह है कि ईश्वर तब हमारे कर्मों की गिनती करता है जब हम दूसरे के दुख में सरीफ होते है। उसका एक पल भी हमारे हजारों पाप कर्म को नष्ट कर देता है। इसीलिए कोशिश करें कि जितना हो सके दूसरों के दुख को बांटिए।

अन्य सम्बन्धित बेबदुनियां

👉जानिए किस दिशा में कौन से सामान रखने से होगी तरक्की 
👉 सफलता पाने का मूल मंत्र 
👉 खूब सार पैंसे कमाने की ट्रिक व मंत्र 
👉 वास्तुशास्त्र के अनुसार करे घर में मंदिर स्थापना बरसेगी खुशियाँ 
👉 सर्वार्थ सिद्धी के लिए धारण करें हनुमान चालीसा यंत्र लाॅकेट 
👉 जानिए राशी के भवन निर्माण का सहि मुहूर्त कब है
👉 मंगल ग्रह का मूंगा रत्न लाभ हानि और विधि से प्राप्त करें सुख समृद्धि 
👉 घर के मुख्य द्वार पर जरूर करें ये काम खुशियाँ दस्तख देगी खुद घर में 
👉 सफलता की चाबी है गुरु रत्न पुखराज के पास 
👉 जानिए हीरा रत्न के गुण-दोष और लाभ हानि के बारे किसे मिलेगा फायदा

0 comments: