Wednesday 1 June 2022

Gajal Shayari in hindi गजलनामा मन को छूने वाली गजल शायरी

आज के इस आर्टिकल मे हमने जीवन से सम्बन्धित कुछ नगमें पेश किए है।Best Ghazal Shayari contains in Hindi,गजलनामा poetry for your heart, Breakups gajal Shayari,लव शायरी Relationships gajal Shayari, Most of the ghazals are in the Hindi आशा है आपको यह गजल जरूर कुछ सीखने को देगी और आपके दील को छू सकेगी --

Gajal Shayari in hindi गजलनामा मन को छूने वाली गजल शायरी
Gajal Shayari

भीगा है समा फिर क्यूँ सूखी हुयी है पलकें  ।

जाने अरमान मेरे कब से दफन होते गये ।।


मैं जी रहा हूँ तमन्नाओं कि सुर्ख नगमों में ।

फिर भी तन्हा तन्हा हूँ तेरी ही आरजू में ।।


लरजते ओठों की अन कहीं बातें जो बयां ।

समझ सके न वो दिलबर की खामोशियां ।।


वक्त ने सितम् दिल पर खाए ऐसे है ।

बिखर गये अपने सपनें समा रौशन है ।।


खुशियाँ नहीं मिलती है गैरों की गली में ।

दुख में अपना भी कहाँ साथ देता चमन में  ।।


टूटे घावों को जहाँ में कहाँ मरहम मिले ।

यहाँ तो अश्कों की नदियाँ बहा करती है ।।


तुम मिले तो जहाँ की हर खुशी मिल जाएं ।

तुम्हारे बिना जीना भी क्या जीना है ।।


हजारों गलतियाँ की होगी बेसक मगर ।

हर सजा जख्मों को दुखा करती है ।।

अन्य लेख साहित्य-----

0 comments: