Sunday 1 May 2022

Poem on life in hindi इक समय पुराना जीवन का /जीवन की वास्तविकता पर कविता

जय श्री कृष्ण दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में हिन्दी में जीवन पर कविता लिखी है जो जीवन की वास्तविकता को दर्शाता है और मानव होने एहसास जगाता है Poem on Life in Hindi शेयर की है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जिंदगी पर कविता Zindagi Par Kavita पसंद आयेंगी -

Zindagi Par Kavita

Poem on life in hindi इक समय पुराना जीवन का /जीवन की वास्तविकता पर कविता

🌹इक समय पुराना जीवन का🌹

था वक्त पुराना वो जब मै,

फिरता मारा मारा सडकों पर था,

तन ढकने को ना कपडे थे,

मन फिर भी हिलौरे लेता था,

किल्लत पैंसों की रहती थी फिर भी,

मित्रों का खजाना संग चलता था,

🌹इक समय पुराना जीवन का🌹

होती तकलीफ हमें जब थी,

तब पिता सहारा बनते थे,

आ पडी उमर उस दौर में जब,

खुद के जज्बातों से डरता हूँ, 

फूलों से कोमल दिल थे सबके तब,

जब हर कोई वफा को निभाता था,

ना वक्त बुरा वो आता था,

ना अनहोनी जीवन में घटती थी,

🌹इक समय पुराना जीवन का🌹

हाँ वाकिफ हूँ मैं उन रिश्तों से जो,

पत्थर दिल के बने होते है,

ना अपनी कद्र वो करते है,

ना अपनों को तवज्जो देते है,

जानें क्यों डरता दिल हरदम है,

रिश्ते भी वही सपने भी वही है,

ना बदले तौर तरीके है,

ना बदली धरा की खुशबू है,

बदला तो केवल मानव है,

भूला जो अपनी मानवता है।

🌹इक समय पुराना जीवन का🌹


0 comments: