Wednesday 8 June 2022

Krishna par Bhajan Kavita कृष्ण भक्तिरस अनमोल भजन

Krishna par Bhajan Kavita कृष्ण भक्तिरस अनमोल भजन
Krishna par Bhajan

दोस्तों आज हम कृष्ण भक्तों के लिए कृष्ण जी का सबसे सुन्दर भजन लेके आए है Krishna Par Kavita कृष्णा पर कविता – यहाँ कान्हा पर बेहतरीन नई कविता (भजन/गीत) लेकर आए है। जो आपको कृष्ण प्रेम का रसपान कराएगी,Krishna bhakti bhajan in hindi 

तू आधार है तू ही जीवन,तुम बिन कोई न मेरा,
राधा कृष्ण कन्हैया ......
ना मै राधा नाहि यशोदा, ना मीरा ना गोपी,
अरज सुनो तुम मेरी....
दुनियां ने दुख दर्द दिये है,तुमसे प्रीत लगाई,
वो श्याम सलोने मेरे......
ना धन दौलत, ना शोहरत हो,ना माया बन्धन हो,
तुम्हीं से प्रीत लगन हो.......
तुम बिन कर्म-धर्म ना होवे,पुण्य-तीर्थ न होवे,
घनश्याम प्रीतम मेरे........
गोपियों संघ रास रचाया,ग्वालों संघ खेली होली,
फिर भी मिलन है अधूरा.....
वृंदावन के बाग-बागीचे,नदियाँ झील सरोवर,
तुम बिन है सब अधूरे.......
वंशी की धुन पर गोपिनाचे, सुध-बुध खोवे अपना,
क्यों दुख देवे इतना.....
देखी सुदामा भक्ति को तब,नैनन अश्रु ढरके,
अंखियां पल-पल बरसे.....
तारा जग संसार को तुमने,तारा त्रिभुवन सारा,
फिर क्यूँ मन है आवारा.....
तू आधार है तू ही जीवन,तुम बिन कोई न मेरा,
वो राधा कृष्ण कन्हैया .......

अन्य सम्बन्धित बेबदुनियां

👉 माणिक्य रत्न जो खोल दे भाग्य के द्वार 
👉 सफलता पाने का मूल मंत्र 
👉 खूब सार पैंसे कमाने की ट्रिक व मंत्र 
👉 सुलेमानी हकीक स्टोन जो बना दें पल में मालामाल
👉 सर्वार्थ सिद्धी के लिए धारण करें हनुमान चालीसा यंत्र लाॅकेट 
👉 स्वास्थ्य की चाबी है मोती रत्न के पास मोती रत्न के लाभ
👉 मंगल ग्रह का मूंगा रत्न लाभ हानि और विधि से प्राप्त करें सुख समृद्धि 
👉 बुद्ध ग्रह के पन्ना रत्न के ढेरों लाभ
👉 सफलता की चाबी है गुरु रत्न पुखराज के पास 
👉 जानिए हीरा रत्न के गुण-दोष और लाभ हानि के बारे किसे मिलेगा फायदा
👉 सर्व शक्तिशाली और किस्मत चमकाने वाला भाग्य रत्न नीलम के फायदे 


0 comments: