Saturday 6 August 2022

Poem On Raksha Bandhan in hindi रक्षाबंधन पर गीत,कविता,शायरी / भाई बहिन का प्यार

Poem On Raksha Bandhan in hindi रक्षाबंधन पर गीत,कविता,शायरी / भाई बहिन का प्यार

नमस्कार दोस्तों  आज हम रक्षाबंधन पर कविता गीत,कविता लेकर आए हैं Poem On Raksha Bandhan In Hindi सभी भाइयों और बहिनों को रक्षाबंधन अतुलनीय प्रेम की अमर कहानी गीत के रूप में हम लाए हैं, हर वर्ष श्रावण मास में राखी का त्यौहार देशभर में मनाया जाएगा, जहाँ बहिन भाई को रक्षासूत्र बांधती है वहीं भाई भी बहिन की रक्षा की सौगन्ध लेता है “Raksha Bandhan 2022 Poem Hindi” के अवसर पर अपनी बहिन या अपने भाई को भेजने के लिए एक छोटी सी हिंदी कविता गीत हमने तैयार किया है आशा है आपको पसंद आएगी...


भाई बहन का प्यार है ये रिश्ता मधुर सुहाना ।
छोड के सारे बंधन को तुम दिल से इसे निभाना ।
राखी के प्यारे बन्धन को तुम जीवन भर निभाना ।
भाई बहन.................................... सुहाना ।।
धागों का कंगना हो, मस्तक तिलक सजे हर पल ।
रक्षा कवच बना दूं ,मेरा भाई सलामत रहे जग मे ।
राखी के शुभ अवसर पर है बहिन दुवाएं लाई ।।
भाई बहन................................ सुहाना  ।।
बहन न मांगे हीरे मोती, ना मांगे शोहरत तुमसे ।
रहे सलामत तुम जग में, हर चौखट दिए जलाती है ।
रूठे भाई बहन से जब भी,राखी याद दिलाए ।।
भाई बहन................................ सुहाना ।।
घर भी स्वर्ग लगे जहाँ बहिन भाई का जोडी हो,
चांद चांदनी से रूठे ना रूठे भाई बहन से ।
दुनियां के सब रिश्तों में है,अमर पवित्र पुराना ।।
भाई बहन.................................. सुहाना ।।
बेटी होती नहीं है पराई ये बात बताना मां को तुम ।
रूपयां पैंसा न दहेज हो,तुम देना मुझको स्वाभिमान ।
परम्पराओं कुप्रथाओं से,भैया तुम मुझको बचाना ।
भाई बहिन .............................. सुहाना ।।

0 comments: