Monday 24 October 2022

What's is Numerology: अंकशास्त्र में अपनी जन्म तारीख के अनुसार जाने अपना मूलांक व भविष्य

What's is Numerology: अंकशास्त्र में अपनी जन्म तारीख के अनुसार जाने अपना मूलांक व भविष्य 

जय श्रीकृष्ण दोस्तो अंक ज्योतिष शास्त्र Numerology के अनुसार आपका व्यक्तित्व Parsnelty,चरित्र, स्वभाव और भाग्य तथा भविष्यफल बताता है। Ank Jyotish in hindi दोस्तों  इस मायाबी संसार में अंकों का ही खेल है Numerology of Luck और अंकशास्त्र यानी संख्याओं का विज्ञान व्यक्ति की जन्म तारीख के अनुसार ही उसका करियर, सफलता, स्वास्थ्य, भविष्य, नौकरी, स्वभाव तथा आदतों और जीवन से जुड़ी तमाम बातों का पता चलता है।  अंक ही व्यक्ति का भविष्य तय करता है।अंक ज्योतिष में 1 से 9 मूलांक होते है और हर मूलांक का अपना स्वामी होता है। Numerology 1 to 9 Prediction in hindi इन्हीं  9 अंकों में सभी व्यक्ति की तिथी मौजूद होते है,और ये 9 अंक नव ग्रहों से सम्बन्धित ही होते है, क्योंकि हर अंक का अपना स्वामी होता है।

आइए जानते है किस अंक में कौन सी तिथियाँ आती है और उनका स्वामी कौन है-------

● मूलांक 01 में जन्मे लोगों की तिथि - 01, 10, 19, 28 (ग्रह- सूर्य)
● मूलांक 02 में जन्मे लोगों की तिथि - 02,11, 20, 29 (ग्रह- चंद्रमा)
● मूलांक 03 में जन्मे लोगों की तिथि - 03, 12, 21, 30 (ग्रह-गुरू)
● मूलांक 04 में जन्मे लोगों की तिथि - 04, 13, 22, 31 (ग्रह-राहु)
● मूलांक 05 में जन्मे लोगों की तिथि म - 05, 14, 23 (ग्रह-बुध)
● मूलांक 06 में जन्मे लोगों की तिथि - 06, 15, 24 (ग्रह-शुक्र)
● मूलांक 07 में जन्मे लोगों की तिथि - 07, 16, 25 (ग्रह-केतु)
● मूलांक 08 में जन्मे लोगों की तिथि - 08,17,26 (ग्रह-शनि)
● मूलांक 09 में जन्मे लोगों की तिथि - 09,18,27 (ग्रह-मंगल)

अंकशास्त्र का इतिहास/What's is Numerology
क्या कहती है अंक विद्या What's is Numerology------

दोस्तों अंकशास्त्र का इस्तेमाल दुनियाँ के सभी ज्योतिषी यानी भविष्यकर्ता करते है। मिश्र, भारत,जापान एवं ग्रीस देशों ने इस अंक शास्त्र का सबसे पहले प्रयोग किया फिर पूरे विश्व में यह व्यापक होता गया Numerology predictions used all over the world इसी अंक शास्त्र की दो विधाएं होती है, पहली विधा- कसदीय अंक और दूसरी विधा है, कबला अंक इस प्रकार अंक ज्योतिष भविष्यफल निर्धारित करता है।

अंक ज्योतिष शास्त्र के लाभ Benifits of Numerology-- 
अंक शास्त्र के लाभ ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ही है Benifit of Numerology जो विश्व व्यापक है....

1- यह एक आदर्श अवधारणा है जो सीधे हमारे हृदय पर प्रहार करती है और हमारे व्यक्तित्व में निखार लाती है।
2- अंकशास्त्र आपको जीवन में प्रेरित करता है तथा उचित निर्णय व समाधान दिलाता है, जिससे आपका भविष्य सुरक्षित होता है।
3- अंकशास्त्र के अनुसार आप पता लगा सकते है कि आपका स्वास्थ्य, स्वभाव, चरित्र, शिक्षा, नौकरी, व्यवसाय, जीवनसाथी,  सफलता, रंगरूप, आयु, तथा सम्पूर्ण जीवन कैसे रहने वाला है।
4- अंकशास्त्र सामने वाले के बारे में सबकुछ बता सकता है तथा आपका प्रेमी, दोस्त आपके बारे में क्या अवधारणा रखता है इसका बखान करता है।
5- अंकशास्त्र से आप भविष्य में होने वाली घटना के बारे में पहले से ही जान सकते है कि आपके साथ क्या घटित होने वाला है तथा पहले ही आपको सचेत कर देता है।

0 comments: