Monday 23 January 2023

Hindi Grammar Most 50 Questions : हिन्दी व्याकरण के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो हर परीक्षा में आते है

Hindi Grammar Most 50 Questions : हिन्दी व्याकरण के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो हर परीक्षा में आते है

दोस्तों आज हम हिन्दी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आपके सामने लेकर आए है जो पूरे भारत की सभी परीक्षाओं में Sarkari Exam में पूछे जाते है जैसे UPSC, UPPSC, RPSC, MPPSC, BPSC, GPSC, JPSC, TET, UPTET, MPTET, RTET, PTET, BTET, B.ED, M.ED, SSC, Bank, Railway, IBPS, PGT/TGT/NET/KVS, Teacher Exam, Defence Exams, Police Exams और अन्य competitive exams में हिंदी के महत्वपूर्ण 50 प्रश्न उत्तर #Top_50_Hindi_Grammar_Question विषय से सम्बन्धित सभी #Hindi-Grammar-Gk  #Hindi-Vyakaran-Gk #Hindi-Grammar-Quiz आदी आप इन सभी नोट्स को PDF फॉर्मेट में बड़ी आसानी से Download भी कर सकते है Hindi Grammar Question Answer की महत्वपूर्ण Books एवं Notes को अच्छे से याद करके आप अपने आने वाले Exams में बहुत अच्छे मार्क्स प्राप्त करेंगे आशा है आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा और अंत में कमेन्ट अवश्य करें......

Top 50 Hindi Grammar Question in hindi

1. 'अश्व' का पर्यायवाची शब्द है?
(a) घोटक               
(b) अनन्त 
(c) सुरपति             
(d) दिनकर

2. निम्नलिखित में से कौन 'समुद्र' का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(a) सागर            
(b) रत्नाकर
(c) नीरद             
(d) जलधि

3. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द 'गणेश' का पर्यायवाची नहीं है?
(a) गणपति          
(b) करिवरवदन
(c) चन्द्रचूड़           
(d) विनायक

4. निम्न में कौन-सा शब्द 'सूर्य' का पर्यायवाची नहीं है?
(a) दिवाकर        
(b) तरणि
(C) विवानस
(d) शार्दूल

5. निम्नलिखित शब्दों में कौन-सा 'लक्ष्मी' का पर्यायवाची नहीं है?
(a) कमला
(b) इन्दिरा
(c) महाश्वेता
(d) पद्मा

6. 'बादल' का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(a) अभ्र
(b) जीमूत
(c) वारिद
(d) मर्कट

7. निम्नलिखित में कौन 'स्त्री' का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(ए) वामा
(c) महिला
(b) कामिनी
(d) इन्दिरा

8. निम्नलिखित में कौन 'आकाश' का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(a) शून्य
(b) अन्तरिक्ष
(c) अम्बर
(d) नीलाभ

9. निम्नलिखित में कौन-सा 'चन्द्रमा' का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(a) कलाधर
(b) रजनीश 
(c) मयंक 
(d) विहग

10. निम्नलिखित में कौन-सा 'कमल' का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(a) अरूण
(b) सरोरूह
(c) उत्पल
(d) 'कुवलय

11. निम्न में कौन-सा शब्द नदी का पर्यायवाची नहीं है? 
(a) अपगा
(b) प्रवाहिनी
(c) सरता
(d) कासार

12. निम्न में से कौन-सा पर्यायवाची शब्द-युग्म सही नहीं है ?
(a) कमल - मृणाल 
(b) ओस - नीहार
(C) आकाश- अभ्र
(d) गाय-द्विज

13. निम्न में से कौन-सा पर्यायवाची शब्द-युग्म सही है ?
(a) पति - भार्या
(b) नदी - प्रस्तर
(c) चन्द्रमा - आदित्य
(d) धनुष-कोदण्ड

14. 'मयूख' किस शब्द का पर्यायवाची है?
(a) मोर
(b) रोशनी
(c) सूर्य
(घ) चन्द्रमा

15. निम्न में कौन-सा शब्द 'फूल' का पर्यायवाची नहीं है? 
(a) सुमन
(b) प्रसून
(c) सारंग
(d) पवमान

16. निम्न में कौन-सा 'वृक्ष' का पर्यायवाची नहीं है? 
(a) विटप
(b) पादप
(c) तरू
(d) प्रवात

17. निम्न में कौन-सा शब्द 'चिड़िया' का पर्यायवाची नहीं है?
(a) खग
(b) विहंग
(c) पतंग
(d) केतु

18. 'पतंग' शब्द का पर्यायवाची है?
(a) चिड़िया
(b) सूर्य 
(c) कीट
(d) ये सभी

(निम्नलिखित में सही विलोम शब्दों का चयन कीजिए )
19. विहित
(a) निहित
(b) निषिद्ध
(c) ग्रहित
(d) सुहित

20. दीर्घकाय
(a) विशालकाय
(b) लघुकाय
(c) कृषकाय
(d) देवकाय

21. निष्काम
(a) सकाम
(b) विश्राम
(c) अकाम
(d) अकर्मण्य

22.
अलौकिक 
(a) लौकिक
(b) पारलौकिक 
(c) भौतिक
(d) नैसर्गिक

23. बहिष्कार
(a) हड़ताल
(b) स्वीकार
(c) समर्थन
(d) विरोध

24. सविकार
(a) विकारयुक्त
(b) अविकारी
(C) निर्विकार
(d) विकारी

25. हृदयहीन
(a) हृदययुक्त
(b) सहृदय
(c) निर्दय
(d) साहसी

26. 'राजा' शब्द का विलोम शब्द होगा?
(a) रानी
(b) गरीब
(c) अमीर 
(d) प्रजा

27. 'पूर्णिमा' शब्द का विलोम शब्द होगा?
(a) विभावरी
(b) निशीथ
(c) अमावस्या
(d) कालिमा

28.
'वक्र' का विलोम शब्द क्या होगा?
(a) ऋजु
(b) अक्र
(c) क्षम 
(d) कठोर

29. निम्नलिखित में 'राग' शब्द का विलोम क्या होगा?
(a) विराग
(b) अनुराग
(c) ईर्ष्या 
(d) द्वेष

30. 'शाटिका' शब्द का तद्भव है?
(a) शायिका
(b) साडी
(c) शयनकक्ष 
(d) शैया

31. 'नेवला' का तत्सम शब्द क्या है?
(a) न्यौला
(b) नकुल
(c) नकुला
(d) नवला

32. 'पक्ष' शब्द किस तद्भव का तत्सम रूप है?
(a) पक्षी
(b) काल 
(c) सीना
(d) पंख

33. 'बादल' का तत्सम शब्द होगा?
(a) मेघ
(b) मेह
(c) घन
(d) मेघा

34. 'पत्र' का तद्भव रूप है?
(a) पन्ना
(b) चमड़ा
(c) खत
(d) पत्ता

35. 'चन्द्रिका' का तद्भव शब्द क्या है?
(a) चांदनी
(b) चन्दा
(c) चाँद
(d) चन्द्रमा

36. ‘सौभाग्य' का तद्भव शब्द क्या है?
(a) सुभाग
(b) सुहाग
(c) भाग्यवान
(d) सुभागा

37. 'श्यामल' का तद्भव शब्द होगा?
(a) श्याम
(b) समाला
(c) सामली
(d) सांवला 

38. शैया' का तद्भव रूप होगा ?
(a) चारपाई
(b) सांप
(c) बिस्तर
(d) सेज

39. ‘मक्षिका' किसका तत्सम शब्द है?
(a) मछली
(b) मक्खी
(c) मच्छर
(d) मिट्टी

40. 'पत्थर' का तत्सम रूप है?
(a) पाहन
(b) प्रस्तर
(c) परछी
(d) प्रशिला

41. 'लक्ष' का तद्भव शब्द होगा?
(a) लाख
(b) लक्ष्य
(c) लच्छा
(d) लक्षण

0 comments: