Wednesday 22 February 2023

Hindi Grammar Question : सामान्य हिन्दी के 40 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो हर बार पूछे जाते है

Hindi Grammar Question : सामान्य हिन्दी के 40 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो हर बार पूछे जाते है

नमस्कार दोस्तों आज हम सामान्य हिन्दी के 40 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर लेकर आए है जो सभी प्रतियोगि परीक्षाओं के लिए विशेष लाभदायक है जैसे This Question-Answer (सामान्य हिंदी महत्वपूर्ण प्रश्न-उतर) is important for various exams like UPSC, IAS, RAS, UPPSC, MPPSC, BPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, IBPS PO, SBI PO, Railway, RRB NTPC, ASM, Group D, State PSC, Sub inspector, Patwari exam, LDC Exam, Revenue office Exam अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज कमेन्ट अवश्य करें धन्यवाद 

प्रश्न 1- भारत में सर्वाधिक लोगों द्वारा कौनसी भाषा बोली जाती है?
(A) हिन्दी (देवनागरी लिपि )
(B) संस्कृत 
(C) पंजाबी 
(D) तमिल
उत्तर (A)

प्रश्न 2- संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार हिन्दी भारत की राजभाषा है? 
(A) अनुच्छेद 270
(B) अनुच्छेद 305
(C) अनुच्छेद 343 (1)
(D) अनुच्छेद 343
उत्तर - (C)

प्रश्न 3- हिन्दी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 13 सितम्बर 
(B) 10 जनवरी
(C) 6 सितम्बर 
(D) 14 सितम्बर
उत्तर (D)

प्रश्न 4- मैथिली किस राज्य की भाषा है?
(A) वृन्दावन 
(B) राजस्थान 
(C) बिहार
(D) हरियाणा
उत्तर (C)

प्रश्न 5- भारत के प्रथम राष्ट्रकवि कौन हैं?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) जय शंकर प्रसाद 
(C) महादेवी वर्मा 
(D) कोई नहीं 
उत्तर (A)

प्रश्न 6- आधुनिक युग की मीरा किसे कहा जाता है?
(A) सुधा रानी
(B) कृष्णा सोबती
(C) महादेवी वर्मा
(D) सभी
उत्तर (C)

प्रश्न 7- हिन्दी विषय पर प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले कौन थे?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) अज्ञेय
(C) केदारनाथ अग्रवाल 
(D) देव
उत्तर -(A)

प्रश्न 8- निम्नलिखित में कौनसा शब्द 'सूर्य' का पर्यायवाची नहीं है?
(A) प्रभाकर 
(B) विभागर
(C) दिनकर 
(D) दिनेश 
उत्तर -(B)

प्रश्न 9- 'चाँदनी' का पर्यायवाची शब्द कौन सा नहीं है?
(A) चन्द्रातप 
(B) कौमुदी
(C) ज्योत्स्ना 
(D) मयंक 
उत्तर - (D)

प्रश्न 10- निम्नलिखित में कौनसा शब्द 'सरस्वती' का पर्यायवाची नहीं है?
(A) वीणापाणि 
(B) महाश्वेता
(C) पद्मा 
(D) भारती 
उत्तर - (C)

प्रश्न 11- 'जनार्दन' का पर्यायवाची है?
(A) राम 
(B) कृष्ण
(C) विष्णु 
(D) ब्रह्मा 
उत्तर - (C)

प्रश्न 12- 'समुद्र' का पर्यायवाची शब्द कौन सा नहीं है?
(A) पयोधि 
(B) जलद
(C) जलधि 
(D) वारिधि 
उत्तर - (B)

प्रश्न 13- 'शिव' का पर्यायवाची शब्द है–
(A) शिवालय 
(B) रुद्र
(C) रुद्राक्ष 
(D) हरि 
उत्तर -(B)

प्रश्न 14- प्रत्युत्तर का सन्धि विच्छेद होगा ?
(A) प्र + त्युत्तर
(B) प्रति + उत्तर
(C) प्रति + युत्तर
(D) प्रत्यु + उत्तर 
उत्तर - (B)

प्रश्न 16- 'अथ' का विलोम है–
(A) पूर्ण 
(B) समाप्त
(C) इति 
(D) खत्म 
उत्तर - (C)

प्रश्न 17- 'अभिज्ञ' का विलोम है–
(A) अज्ञ 
(B) तज्ञ
(C) प्रज्ञ 
(D) चतुर 
उत्तर - (A)

प्रश्न 18- 'कृतज्ञ' का विलोम है–
(A) अकृतज्ञ 
(B) संवेदनहीन
(C) कृतघ्न 
(D) जड़ 
उत्तर - (A)

प्रश्न 19- 'संकीर्ण' का विलोम है–
(A) संक्षेप 
(B) विस्तार
(C) विकीर्ण 
(D) विस्तीर्ण 
उत्तर - (C)

प्रश्न 20- 'किस समास में कोई पद प्रधान नहीं होता?
(A) अव्ययीभाव
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
उत्तर - (B)

प्रश्न 21- 'कृषि प्रधान' में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
उत्तर - (A)

प्रश्न 22- 'नीलगाय' में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) द्वन्द्व
उत्तर - (C)

प्रश्न 23- 'दूध-रोटी' में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष 
(B) द्वितीय
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय
उत्तर - (B)

प्रश्न 24- 'त्रिभुज ' शब्द में कौन-सा समास है?
(A) षष्ठी तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) मध्यम पद लोपी
(D) अलुक
उत्तर - (B)

प्रश्न 25- 'चतुर्भुज' शब्द में कौन-सा समास है?
(A) द्विगु
(B) अव्ययीभाव
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष
उत्तर - (C)

प्रश्न 26- 'अनुरक्ति' का विलोम है–
(A) विराग 
(B) विरक्ति
(C) तिरोभाव 
(D) संसक्ति
उत्तर -  (B)

प्रश्न 27- 'सापेक्ष' का विलोम शब्द है–
(A) असापेक्ष 
(B) निष्पक्ष
(C) निरपेक्ष 
(D) आपेक्ष 
उत्तर (C)

प्रश्न 28- 'विग्रह' का विलोम–
(A) सन्धि 
(B) अविग्रह
(C) आग्रह 
(D) ग्रहण 
उत्तर - (A)

प्रश्न 29- जिसकी आशा न की जा सके ?
(A) निराशा 
(B) भग्नाशा
(C) अप्रत्याशित
(D) प्रत्याशित
उत्तर - (C)

प्रश्न 30- जिसे बुलाया न गया हो?
(A) अतिथि
(B) अभ्यागत
(C) अनाहूत
(D) रिश्तेदार
उत्तर - (C)

प्रश्न 31- ईश्वर को नहीं मानने वाला?
(A) आस्तिक
(B) अधर्मी
(C) दुराचारी
(D) नास्तिक
उत्तर - (D)

प्रश्न 32- ईश्वर में विश्वास करने वाला?
(A) आस्तिक
(B) नास्तिक
(C) भक्त
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A)

प्रश्न 33- देश में विदेश से माल आने का कार्य?
(A) आगमन
(B) आयात
(C) प्रत्यागमन
(D) व्यवहार
उत्तर - (B)

प्रश्न 34- पूरब और उत्तर के बीच की दिशा?
(A) अग्निकोण
(B) उदीची
(C) प्राची
(D) ईशान
उत्तर - (D)

प्रश्न 35- उपकार को मानने वाला?
(A) कृतज्ञ
(B) कृतघ्न
(C) उपकारी
(D) सदाचारी
उत्तर - (A)

प्रश्न 36- उपकार को न मानने वाला?
(A) कृहघ्न
(B) कृतज्ञ
(C) दुर्जन
(D) दुष्ट
उत्तर - (A)

प्रश्न 37- निम्नलिखित में कौनसा विलोम युग्म त्रुटिपूर्ण है?
(A) अपेक्षा – उपेक्षा 
(B) अग्रज – अनुज
(C) उन्नत – अवगत 
(D) आदान – प्रदान 
उत्तर - (C)

प्रश्न 38- 'यथार्थ' का विलोम है–
(A) कृत्रिम 
(B) आदर्श
(C) उचित 
(D) अनुचित 
उत्तर - (B)

प्रश्न 39- 'साधु' का विलोम शब्द है–
(A) साधुनी 
(B) सन्यासिनी
(C) साधवी 
(D) असाधु 
उत्तर - (D)

न्य सम्बन्धित लेख साहित्य--

0 comments: