Wednesday 22 February 2023

Hindi Grammar important Question : सामान्य हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हर परीक्षा में आने वाले

Hindi Grammar important Question : सामान्य हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर हर परीक्षा में आने वाले

नमस्कार दोस्तों आज हम सामान्य हिन्दी के 40 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर लेकर आए है जो सभी प्रतियोगि परीक्षाओं के लिए विशेष लाभदायक है जैसे This Question-Answer (सामान्य हिंदी महत्वपूर्ण प्रश्न-उतर) is important for various exams like UPSC, IAS, RAS, UPPSC, MPPSC, BPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, IBPS PO, SBI PO, Railway, RRB NTPC, ASM, Group D, State PSC, Sub inspector, Patwari exam, LDC Exam, Revenue office Exam अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज कमेन्ट अवश्य करें धन्यवाद 

प्रश्न 1- जीवन से मुक्त” का सामासिक पद क्या होगा ? 
(a) जीवन धरा
(b) जीवनरेखा
(c) जीवनमुक्ति
(d) जीवनमुक्त
उत्तर - D

प्रश्न 2- “सरस्वती+आराधना” संधि बनाये – 
(a) सरस्वत्याराधना
(b) सरस्वतीआराधना
(c) सरस्वतीधना
(d) सरस्वत्याधन
उत्तर - (a)

प्रश्न 3-“वटमार” का पर्यावाची लिखिए – 
(a) डाकू
(b) चोर
(c) चालाक
(d) गुण्डा 
उत्तर - (a)

प्रश्न 4- निस्तेज में कौनसी संधि है? – 
(a) यण संधि
(b) वृद्धि संधि 
(c) विसर्ग संधि
(d) गुण संधि
उत्तर - (C)

प्रश्न 5-“कटैया” शब्द में कौनसा प्रत्यय लगा है? – 
(a) ऐय
(b) अनीयर
(c) ईय
(d) अल
उत्तर - (a)

प्रश्न 6- व्याकरण की दृष्टि से प्रेम शब्द क्या है? –
(a) जातिवाचक 
(b) व्यक्तिवाचक
(c) द्रव्यवाचक
(d) भाववाचक संज्ञा
उत्तर - (d)

प्रश्न 7- ‘वह कार मेरी है’ इस वाक्य में कौनसा कारक है? –
(a) कर्ता
(b) कर्म
(c) सम्बन्ध
(d) अपादान
उत्तर - (C)

प्रश्न 8- हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है? – 
(a) द्रविड़ 
(b) भारोपीय
(c) दोनों 
(d) कोई नहीं 
उत्तर - (B)

प्रश्न 9- ‘क’ वर्ण किसके योग से बना है? – 
(a) क + क
(b) क् ‌+ अ
(c) दोनों 
(d) कोई नहीं 
उत्तर - (B)

प्रश्न 10- भूतकाल के कितने भेद होते हैं? – 
(a) 5
(b) 7
(c) 6
(d) 9
उत्तर -(6)

प्रश्न 11- श कौन सा व्यंजन वर्ण कहलाता है? – 
(a) उष्म व्यंजन
(b) अंतस्थ व्यंजन
(c) संयुक्त व्यंजन
(d) कोई नहीं 
उत्तर - (A)

प्रश्न 12- विभत्स रस का स्थाई भाव क्या है? – 
(a)  शोक
(b) घृणा
(c) ग्लानि 
(d) रौद्र 
उत्तर -(B)

प्रश्न 13- ‘अरे ! उसने तो कमाल कर दिया’ वाक्य है? – 
(a) विस्मयबोधक
(b) सम्बन्ध बोधक
(c) दोनों 
(d) कोई नहीं 
उत्तर - (A)

प्रश्न 14- 'उड्डयन' के सन्धि-विच्छेद का सही विकल्प कौन-सा है ?
(a) उड + डयन
(b) उच्च + डयन
(c) उत् + डयन
(d) उग + डयन
उत्तर - (C)

प्रश्न 15- 'विश्वामित्र' का सही सन्धि-विच्छेद है
(a) विश्व + मित्र
(b) विश्वा + मित्र
(c) विश्व + अमित्र
(d) विश्व: + मित्र
उत्तर - (C)

प्रश्न 16- ' प्रत्युत्तर' का सन्धि-विच्छेद है
(a) प्र + त्युत्तर 
(b) प्रति + उत्तर
(c) प्रति + युत्तर
(d) प्रत्यु + उत्तर
उत्तर - (B)

प्रश्न 17- 'सुन्दरौदन' का सही सन्धि-विच्छेद है 
(a) सुन्दर + ओदन
(b) सुन्दर + औदन
(c) सुन्दरौ + दन
(d) सुन्द + रौदन
उत्तर - (A)

प्रश्न 18- 'निर्गुण' का सन्धि-विच्छेद होगा ?
(a) निर + गुण
(b) नि + गुण
(c) नि: + गुण
(d) निर + गूण
उत्तर - (C)

प्रश्न 19- अभि + अर्थी से बनने वाला शब्द होगा ?
(a) अभ्यार्थी
(b) अभिर्थी
(c) अभ्यर्थी
(d) आभ्यर्थी
उत्तर - (C)

प्रश्न 20- 'किस समास में कोई पद प्रधान नहीं होता?
(a) अव्ययीभाव
(b) बहुव्रीहि
(c) द्विगु
(d) तत्पुरुष
उत्तर - (B)

प्रश्न 21- 'कृषि प्रधान' में कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) द्विगु
(c) द्वन्द्व
(d) कर्मधारय
उत्तर - (A)

प्रश्न 22- 'नीलगाय' में कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) द्वन्द्व
उत्तर -(C)

प्रश्न 23- 'दूध-रोटी' में कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष 
(b) द्वितीय
(c) द्विगु
(d) कर्मधारय
उत्तर - (B)

प्रश्न 24- 'त्रिभुज ' शब्द में कौन-सा समास है?
(a) षष्ठी तत्पुरुष
(b) द्विगु
(c) मध्यम पद लोपी
(d) अलुक
उत्तर - (B)

प्रश्न 25- 'चतुर्भुज' शब्द में कौन-सा समास है?
(a) द्विगु
(b) अव्ययीभाव
(c) बहुव्रीहि
(d) तत्पुरुष
उत्तर -(C)

प्रश्न 26- 'अरविन्द' शब्द का पर्यायवाची है।
(a) केवड़ा
(b) कमल
(c) गुलाब
(d) कचवृक्ष
उत्तर -(B)

प्रश्न 27- 'अरण्य' का पर्यायवाची है?
(a) कानन
(b) देवदारु
(c) अकेला
(d) हरियाली
उत्तर -(A)

प्रश्न 28-'असुर' का समानार्थी है?
(a) पापी
(b) भूत
(c) राक्षस
(d) उदंड 
उत्तर -(C)

प्रश्न 29-'आनन्द' का पर्यायवाची है?
(a) सहकार
(b) स्पृहा
(c) प्रमाद
(d) प्रमोद
उत्तर - (D)

प्रश्न 30- 'इन्द्र' का पर्यायवाची है?
(a) पुरन्दर
(b) महेश
(c) महीसुर 
(d) देवासुर 
उत्तर - (A)

प्रश्न 31- 'चपला' का समानार्थी है?
(a) ज्वाला
(b) कंजूस
(c) भामिनी 
(d) दामिनी
उत्तर - (D)

प्रश्न 32- 'तरंग' किसका पर्यायवाची है?
(a) क्षीण
(d) दामिनी
(c) ऊर्मि
(d) प्रतिकृति
उत्तर - (C)

प्रश्न 33- 'दास' किसका पर्यायवाची है?
(a) किन्नर 
(b) सेवक
(c) नायक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B)

प्रश्न 36- 'माहवार' किसका पर्यायवाची है?
(a) महावर
(b) मंगलवार
(c) प्रतिमाह
(d) महावत
उत्तर - (C)

प्रश्न 37- 'अक्षत' का विलोम है
(a) क्षति
(b) चावल 
(c) विक्षत
(d) पूर्ण
उत्तर - (C)

प्रश्न 38- निम्नलिखित अनुलोम-विलोम युग्मों में से कोई एक युग्म सही नहीं है?
(a) अन्तरंग - बहिरंग
(b) उचित-अनुचित
(c) सुख-कष्ट
(d) सुसाध्य - दुःसाध्य 
उत्तर - (C)

प्रश्न 39- 'अनादर' का विलोम शब्द है?
(a) मान
(b) सम्मान
(c) आदर
(d) सत्कार
उत्तर - (C)

प्रश्न 40- 'अभिज्ञ' का विलोम शब्द है?
(a) अनभिज्ञ
(b) नज्ञ
(c) प्रज्ञ
(d) चतुर
उत्तर -(A)

प्रश्न 41-'आस्था' का विलोम शब्द है?
(a) अनास्था
(b) अविश्वास
(c) वैमनस्यता 
(d) अन्धविश्वास
उत्तर - (A)
 
प्रश्न 42-'इष्ट' का विलोम शब्द है?
(a) विरोधी 
(b) अनिष्ट
(c) प्रतिद्वन्द्वी
(d) शत्रु 
उत्तर - (B)

प्रश्न 43-'उद्घाटन' का विलोम शब्द है?
(a) समाप्ति
(b) लोकार्पण
(c) विमोचन
(d) समापन
उत्तर - (D)

प्रश्न 44-'एक' का विलोम शब्द है?
(a) दो
(b) अधिक
(c) बहुत
(d) अनेक
उत्तर - (D)

प्रश्न 45- 'ऐश्वर्य' का विलोम शब्द है?
(a) अनेश्वर्य
(b) वैभव
(c) विलासिता
(d) दरिद्रता
उत्तर - (A)

प्रश्न 46- 'ऋजु' का विलोम शब्द है?
(a) सीधा
(b) सरल
(C) तिर्यक्
(d) वक्र
उत्तर - (D)

प्रश्न 47-  ‘दयालु' का विलोम शब्द है?
(a) कृतघ्न
(b) कृथित
(c) शीलवान
(d) निष्ठुर
उत्तर - (D)

न्य सम्बन्धित लेख साहित्य--

0 comments: