Important Question of Language in hindi सामान्य हिन्दी भाषा के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
नमस्कार दोस्तों आज हम सामान्य हिन्दी भाषा के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर लेकर आए है जो सभी प्रतियोगि परीक्षाओं के लिए विशेष लाभदायक है जैसे This Question-Answer (सामान्य हिंदी महत्वपूर्ण प्रश्न-उतर) is important for various exams like UPSC, IAS, RAS, UPPSC, MPPSC, BPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, IBPS PO, SBI PO, Railway, RRB NTPC, ASM, Group D, State PSC, Sub inspector, Patwari exam, LDC Exam, Revenue office Exam अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो प्लीज कमेन्ट अवश्य करें धन्यवाद
प्रश्न 1- 'अगिन' शब्द..................... से बना है ।
(A) आग
(B) अग्नि
(C) आग्नेय
(D) उक्त तीनो
उत्तर - (B)
प्रश्न 2- बोली का क्षेत्र भाषा की अपेक्षा..................... होता है।
(A) व्यापक
(B) सीमित
(C) पांच गुना
(D) चार गुना
उत्तर - (B)
प्रश्न 3- ग्रियर्सन के अनुसार भारत में कुल बोलियाँ हैं—
(A) 400
(B) 179
(C) 544
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C)
प्रश्न 4- कन्नड़ ................ परिवार की भाषा है?
(A) भारोपीय
(B) आस्ट्रिक
(C) द्रविड़
(D) कन्नौजी
उत्तर - (C)
प्रश्न 5- हिन्दी भाषा....................... भाषा से उत्पन्न हुई है?
(A) संस्कृत
(B) अपभ्रंश
(C) बँगला
(D) बिहारी
उत्तर - (A)
प्रश्न 6- मैथिली के सुप्रसिद्ध कवि कौन हैं?
(A) भिखारी ठाकुर
(B) विद्यापति
(C) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(D) नागार्जुन
उत्तर - (B)
प्रश्न 7- 'रामचरितमानस' के रचनाकार कौन हैं-
(A) विद्यापति
(B) तुलसीदास
(C) वाल्मीकि
(D) सूरदास
उत्तर - (B)
प्रश्न 8- मलिक मोहम्मद जायसी ने अपने काव्य...................भाषा में लिखी गयी?
(A) ब्रजभाषा
(B) मैथिली
(C) अवधी
(D) भोजपुरी
उत्तर - (C)
प्रश्न 9- .............. भाषा ब्रजभाषा से बहुत कुछ मिलती-जुलती है?
(A) बघेली
(B) कन्नौजी
(C) बाँगरू
(D) मैथिली
उत्तर - (B)
प्रश्न 10- बुंदेलखंड की बोली
(A) बुंदेली
(B) मगधी
(C) पूर्वी
(D) पश्चिमी
उत्तर - (A)
प्रश्न 11 'लीचू'....................भाषा का शब्द है?
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) चीनी
(D) उर्दू
उत्तर - (C)
प्रश्न 12- हिन्दी भारत की..............भाषा है ?
(A) ब्रजभाषा
(B) सम्पर्क भाषा
(C) राष्ट्रभाषा
(D) ये सभी
उत्तर - (B)
प्रश्न 13- विश्व में कुल कितनी भाषाएँ मान्यता प्राप्त हैं ?
(A) 179
(B) 555
(C) 2796
(C) 400
उत्तर - (C)
प्रश्न 13- भाषा व्यक्त करने के मुख्य रूप से ..................तरीके है ?
(A) 2
(B) 4
(C) कोई नहीं
(D) 3
उत्तर - (D)
प्रश्न 14- विश्व में कुल..............लिपियाँ हैं ?
(A) 400
(B) 500
(C) 1000
(D) अनगिनत
उत्तर - (A)
प्रश्न 15- हिन्दी ...................... लिपि में लिखी जाती है?
(A) चीनी
(B) रोमन
(C) देवनागरी
(D) खरोष्ठी
उत्तर - (C)
प्रश्न 16- शब्द...................... होते हैं?
(A) एकार्थी
(B) अनेकार्थी
(C) द्वि-अर्थी
(S) निरर्थक
उत्तर - (B)
प्रश्न 17- ..................... भाषा से हमें अपमान मिलता है?
(A) समृद्ध
(B) लोकभाषा
(C) फूहड़
(D) ग्रामीण
उत्तर - (C)
प्रश्न 18- बोली को ............ भी कहा जाता है?
(A) विभाषा
(B) उपभाषा
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर - (C)
प्रश्न 19- भाषा....................... होती है?
(A) परिवर्तनशील
(B) स्थायी
(C) निश्चित
(D) अपरिवर्तनशील
उत्तर - (A)
0 comments: