Tuesday 25 April 2023

हिन्दू धर्म के 19 रोचक तथ्य Interesting Facts about Hinduism in Hindi

हिन्दू धर्म के 19 रोचक तथ्य Interesting Facts about Hinduism in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम हिन्दू धर्म से सम्बंधित कुछ रोचक तथ्य लेकर आए है Hinduism facts in hindi हिंदू धर्म से जुड़े अद्भुत रोचक तथ्य,दोस्तों हमारा हिंदू धर्म भारत की विभिन्न संस्कृतियों एवं परंपराओं का सम्मिश्रण है। हिंदू धर्म की संस्कृति और हिंदू महिलाओं का श्रृंगार दुनिया भर में प्रसिद्ध है। हिंदू धर्म का पालन करने वाले अनुयायियों को हिंदू कहते हैं। तो चलिए जानते हैं हिंदू धर्म से जुड़े 19 रोचक तथ्यों के बारे में–

1- भगवान राम की बहन का नाम '' शान्ता '' था ।

 

2- 33 लाख से अधिक देवी देवताओं को हिंदू धर्म में पूजा जाता हैं ।

 

3- सीता अंर उर्मिला जनक की पुत्रियां थी, जबकी मांडवी व श्रुतकीर्ती जनक के भाई कुशध्वज की पुत्रियां थी।

 

4- भारत में 20 ऐसे हिन्दू मंदिर है जो कि लगभग 1000 वर्ष से भी अधिक पुराने हैं ।

 

5- त्रिजटा विभीषण की पुत्रि थी ।

 

6- भारतवर्ष में आपको लगभग 108,000 मान्यता प्राप्त मंदिर मिलेंगे ।

 

7- बाली की पत्नी तारा लंका के वैद्य सुषेण की धर्म पुत्रि थी ।

 

8- प्राचीन हिंदू साहित्य संस्कृत में वात्स्यायन द्वारा लिखित कामसूत्र पुस्तक सबसे पुरानी यौन शिक्षा की किताब है, यह पुस्तक लगभग 200 ईसा पुरानी बताई गई है ।

 

9- रावण पुनर्जन्म में हिरण्यकशिपु था और उसका भाई कुम्भकर्ण पुनर्जन्म में हिरण्याक्ष था ।

 

10- कामसूत्र दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तकों में से एक है ।

 

11- अर्जुन दोनो हाथों से बाण चला सकते थे इसीलिए उनका एक नाम सव्यसाची भी है ।

 

12- हिन्दू धर्म में रिश्तों की एहमियत को अच्छे से समझा जाता है ।

 

13- सीता की खोज में निकले वानरदल को सीता जी का समाचार देने वाले सम्पाति गृद्धराज जटायु के बडे भाई थे।

 

14- ऐसा माना जाता है कि ऋग्वेद का इतिहास लगभग 3800 साल पुराना है जबकि 3500 साल तक इसे केवल मौखिक रूप में ही एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचाया जाता रहा था ।

 

15- रामायण कालीन जामवन्त का महा भारत काल में  स्यमंतक मणि के लिए श्रीकृष्ण से युद्ध हुआ था। तथा बाद में  उन्होंने अपनी पुत्री जाम्बवन्ती का विवाह  श्रीकृष्ण से करवा दिया।

 

16- 3800 साल पहले लिखी गई ऋग्वेद पुस्तक को सबसे पुरानी पुस्तक माना गया है ।

 

17- हिन्दू कैलेंडर में 6 ऋतुएँ शीत-शरद, बसंत, हेमंत, ग्रीष्म, वर्षा और शिशिर होती हैं ।

 

18- हिंदू धर्म में 108 को पवित्र संख्या और शुभ माना जाता है, इसलिए अक्सर आपने देखा होगा कि मालाओं में मनकों की संख्या 108 होती हैं.

 

19- हिंदू धर्म में 108 को पवित्र संख्या इसलिए माना गया है क्योंकि सूर्य और पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी का अनुपात 108 है

अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

0 comments: