Sunday 7 May 2023

Success Mantra hindi english जीवन में होना है सफल तो ये 7 सीक्रेट किसी को न बताएं /If you want to be successful in life then do not tell these 7 secrets to anyone

Success Mantra hindi english जीवन में होना है सफल तो ये 7 सीक्रेट किसी को न बताएं /If you want to be successful in life then do not tell these 7 secrets to anyone

Success Mantra in hindi english दोस्तों हमेशा याद रखें  सफलता प्राप्त करने के लिए हमें जीवन में कई सारे नियमों का पालन करना होता है, इसके लिए व्यक्ति को कठिन परिश्रम, मेहनत, लगनशील, धैर्यवान, आशावादी, सच्चाई और समय का सदुपयोग करने की जरूरत होती है। Success Mantra in hindi english चाणक्य जी ने जीवन जीने के लिए कुछ सिद्धांत बताए हैं, वे आज सदियों बाद भी लोगों के लिए पथ-प्रदर्शक हैं।success होने का माध्यम रहा है, आचार्य चाणक्य ने कहा है कि हर व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में कुछ बातों को हमेशा राज बनाकर रखना चाहिए। उनका बखान नहीं करना चाहिए,  आचार्य चाणक्य ने जिन बातों का जिक्र किया है, यदि वे किसी से सामने उजागर कर देते हैं तो जीवन में तबाही आने की आशंका हमेशा बनी रहती है। इसीलिए अपने जीवन में कुछ राज हमेशा राज ही रखने चाहिए। इनका जिक्र कभी भी किसी के सामने नहीं करना चाहिए, चलिए जानते है वे 7 सीक्रेट------
        

  1-धन

धन और अपनी आर्थिक स्थिति से जुडी बातों को कभी शेयर नहीं करना चाहिए । धनी को हमेशा प्रभावशाली समझा जाता है और निर्धन व्यक्ति का सभी अनादर करते है।
money-  Things related to money and your financial condition should never be shared.  The rich are always considered influential and the poor are looked down upon by all

 

2-दाम्पत्य जीवन की बातें

व्यक्ति को कभी भी अपने जीवन साथी के चरित्र और स्वभाव से जुडी बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन सुखी नहीं रहता है।
things about married life
 A person should never tell the things related to the character and nature of his life partner to anyone, the married life of such people is not happy.

 

 3-अपना दुख

किसी से भी अपने दुख सांझा करने से भविष्य में  उस व्यक्ति से अनबन होने पर वह हमारे दुखों और राज का भेद खोल देता है।
Sorrow - By sharing our sorrows with anyone, in the future, when there is a rift with that person, he reveals the secret of our sorrows and secrets.

 

 

 4-मान-प्रतिष्ठा

व्यक्ति को कभी भी मान-सम्मान मिलने पर घमंड नही करना चाहिए। साथ ही व्यक्ति को अपने अपमान की बाते भी दूसरों को शेयर नहीं करनी चाहिए।
Respect and prestige - A person should never be proud of getting respect.  Also, a person should not share his insults with others.

 

  5-खुद की कमजोरी

किसी को भी अपनी कमजोरी बताने का तात्पर्य है कि आप उस व्यक्ति को खुद पर हावी होने का मौका दे रहे है।
इसलिए ऐसा कभी न करें?

own weakness
 Telling someone your weakness means that you are giving that person a chance to dominate you.
 So never do this?

 

   6- ठगी की बात

यदि आपके साथ कभी ठगी होती है तो उस बात को किसे से शेयर नही करना चाहिए ,इससे लोग उस व्यक्ति को बेवकूफ़ समझने लगते है।
talk of cheating
 If you ever get cheated, then you should not share that thing with whom, because of this people start considering that person as a fool.


 7-अपने प्लान

कभी भी किसी को अपने भविष्य की नीतियों व प्लान के बारे में नहीं बताना चाहिए,और नाही किसी को अपनी असफलता के बारे में बताना चाहिए।
your plan
 Never tell anyone about your future policies and plans, nor should you tell anyone about your failure. 


अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

0 comments: