Life Shayari in Hindi मेरे अल्फाज़ ऐ जिंदगी पर शायरी सुविचार
नमस्कार दोस्तों आज हम प्यार, प्रेम और रिश्तों पर सुपरहिट ऐ जिंदगी पर शायरी, superhit love shayari-love shayari लेकर आए हैं,हम कुछ बेहतरीन love shayari बताएंगे जो आपको काफी पसंद आने वाली है।लव शायरी सुनने के काफी लोग शौकीन होते हैं।आज हम SuperHit life Shayari in Hindi, बेहतरीन सुपर शायरी, सुपर हिट लव शायरी हिंदी में, सुपर हिट लव शायरी,lavli life Shayari suvichar गजब लव शायरी, टॉप लव शायरी with Images For Gf & Bf लेकर आए है जो आप अपने दोस्तों को भेज सकते है।
आज लिख दूँ कुछ बेहतरीन नगमे जिंदगी के तराने में,
मुझे मालूम है तुम ढूंढते हो खुद को मेरे अल्फाज़ों में ।
अश्कों को छुपाकर तुम अंगारों पर चलना सिखाते हो,
चट्टानों को रेतकर तुम आगे बढना सिखाते हो ।
ये चेहरे की रौनक भी इक दिन शुष्क नजर आएगी,
जिस गुमान में खोया कीमती वो वक्त नजर आएगा ।
छोटी मुस्कान परत छुपा देती है हर जख्मों को,
वक्त का पैगाम जब अल्फाज़ लिए फिरता है ।
ऐ जिंदगी जरा सहम जा मेरी रूह ठिठक जाती है,
छिपाकर दर्दों का समन्दर मैं अंदर से प्यासा हूँ ।
तरने की फरियाद भी कहाँ मुकम्मल यहाँ होती है,
अब तो लोगों की हंसी भी अंगारे बरसा जाते है ।
उम्मीद की उम्मीद भी हम अब कब की छोड बैठे हैं,
स्वार्थी इस दुनियाँ के हम नग्मे छोडे बैठे हैं ।
मुझे मालूम है तुम ढूंढते हो खुद को मेरे अल्फाज़ों में ।
अश्कों को छुपाकर तुम अंगारों पर चलना सिखाते हो,
चट्टानों को रेतकर तुम आगे बढना सिखाते हो ।
ये चेहरे की रौनक भी इक दिन शुष्क नजर आएगी,
जिस गुमान में खोया कीमती वो वक्त नजर आएगा ।
छोटी मुस्कान परत छुपा देती है हर जख्मों को,
वक्त का पैगाम जब अल्फाज़ लिए फिरता है ।
ऐ जिंदगी जरा सहम जा मेरी रूह ठिठक जाती है,
छिपाकर दर्दों का समन्दर मैं अंदर से प्यासा हूँ ।
तरने की फरियाद भी कहाँ मुकम्मल यहाँ होती है,
अब तो लोगों की हंसी भी अंगारे बरसा जाते है ।
उम्मीद की उम्मीद भी हम अब कब की छोड बैठे हैं,
स्वार्थी इस दुनियाँ के हम नग्मे छोडे बैठे हैं ।
संस्कृत साहित्याचार्य
अरुण सेमवाल
उत्तराखंड
0 comments: