Tuesday 25 October 2022

Numerology of Mulank-01 दिनांक 1-10-19-28 तारीख को जन्मे लोग सूर्य की तरह चमकते है जानें स्वभाव,चरित्र व विशेषताएं

Numerology of Mulank-01 दिनांक 1-10-19-28 तारीख को जन्मे लोग सूर्य की तरह चमकते है जानें स्वभाव,चरित्र व विशेषताएं 

जय श्रीकृष्ण दोस्तो अंक ज्योतिष शास्त्र Numerology के अनुसार मूलांक 01का व्यक्तित्व Parsnelty,चरित्र, स्वभाव और भाग्य तथा भविष्यफल जाने तथा 1-10,19, 28 तारीख को जन्मे लोग कैसे होते हैAnk Jyotish in hindi दोस्तों  इस मायाबी संसार में अंकों का ही खेल है Numerology of Luck और अंकशास्त्र यानी संख्याओं का विज्ञान व्यक्ति की जन्म तारीख के अनुसार ही उसका करियर, सफलता, स्वास्थ्य, भविष्य, नौकरी, स्वभाव तथा आदतों और जीवन से जुड़ी तमाम बातों का पता चलता है।  अंक ही व्यक्ति का भविष्य तय करता है। Numerology 1 Prediction in hindi मूलांक 01 का ग्रह स्वामी सूर्य ग्रह होता है...
आइए जानते है कैसे होते है मूलांक 01 में जन्मे लोग-----

● जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी महीने की 1,10,19,28 तारीख को होता है उनका मूलांक 01 होता है और उनका ग्रह स्वामी सूर्य होता है।

● मूलांक एक वाले व्यक्ति महत्वकांक्षी, कभी न हार मानना, संघर्षशील, राजनीतिक और चुनौतियों का सामना करने की छमता होती है।

● इस अंक वालों की नजर बहुत तेज होती है ये आंखों ही आंखो में सब कह जाते है।

● मूलांक 1 कामे लोग अग्नि तत्व के होते है जिस कारण इनको गुस्सा बहुत जल्दी आता है और दूसरों पर रौब जमाते है।

● इन लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ठीक होती है इनको कभी पैंसों की कमी नहीं होती है।

● ये लोग अपने कार्यं को व्यवस्थित रूप से करते है। और ये टाईम मैनेजमेंट के लिए जाने जाते है।

● मूलांक 1 के लोग यश, मान प्रतिष्ठा,  कीर्ति बहुत जल्दी हासिल करते है।

● सूर्य के प्रभाव से मूलांक 1, वाले लोग ईमानदारी तथा सूर्य के समान चमकते है और अपने कार्यं में दक्ष होते है।

● मूलांक 1 वाले लोगों में  IAS, IPS, डाॅक्टर, इन्जीनियर बनने की क्षमता होती है इन्हें इस क्षेत्र प्रयत्न करना चाहिए। 
मूलांक 1 का उपाय - लोहे की वस्तुओं का कम प्रयोग करें,घर की पूर्व दिशा साफ सुथरी रखें तथा पूर्व दिशा में सूर्य यंत्र स्थापित कर उसकी पूजार्चना करें।

शुभ रंग - पीला होता है ।
शुभ तिथि - 10 व 28
शुभ दिन - रविवार और सोमवार
शुभ कार्य - खुद का व्यवसाय, राजनीतिक, प्रबंधक
प्रमुख लोग - अंबानी, रतन टाटा, बिल गेट्स

 👉 ये भी पढें--

0 comments: