Wednesday 16 October 2019

Hindi general knowledge questions - सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न Important Questions of General Knowledge in Hindi

सामान्य हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Hindi general knowledge questions - सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न Important Questions of General Knowledge in Hindi


""Gyan sadhna वेबसाइट में आपको hindi general knowledge questions and answers, सामान्य हिंदी ब्याकरण, हिंदी gk mcq प्रकार के प्रश्नों का बढ़िया चयन मिलेगा जिससे आपको आगामी आने वाली competitive exams की preparation में सहायता होगी gyan sadhna में आपको Uttarakhand group d exam important question देखने को मिलेंगे, हमारी कोशिश है कि हम अपने पाठकों को बेहतर जानकारी प्रदान करें।""


1-- पृथ्वीराज रासो किसकी रचना है ?
(a) जयदेव     
(b) चन्दबरदाई
(c) केशवदास   
(d) कवीरदास
Ans-- (b) 

2-- पंच परमेश्वर किसकी रचना है ?
(a) सच्चिदानन्द अज्ञेय
(b) प्रेमचन्द
(c) मैथलीशरण गुप्त
(d) रामधारी सिंह दिनकर
Ans-- (b)

3-- पल्लव किसकी कृति है ?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) महादेवी वर्मा
(c) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(d) जयशंकर प्रसाद
 Ans--(d)

4-- गबन किसकी रचना है ?
(a) श्यामसुन्दर दास
(b) रामचन्द्र शुक्ल
(C) मुंशी प्रेमचन्द
(d) रामचन्द्र शुक्ल
Ans--(c)

5-- पलाशवन किसकी रचना है ?
(a) जैनेन्द्र कुमार
(b) मैथिलीशरण गुप्त
(c) बालकृष्ण शर्मा
(d) नरेन्द्र शर्मा
Ans-- (d)

6-- कुरूक्षेत्र किसकी रचना है ?
(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(c) गांधी
(d) केशवदास
Ans--(a)

7-- प्रेस पचीसी किसकी कृती है ?
(a) प्रेमचन्द
(b) भरतमुनी
(c) भवभूति
(d) कल्हण
Ans--(a)

8-- रामचन्द्रिका किसकी रचना है ?
(a) तुलसी दास
(b) बालकृष्ण
(c) भरतमुनी
(d) केशवदास
Ans-- (b)

9-- जयद्रथ वध किसकी रचना है ?
(a) महादेवी वर्मा
(b) सुमित्रानन्दन पंत
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) मैथिलीशरण गुप्त
Ans-- (d)

10-- गीतिका किसकी रचना है ?
(a) निराला
(b) हरिऔध
(c) जायसी
(d) नवीन
Ans--(a)

11-- प्रभात फेरी किसकी रचना है ?
(a) केदारनाथ
(b) नरेन्द्र शर्मा
(c) वीरेश्वर सिंह
(d) निराला
Ans (b)

12-- प्रेम वाटिका किस लेखक की रचना है ?
(a) रविन्द्र भ्रमर
(b) शिवसिंह
(c) निराला
 (d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
Ans--- (d)

13-- मृगनयनी (उपन्यास ) किस लेखक द्वारा लिखा गया ?
(a) जैनेन्द्र
(b) प्रेमचन्द्र
(c) वृन्दावन लाल
(d) मैथिलीशरण गुप्त
Ans-- (c)

13-- प्रिय प्रवास किसकी रचना है ?
(a) महादेवी वर्मा
(b) माखन लाल चतुर्वेदी
(c) हरिऔध
(d) रामदास
Ans--- (c)

14--- लोकायतन किसकी रचना है ?
(a) सुमित्रानन्दन पंत
(b) मैथिलीशरण गुप्त
(c) श्यामचरण गुप्त
(d)अयोध्या सिंह उपाध्याय
Ans--(a)

15-- निशा निमन्त्रण किसकी कृति है ?
(a) जैनेन्द्र कुमार
(b) हरिवंशराय बच्चन
(c) महादेवी वर्मा
(d) जयशंकर प्रसाद
Ans ---(b)


16-- महादेवी वर्मा की कौनसी रचना है ?
(a) उर्वशी
(b) स्मृति की रेखाएं
(c) यामा
(d) पथ के साथी
Ans --(a)

17-- हिन्दी कथा साहित्य मे सर्वाधिक प्रसिद्ध कहानी कार कौन है 
(a) सुदर्शन
(b) प्रेमचन्द
(c) जयशंकर प्रसाद
(d)चतुरसेन शास्त्री
Ans ---(b)

18-- छायावादी युग के प्रवर्तक है ?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) श्रीधर पाठक
(c) सुमित्रानन्दन पंत
(d) रामचन्द्र शुक्ल
Ans ---( a)

19--- हिन्दी गद्य का सर्वप्रथम युग है ?
(a) भारतेन्दु युग
(b) शुक्ल युग
(c) द्विवेदी युग
(d)कोई नहीं
Ans ---(a)

20-- पद्मावत महाकाल कौनसी भाषा मे लिखा गया ?
(a) खडी बोली
(b) अवधी
(c) राजस्थानी
(d) ब्रज
 Ans-- (b)

21--- कृष्ण भक्ति शाखा के कवि है ?
(a) केशव दास
(b) अग्रदास
(c) छीत स्वामी
(d) नामदास
Ans ---(c)

22--- हिन्दी के प्रथम मौलिक उपन्यासकार है ?
(a) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(b) महावीर प्रसाद
(c) श्री निवासदास
(d) प्रतापनारायण मिश्र
Ans--(c)

23-- खडी बोली का प्रथम महाकाव्य है ?
(a) कामायनी
(b) प्रिय प्रवास
(c) साकेत
(d) नीरजा
Ans ---(b)

24-- रीति काल मे वीर रस के कवि है ?
(a) भूषण
(b) देव
(c) घनानन्द
(d) बिहारी
Ans ---(c)

25-- 'बांगरू'  कौनसी भाषा है ?
(a) राजसाथानी
(b) बिहारी
(c) हरियाणवी
(d) बुंदेली
Ans--(c)

26-- हरिवंशराय बच्चन ने अपने इंग्लैण्ड प्रशासनकाल में कौन सा गीत संग्रह लिखा ?
(a) संतरंगिनी
(b) प्रणय पत्रिका
(c) एकान्त संगीत
(d) मिलन यामिनी
Ans--- (b)

27--- निराला द्वारा रचित ललित गीतों का संग्रह कौन सा है ?
(a) गीतगुंज
(b) गीतावली
(c) गीतिका
(d) अणिमा
Ans---(c)

28--- ज्ञानपीठ पुरस्कार किसको दिया गया ?
जयशंकर प्रसाद
(a)महादेवी वर्मा
(b)बंकिमचन्द्र चैटर्जी
(c) कोई नहीं
(d) रामदास
Ans---(a)

29-- निम्नलिखित में से विराम चिह्न नहीं है ?
(a) अलप विराम
(b) अवतरण
(c) निर्देशक चिह्न
(d) पूर्ण विराम
Ans-- (b)

30 -- वाक्य के घटक होते है ?
(A) उद्देश्य और विधेय
(B) कर्त्ता और क्रिया
(C)  कर्म और क्रिया
(D) कर्म और विशेषण
Ans--(a)

31--किस शब्द में ‘आवा’ प्रत्यय नहीं है ?
(A) दिखावा
(B) भुलावा
(C) लावा
(D) चढ़ावा
Ans---(C)

32--  हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ?
(A)  द्रविड़
(B) चीनी-तिब्बती
(C) भारोपीय
(D) आस्ट्रिक
Ans--(c)

33-- शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
(A) क्रर्पा
(B) कृपा
(C) क्रिपा
(D) क्रप
Ans--(b)

34-- निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है ?
(A)  सागर
(B)  जादूगर
(C)  नगर
(D)  इनमें से कोई नहीं
Ans--(b)

35-- ‘क’ वर्ण किसके योग से बना है ?
(A)  ज्‌ + ञ
(B)  क्‌ + ष
(C)  क् ‌+ र
(D)  क् ‌+ अ
Ans--(d)

36-- हिन्दी भाषा का जन्म हुआ है ?
(A) लौकिक संस्कृत से
(B) वैदिक संस्कृत से
(C) पालि-प्राकृत से
(D)अपभ्रंश से
Ans--(d)

37-- महादेवी वर्मा को कौन सा पुरस्कार मिला ?
(a) भारत रत्न
(b) पद्म विभूषण
(c) ज्ञानपीठ
(d) पद्मभूषण
Ans-- (b)

38-- कोकिल विद्यापति की 'पदावली' किस भाषा मे रचित है ?
(a) मैथिली 
(B) अवधी
(C) ब्रजभाषा
(D) बघेली
Ans---( a)

39--'सरस्वती' पत्रिका का सम्पादन किसने किया ?
(A) श्यामसुन्दर दास 
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D) प्रतापनारायण मिश्र
Ans--- (b)

40-- कवि 'नागार्जुन' को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
(A) सतरंगे पंखो वाली
(B) प्यासी पथराई आंखें
(C) पत्रहीन नग्न गाछ
(D) भस्मांकुर 
Ans--- (c) 

41--- हिन्दू रीति के अनुसार हमारे कुल कितने संस्कार है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 16
(D) कोई नहीं
Ans---(c)

42--- सूरदास और नंददास की काव्य रचना की भाषा कौन सी है ?
(A) खडी बोली
(B) ब्रजभाषा
(C) प्राकृत
(D) संस्कृत
Ans---- (b)

43--- 'मैथिलीशरण गुप्त' का प्रथम काव्य कौन सा है ?
(A) रंग में भंग
(B) साकेत
(C) यशोधरा
(D) कामायनी
Ans--- (a)

44-- 'विश्वामित्र' की तपस्या किसने भंग की ?
(A) वासवदत्ता
(B) उर्वशी
(C) मेनका
(D) ये सभी
Ans---( c)

45-- निम्न मे से 'सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला जी की रचना नही है ?
(A) अनामिका
(B) आराधना
(C) नये पत्ते
(D) वीरांगना
Ans-- (d)

46-- जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ रचना कौन सी है ?
(A) कामायनी
(B) लहर
(C) झरना
(D) आंसू
Ans-- (a)

47-- 'नागारजुन' का वास्तविक नाम क्या है ?
(A) वैद्यनाथ  मिश्र
(B) गणेश नाथ
(C) नरोदह उपाध्याय
(D) कोई नही
Ans--- (a)

48-- होरी किस उपन्यास का पात्र है?
(A) प्रेमाश्रम
(B) सेवासदन
(C) गोदान 
(D) गबन
Ans---- ( c )

49-- हिन्दी साहित्य की सर्वप्रथम कहानी है ?
(A) आकाशदीप
(B) प्रेमसागर
(C) इन्दुमती
(D) सन्तो
Ans-- (c)

50-- शकुन्तला किसकी पुत्री थी ?
(A) द्रोणाचार्य
(B) अगस्त्य
(C) विश्वामित्र
(D) वशिष्ठ
Ans--- (c)

51-- कौन से कवि प्रयोगवादी के रूप मे प्रसिद्ध है ?
(A) बच्चन 
(B) अटल
(C) निराला
(D) नागार्जुन
Ans---( d)

52-- हिन्दी खडी बोली का सर्वप्रथम रचनाकार है ?
(A) परेमचन्द
(B) अज्ञेय
(C) लल्लू लाल
(D) बालकृष्ण
Ans --- (c)

53---' रश्मिरथी' का नायक कौन है ?
(A) कर्ण
(B) कृष्ण
(C) राम
(D) दुष्यंत
Ans ---( a)

54-- प्रेमचन्द जी किस उपन्यास के लेखक है ?
(A) झूठा सच
(B) मानस का हंस
(C) कर्मभूमि
(D) चित्रलेखा
Ans---(c)

55-- कबीरदास जी की रचनाएं निम्न मे से किसमें संकलित है ?
(A) रंगमंच
(B) पदावली
(C) बीजक
(D) मृगावती
Ans--(c)


Tag:: hindi qustion, सामान्य हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर,ssc,u.g.net,ctet,utet,gurup c.,b.ead.qustion,all test quation,oneday pepar qustion,हिन्दी,संस्कृत व्याकरण प्रश्न

0 comments: