Wednesday 19 February 2020

सफलता एवं जीत पर सुविचार व अनमोल वचन ,thoughts and quotes on success in Hindi,English

सफलता एवं जीत पर सुविचार व अनमोल वचन
(thoughts and quotes on success in Hindi,English)
 


(जाॅन एच रोडस) महोदय जी ने कहा है---

  • सिर्फ़ जीवन न गुजारो --- जीओ 
  • (Do more than exist --- live)
  • सिर्फ़ छुओ नहीं---- महसूस करो 
  • (Do more than touch ---feel)
  • सिर्फ़  देखो नहीं--- गौर करो 
  • (Do more than look --- observe)
  • सिर्फ पढो नही--- जीवन में उतारो 
  • (Do more than read---obsorb)
  • सिर्फ सुनो नहीं--- ध्यान से सुनो 
  • (Do more hear --- listen)
  • सिर्फ  ध्यान से ही न सुनो--- समझो 
  • (Do mor than listen-- understand)


Best Success Quotes thoughts in Hindi for student

(thoughts and quotes on success in Hindi,English) 

दोस्तो सफलता हर कोई प्राप्त करना चाहता है,(thoughts and quotes on success in Hindi,English) 
लेकिन किन्ही कारणों से श्रेष्ठ बुद्धि वाले भी पीछे रह जाते है।क्योंकि उन्हे सही मार्गदर्शन success quotes in hindi समय पर नही मिल पाता है,दुनियां में ऐसा कोई नही है ,जिसके अन्दर से ज्ञान स्वतः ही बाहर आ जाए,विद्यार्थी Best Success Quotes thoughts in Hindi for studentsभी शिक्षक के मार्गदर्शन के बिना ज्ञान की प्राप्ति  नही कर सकता है, प्राचीन समय की बात करें तो एकलव्य success quotes in hindi ने भी मूम के पुतले को गुरू का दर्जा देकर शिक्षा ग्रहण की।

कहने का मतलब है की हमें भी किसी न किसी की प्रेरणा की जरूरत होती है,वही आज हम लेकर आए है, सफलता पर सुविचार success quotes in hindi जीत पर सुविचार
thoughts and quotes on success in Hindi,English, सफलता पर अनमोल वचन, महापुरुषों के कथन आदी लेकर आए है, आशा है आपको इसका फायदा अवश्य प्राप्त होगा।
इस दुनिया में बहुत से ऐसे महान लोग हैं जिन्होंने अपने मजबूत संकल्प thoughts and quotes on success in Hindi,English शक्ति की बदोलत इस दुनिया को ही बदल दिया। आपको एक गुप्त ज्ञान बता दें, हर पल कुछ नया करने वाले अलग नहीं होते है,बल्कि उनकी अलग सोच होती है।
Every moment, people who do something new are not different, but their thinking is different


success thoughts in hindi

(1)- लोहा जितना अधिक गर्मी की मार सहन करता है,उतना ही अधिक शक्तिशाली हथियार बनता है,उसी तरह व्यक्ति जितना अधिक परीश्रम में तपता है,उतनी मजबूत सफलता हासिल करता है।
The more heat the iron can bear, the more powerful the weapon becomes, in the same way the more a person meditates in exile, the stronger the success


(2)- बीता समय याद न रखो, और भविष्य अभी आया नहीं तो फिर दोनों के बारे में सोचना यानी समय को व्यर्थ गवांना है, वर्तमान ही श्रेष्ठ है,इसे सुन्दर बनाओ, भविष्य सुन्दर हो जायेगा|
Do not remember the time past, and the future has not yet come, then think about both, that is to waste time, the present is the best, make it beautiful, the future will be beautiful


(3)- सफलता हासिल करनी है,तो अपनी गलतियों को स्वीकार करके उसी से प्रेरणा लेकर बडी जीत हासिल करों।
If you want to achieve success, then accept your mistakes and get a big win by taking inspiration from that
 


(4)- जीवन में आगे बढ़ना है,औरजीत हासिल करनी है,तो कभी न सोचें किमै दुनियां की नजरों मे श्रेष्ठ बनूं,बल्कि पहले खुद को अपनी नजरों में उठाने की कोशिश कीजिए।
To get ahead in life, and to achieve victory, then never think that I should become the best in the eyes of the world, but first try to lift yourself in your eyes


(5)- हम जितनी ऊर्जा दुनियां को दिखानें में समाप्त करते हैं,उतनी अगर वही ऊर्जा ज्ञानार्जन करने में लगाई होती तो सफलता खुद चलकर आती।
If the energy we spend in showing the world, the same energy would have been spent in learning, then success would have come on its own


(6)- जब तक आपका मन किसी कार्य के प्रति पूर्ण समर्पित न हो,उसे न तो करने की इच्छा होती है ,और न ओ हो पाता है,उसी प्रकार कोई भी ऐसी वस्तु नहीं है जो आपको खुश नहीं कर सकती, सम्भवतः जब तक आप खुद खुश होना न चाहें।
As long as your mind is not fully devoted to a task, it has neither the desire to do it, nor the desire to do it, there is no such thing that cannot make you happy, possibly as long as you are happy yourself.  Do not want to be


(7)- संकल्प शक्ति कहती है कि सिर्फ एक बार ठान लो की आपको जीतना है,फिर कोई नहीं हरा सकता है, चाहे जीवन की कोई भी रेस हो आपकी जीत निश्चित होगी ।
Sankalp Shakti says that only you have to decide that you have to win, then no one can beat, no matter what race of life your victory will be


(8)- प्रकृति में सीखने को बहुत कुछ है,सिर्फ आपके अन्दर जिज्ञासा होनी चाहिए,उसे पाने की।
There is a lot to learn in nature, only you should have curiosity, to find it


(9)- यह स्वीकार करना ही पढेगा कि जिस प्रकार से प्राणी में प्राण है तो जीवित है,ठीक उसी प्रकार से मनुष्य हर पल कुछ ना कुछ सीख रहा है, तो वह जिंदा है, और जिस दिन सीखना बंद कर दिया, वह जिंदा लाश हो जाएगी ।
One has to learn to accept that just as a creature is alive, just like a human is learning something every moment, he is alive, and the day he stops learning, it will become a dead corpse


(10)- हमें वही चीज अधिक सोचनी चाहिए जो हमें अच्छी लगती हो और उसे हम कर सकते है,उन चीजों परसमय बरबाद नहीं करना चाहिए जिसे हम कर नही सकते।
We should think more of what we like and we can do it, we should not waste time on things that we cannot do


(11)- अक्सर यह होता है कि लोग अपनी सफलताओं की कहानियां लिखते जाते है,जबकि महान लोग अपनी तैयारी करते जाते है।
It is often that people write stories of their successes, while great people are preparing themselves


(12)- मूल्यवान लक्ष्य और जीतने की जुनून की लगातार प्राप्ति का नाम ही सफलता है।
Success is the name of successive attainment of valuable goals and passion to win


(13)- अगर आपके अन्दर जीतने का जुनून और प्रतिष्प्रदा है तो हमेशा कठिन रास्ते को अपनाइए, क्योंकि सफलता प्राप्त हो न हो सीखेको बहुत कुछ मिल जाएगा।
If you have the passion and the talent to win, then always follow the difficult path, because if you do not achieve success, you will get a lot


(14)- अगर आप जीवन का तजुर्बा लेना चाहते है तो, असफल लोगों का साथ चुनों और अगर जीतकर सफलता की ऊंचाइयों को छूना चाहते हो तो सफल लोगों की संगति को चुनो।
If you want to take the experience of life, then choose the people who are unsuccessful and if you want to reach the heights of success by winning, then choose the company of successful people


(15)- एक बात याद रखिए जो सफलता मन को खुशी न दे (आत्मसंतुष्टि) न दे, वह अन्दर से बांस की तरह खोखली होती है।
Remember one thing that success does not give happiness to the mind (complacency), it is hollow like bamboo from inside


(16)- बाधाओं को दूर करके जो आगे बढता है वे लोग उनसे बेहतर होते है,जिन्होंने कभी संकटों और मुसीबतों का सामना नही किया।
Those who move ahead by removing obstacles are better than those who have never faced crises and troubles


(17)- सच्ची सफता किसी काम को अच्छी तरह करने,और अपनेलक्ष्य को हासिल करने के एहसास से मापी जाती है।
True success is measured by the feeling of doing something well, and achieving one's goal.


(18)- भाग्य केवल संयोग पर निर्भर नहीं होता है,बल्कि हम उसे अपने लिए चुनते है। वह इंतजार करने की नहीं ,बल्कि हासिल करने की चीज है।
                                   (विलियम)
Luck does not depend on mere coincidence, but we choose it for ourselves.  It is a thing to be achieved, not of waiting.
                                    (William)


(19)- आपकी सबसे बड़ी असफलता  है, की जब आपने हार मान ली थी,उस समय आप सफलता के कितने करीब थे।
Your biggest failure is how close to success you were when you conceded defeat


(20)- आप एक गरीब की तरह स्वयं को प्रेरित करते रहे,कि सुख आयेगा इसीलिए आप जो कुछ भी करोगे वो आप ही के चुनाव का परिणाम होगा।
You continued to motivate yourself like a poor, that happiness will come, so whatever you do will be the result of your choice

 


(21)- व्यक्ति का सफलता पाने के लिये रवैया उतना ही महत्वपूर्ण माना गया है, जितनी कि आपके अन्दर क्षमता है।
Attitude is considered to be as important for a person to succeed, as you have the capacity


(22)- जीवन में कोई भी चीज दृढ़ता और प्रतिभा की जगह नही ले सकती।क्योंकि  प्रतिभावान व्यक्ति के असफल होने से ज्यादा कुछ भी साधारण नही हो सकता।
Nothing in life can take the place of perseverance and talent. Because nothing can be more ordinary than the failure of a talented person


(23)- आपकी सफलता की परख इस बात पर निर्भर करती है कि आपने उसे पाने के लिए कितना समय दिया है।
The test of your success depends on how much time you have given to achieve it


(24)- हमेशा याद रखिए जब लोग छोड़कर चले जाते है ,तब उस राह पर चलकर देखो  उसी में सफलता है।
Always remember that when people leave and go, then follow that path and see that there is success


(25)- कई बार काफी प्रयत्न करने के बाबजूद भी लोगों को विफलता का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में प्रोत्साहन और हौसला बढ़ाने की जरूरत होती है।
Despite many efforts, people still face failure.  In such a situation, there is a need to encourage and encourage


Motivational Quotes In Hindi
Suvichar Hindi
Anmol Vachan In Hindi
Quotes In Hindi Collection
Note: अगर आपके पास अच्छे नए विचार हैं तो जरुर कमेन्ट के मध्यम से भजे अच्छे लगने पर हम उस Success Quotes In Hindi इस लेख में शामिल करेगे।
Please Note: अगर आपको हमारे Success Quotes In Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp Status पर Share कीजिये।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,    
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अन्य सम्बन्धित लेख --

3 comments: