Sunday 17 December 2023

Computer most important 100 Question कम्प्यूटर के बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

Computer most important 100 Question कम्प्यूटर के बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. सामान्य रूप से सामान्य कार्यों के लिये प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर को क्या कहते हैं ?
Ans - डिजिटल कम्प्यूटर

Q2. प्रसार भारती का गठन कब हुआ ?
Ans - 1997 ई.

Q3. शैक्षिक प्रौद्योगिकी का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?
Ans - ब्राइनमोर जॉस

Q4. मल्टी प्रोसेसिंग का प्रयोग किस पीढी के कम्प्यूटर से शुरू हुआ था ?
Ans - तृतीय पीढी से

Q5. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढी के कम्प्यूटर से प्रयोग किये जाते थे ?
Ans - चतुर्थ पीढी से

Q6. लॉजिक गेट क्या है ?
Ans - एक प्रकार का सर्किट

Q7. भारत में निर्मित 'परम' किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
Ans - सुपर कम्प्यूटर

Q8. कम्प्यूटर के निर्माण में सर्वाधिक योगदान किस का था ?
 Ans - वॉन न्यूमान

Q9. सर्वाधिक तेज़ गति का प्रिंटर कौन सा है ?
Ans - लेजर प्रिंटर

Q10. कम्प्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
Ans - कृत्रिम

Q11. कम्प्यूटर में सूचना किसे कहा जाता है ?
Ans - एकत्रित डाटा को

Q12. इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किसके द्वारा किया जाता है ?
Ans - सी.पी.यू.

Q13. कम्प्यूटर में जाने वाले डाटा को क्या कहते हैं ?
Ans -  इनपुट

Q14. 1 MB में कितने KB होते हैं ?
Ans - 1024 KB

Q15. H.T.T.P. का पूर्ण रूप क्या होगा ?
Ans -  Hyper Text Transfer Protocol

Q16. भारत सरकार द्वारा लॉन्च किये गये ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम बताओ ।
Ans - BOSS - (BHARAT OPERATING SYSTEM SOLUTION)

Q17. टास्कबार कहाँ स्थित होता है ?
Ans -  स्क्रीन के बॉटम पर

Q18. स्पैम क्या होता है ?
Ans - जंक ई-मेल या अनचाहे ई-मेल

Q19. परस्पर सम्बंधित रिकॉर्ड के समूह को क्या कहते हैं ?
Ans - डाटाबेस

Q20. इंटरनेट से सम्बंधित एफ. टी. पी. शब्द का अर्थ बताइये ।
Ans- फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल


Q21. कम्प्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देने वाले प्रतीक चिन्ह को क्या कहते हैं ?
Ans - कर्सर

Q22. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में क्या प्रयोग होता था ?
Ans -  इलेक्ट्रोड वाल्व

Q23. भारत द्वारा बनाया गया पहला सुपर कम्प्यूटर कौन सा है ?
Ans - परम

Q24. पहला इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर कौन सा है और यह कौन सी पीढ़ी में बना था ?
Ans - (ENIAC)  इसका निर्माण प्रथम पीढ़ी में हुआ था

Q25. ट्राजिस्टर का प्रयोग किस पीढ़ी में हुआ था ?
Ans -  द्वितीय पीढी में

Q26. ए.टी.एम (A.T.M) का पूरा नाम क्या है ?
Ans - ऑटोमेटिक टेलर मशीन

Q27. बग (BUG) क्या है ?
Ans - किसी प्रोग्राम में त्रुटि

Q28. प्रथम गणना यंत्र है -
Ans - अबेकस

Q29. भारत निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम था ?
Ans - सिद्धार्थ

Q30. सी.पी.यू. का वह भाग जो कंप्यूटर के अन्य सभी भागों की गतिविधियों को कोआर्डीनेट करता है ?
Ans - कंट्रोल यूनिट (Control Unit)

Q31. A.L.U. का पूरा नाम है -
Ans - Arithmetic Logical Unit

Q32. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग है -
Ans -  सी.पी.यू.

Q33. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रिस्टार्ट करना कहलाता है -
Ans - रीबूटिंग

Q34. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटि ढूढ़ने की प्रक्रिया को कहते है -
Ans - डीबगिंग

Q35. कंप्यूटर में जाने वाले डाटा को कहते है -
Ans -  इनपुट डाटा

Q36. किस मेमोरी में रखा गया डाटा लाइट के जाते ही समाप्त हो नहीं जाता है ?
Ans - रोम (ROM) । इसमें डाटा के डिलीट होने का खतरा नहीं रहता है।

Q37. किस मेमोरी में रखा गया डाटा लाइट के जाते ही समाप्त हो जाता है ?
Ans - रैम (RAM)

Q38. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?
Ans - बिट (BIT) में

Q39. स्टोरेज क्षमता की इकाई क्या है ?
Ans - बाइट (BYTE)

Q40. एम. एस. विंडोज किसका उदाहरण है ?
Ans - GUI का

Q41. कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम व कंप्यूटर क्रियाओं से सम्बधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है -
Ans - सॉफ्टवेयर

Q42. डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को क्या कहते है ?
Ans - सब-डाइरेक्टरी

Q43. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वायरस है -
Ans - सी-ब्रेन

Q44. अधिकांश उत्पादों पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?
Ans - बारकोड

Q45. व्यक्तिगत कम्प्यूटर में सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस कौन सा है ?
Ans - फ्लॉपी डिस्क

Q46. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बंधित है ?
Ans - एक्सटर्नल

Q47. जब कम्प्यूटर में कोई डॉक्यूमेंट अस्थाई रूप से स्टोर होता है, तो वह कहाँ स्टोर होता है ?
Ans - रैम में

Q48. डीवीडी का पूरा नाम बताओ ।
Ans -  (DIGITAL VIDEO DISK)

Q49. ओरेकल क्या है ?
Ans - डाटाबेस सॉफ्टवेयर

Q50. भारत सरकार द्वारा लॉन्च किये गये एंटीवायरस का नाम बताओ ।
Ans - साइबर स्वच्छता केंद्र

Q51. एक हार्डवेयर जो डाटा को अर्थपूर्ण इंफॉर्मेशन में परिवर्तित करता है ?
Ans - प्रोसेसर

Q52. www का पूरा नाम बताओ ।
Ans - World Wide Web

Q53. प्वॉइंट एण्ड ड्रॉ डिवाइस के नाम से किसे जाना जाता है ?
Ans - माउस को

Q54. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?
Ans -  मशीन लैंग्वेज

Q55. फाइल एक्सटेंशन का प्रयोग किस लिये किया जाता है ?
Ans - फाइल को आइडेंटीफाई करने के लिये

Q56. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती है, क्या कहते हैं ?
Ans - वायरलेस

Q57. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है जिसमें प्रत्येक नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ होती है ?
Ans - मेस टोपोलॉजी

Q58. एक डिजिटल वॉच में किस तरह का कम्प्यूटर हो सकता है ?
Ans - इम्बेडेड कम्प्यूटर

Q59. डम्ब टर्मिनल किसे कहा जाता है ?
Ans - सेंट्रल कम्प्यूटर को

Q60. तीसरी पीढी का अवधि काल क्या है ?
Ans - 1964-1970

Q61. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans - 2 दिसम्बर को

Q62. LSI व VLSI का प्रयोग किस पीढी में किया गया ?
Ans -  चतुर्थ पीढी में

Q63. कम्प्यूटर कितने प्रकार का होता है ?
Ans - 3 प्रकार का
                • एनालॉग कम्प्यूटर,
                • डिजिटल कम्प्यूटर,
                • हाइब्रिड कम्प्यूटर


Q64. कम्प्यूटर सिस्टम की कितनी इकाई हैं ?
Ans - चार इकाई हैं :
                      • इनपुट इकाई,
                      • सी.पी.यू.
                      • स्टोरेज इकाई,
                      • ऑउटपुट इकाई


Q65. कम्प्यूटर की प्रमुख इनपुट इकाई के नाम बताओ ?
Ans - की-बोर्ड, माउस, लाइट पेन, स्कैनर, वेब कैमरा आदि

Q66. कम्प्यूटर की प्रमुख ऑउटपुट इकाई के नाम बताओ ?
Ans - मॉनीटर, प्रिन्टर, मॉडम आदि

Q67. डाटा किसे कहते है ?
Ans - तथ्यों का संकलन होता है,

Q68. वेबसाइट को देखने के लिये प्रयुक्त किये जाने वाले प्रोग्राम को कहते है ?
Ans - ब्राउजर

Q69. बिट क्वाइन (BIT COIN) क्या है ?
Ans - यह एक प्रकार की क्रिप्टो करंसी (CRYPTO CURRENCY) है।

Q70. गूगल (Google) क्या है ?
Ans - यह एक सर्च इंजन है

Q71. एम. एस. ऑफिस (M. S. Office) का पूरा नाम बताओ ।
Ans -  (Micro Soft Office)

Q72. मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम क्या है ?
Ans - मॉडेम

Q73. HTTP का पूरा नाम बताओ ।
Ans - HYPER TEXT TRANSFER PROTOCOL

Q74. मेमोरी से स्टोरेज के माध्यम से दस्तावेज कॉपी करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
Ans - सेविंग

Q75. कम्प्यूटर व मोबाइल के माध्यम से टाइप के द्वारा की गई बातचीत को क्या कहा जाता है ?
Ans - चैटिंग

Q76. एफ. टी. पी. (F.T.P.) का पूर्ण रूप क्या होता है ?
Ans - फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल।

Q77. इंटरनेट के माध्यम से किया जाने वाला बिजनेस क्या कहलाता है ?
Ans - ई-कॉमर्स

Q78. माइक्रोप्रोसेसर जो कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे क्या कहते हैं ?
Ans - माइक्रोचिप

Q79. किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है ?
Ans - डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

Q80. सेल फोन में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइस का उपयोग किया जाता है ?
Ans - फ्लैश मेमोरी

Q81. प्लॉटर कौन सा डिवाइस होता है ?
Ans - आउटपुट डिवाइस
           डाटाबेस सॉफ्टवेयर


Q82. एक हार्डवेयर जो डाटा को अर्थपूर्ण इंफॉर्मेशन में परिवर्तित करता है ?
Ans - प्रोसेसर

Q83. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?
Ans - मशीन लैंग्वेज

Q84. फाइल एक्सटेंशन का प्रयोग किस लिये किया जाता है ?
Ans - फाइल को आइडेंटीफाई करने के लिये

Q85. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है जिसमें प्रत्येक नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ होती है ?
Ans - मेस टोपोलॉजी

Q86. एक डिजिटल वॉच में किस तरह का कम्प्यूटर हो सकता है ?
Ans - इम्बेडेड कम्प्यूटर

Q87. डम्ब टर्मिनल किसे कहा जाता है ?
Ans - सेंट्रल कम्प्यूटर को

Q88. कम्प्यूटर सिस्टम के डाटा की ठीक वैसी ही कॉपी, जिसका प्रयोग सिस्टम फॉर्मेट होने के बाद किया जाता है, क्या कहते हैं ?
Ans - बैकअप

Q89. पूरी प्रिंटिंग प्रोसेस को कौन मैनेज करता है ?
Ans - स्पूलर

Q91. वैन (WAN) का उदाहरण बताइये ।
Ans - Internet

Q92. CAD का पूर्ण रूप बताइये ।
Ans -  Computer Aided Design

Q93. NFS का पूर्ण रूप बताइये ।
Ans - Network File System

Q94. ब्लॉग किन दो शब्दों से मिलकर बना है ?
Ans -  वेब + लॉग

Q95. कौन सी मेमोरी का एक्सेस समय सबसे कम होता है ?
Ans - कैश मेमोरी (Cache Memory)

0 comments: