Friday 18 August 2023

Teachers Day Poem in Hindi: शिक्षक पर कविता,गुरू राह दिखाते है

Teachers Day Poem in Hindi: शिक्षक पर कविता,गुरू राह दिखाते है

नमस्कार दोस्तों हम हमेशा प्रतिवर्ष 5 सितंबर को, पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रुप में मनाते है । इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस होता है, उनकी स्मृति में ही उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है, Poems On Teachers Day In Hindi) 05 September Teachers Day Poem In Hindi,hindi poem on teacher student relationship, शिक्षक दिवस की कविता, youtube, shikshak divas hindi kavita

हमें जीने की जो राह दिखाते,
नित अंधेरों में जो रोशनी जगाते ।
बिगड़ी हुयी कस्ती को सुधारते,
वो निश्छल भाव गुरू में समाते ।
 

 कोरे कागज को अखबार बनाते,
 जीवन में रंग-बिरंगे फूल खिलाते ।
 आदर्शों के नित शिखर सजाते,
 वो भाव प्रेम का गुरू में समाते ।


कच्ची ईटों से जो ताज बनाते,
डूबती कश्ति को जहाज बनाते ।
भले-बुरे का जो भेद समझाते,
वो शान्ति सद्भाव गुरू में समाते ।

 

सत्य न्याय पथ प्रशस्त कराते ,
संघर्षों से जो लडना सिखाते ।
 ज्ञान दीप की लौ को जलाते,
 वो ममता करूणा दया बरसाते ।


जात-पात से ऊपर है उठाते,
ईमानदारी सहनशीलता सिखाते ।
खुद जलकर हमारे सपने सजाते,
देख तरक्की तब गुरू महकाते ।

 
बिना मोल के हमें अनमोल बनाते,
  सफलता का सही मार्ग दिखलाते ।
  सब दरवाज़े जब बंद हो जाते,
  आशा उम्मीद की किरण जगाते ।


डांट-फटकार फिर प्यार जताते,
जीवन का हर कटु मर्म समझाते ।
आशीर्वाद से भाग्य-कमल खिलाते,
गुरू मेरे जब कृपा बरसाते ।

0 comments: