Thursday 2 November 2023

Hindi Grammar Language 35 MCQ (P-2) भाषा से सम्बंधित 35 प्रश्न (व्याख्या सहित)

Hindi Grammar Language 35 MCQ (P-2) भाषा से सम्बंधित 35 प्रश्न (व्याख्या सहित)


प्रश्न 1. पश्चिमी हिन्दी की बोलियों की संख्या है।
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच


व्याख्या :
(Option-D) पश्चिमी हिन्दी
इसके अंतर्गत पाँच बोलियाँ हैं - खड़ी बोली, हरियाणवी, ब्रजभाषा, कन्नौजी और बुंदेली। खड़ी बोली अपने मूल रूप में मेरठ, रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत के आसपास बोली जाती है।


प्रश्न 2. नागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में थे।
(A) शिवकुमार सिंह और बाबू श्यामसुन्दर दास
(B) रामचन्द्र शुक्ल और भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(C) पं. प्रतापनारायण मिश्र और बालकृष्ण भट्ट
(D) जगन्नाथ दास रत्नाकर और शिवप्रसाद गुप्त


व्याख्या :
(Option-A) स्थापना काशी नागरीप्रचारिणी सभा की स्थापना का विचार क्वीन्स कालेज, वाराणसी के नवीं कक्षा के तीन छात्रों - बाबू श्यामसुंदर दास, पं॰ रामनारायण मिश्र और शिवकुमार सिंह ने कालेज के छात्रावास के बरामदे में बैठकर की थी।


प्रश्न 3. काशीनागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में कौन नहीं है?
(A) बाबू श्यामसुन्दर दास
(B) ठा. शिवकुमार सिंह
(C) रामनारायण मिश्र
(D) रामचन्द्र शुक्ल


व्याख्या :
 (Option- D)नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना 16 जुलाई, 1893 को काशी में तीन विद्वानों श्याम सुन्दरदास, राम नारायण मिश्र, तथा शिव कुमार सिंह द्वारा की गई थी। अतः नागरी प्रचारिणी सभा काशी के . संस्थापक त्रयी. में रामचन्द्र शुक्ल शामिल नहीं थे


प्रश्न 4. संविधान सभा में हिन्दी को राजभाषा बनाने का प्रस्ताव किसने रखा?
(A) गोपाल स्वामी आयंगर
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) डॉं. भीमराव अम्बेडकर
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

व्याख्या :
(Option-A) गोपालस्वामी आयंगर ने संविधान सभा में हिन्दी को राजभाषा बनाने का प्रस्ताव रखा।


प्रश्न 5. भारतीय संविधान में हिन्दी को मान्यता कब मिली?
(A) 26 जनवरी, 1950
(B) 14 सितम्बर, 1949
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 14 सितम्बर, 1955

व्याख्या :
(Option-B) चूंकि हिन्दी को संविधान सभा ने 14 सितम्बर, 1949 को राजभाषा के रूप में अंगीकार किया, इसीलिए भारतवर्ष में प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है।


प्रश्न 6. भारतवर्ष के लिए हिन्दी भाषा का नाम सबसे पहले किसने सुझाया?
(A) राजा राममोहन राय
(B) महात्मा गाँधी
(C) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(D) मदनमोहन मालवीय

व्याख्या :
(Option-D) भारतवर्ष के लिए हिन्दी भाषा का नाम सबसे पहले राजा राममोहन राय ने सुझाया


प्रश्न 7. भारतीय भाषाओं को भारतीय संविधान की किस अनुसूची में शामिल किया गया है?
(A) सप्तम
(B) अष्टम
(C) नवम
(D) दशम


व्याख्या :
(Option-B) भारतीय भाषाओं संविधान की आठवीं अनुसूची में रखा गया है---
 निम्नलिखित 22 भाषाएँ शामिल हैं: - (1) असमिया, ( 2 ) बंगाली (3) गुजराती, (4) हिंदी, (5) कन्नड, (6) कश्मीरी, (7) कोंकणी, (8) मलयालम, ( 9 ) मणिपुरी, (10) मराठी, (11) नेपाली, ( 12 ) उड़िया, ( 13 ) पंजाबी, ( 14 ) संस्कृत, ( 15 ) सिंधी, ( 16 ) तमिल, ( 17 ) तेलुगू (18) उर्दू (19) बोडो,


प्रश्न 8. संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी?
(A) 343
(B) 344
(C) 345
(D) 346


व्याख्या :
(Option-A)अनुच्छेद 343.
संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी, संघ के शासकीय प्रयोजनों के लिए प्रयोग होने वाले अंकों का रूप भारतीय अंकों का अंतर्राष्ट्रीय रूप होगा।


प्रश्न 9 इनमें से किसको संविधान की अष्टम अनुसूची में सम्मिलित नहीं किया गया?
(A) डोगरी
(B) मैथली
(C) ब्रज
(D) असमिया
 

उत्तर- (C)


प्रश्न 10. ‘वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग’ की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) वर्ष 1961
(B) वर्ष 1960
(C) वर्ष 1965
(D) वर्ष 1963

व्याख्या :
(Option-A) 1960 में केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय और 1961 ई॰ में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग की स्थापना हुई। इस प्रकार विभिन्न अवसरों पर तैयार शब्दावली को 'पारिभाषिक शब्द संग्रह' शीर्षक से प्रकाशित किया गया, जिसका उद्देश्य एक ओर वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग के समन्वय कार्य के लिए आधार प्रदान करना था और दूसरी ओर अन्तरिम अवधि में लेखकों को नयी संकल्पनाओं के लिये सर्वसम्मत पारिभाषिक शब्द प्रदान करना था।


प्रश्न 11. हिन्दी की ‘उपभाषाएँ’ कितनी है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः


व्याख्या :
(Option-C) भाषा वैज्ञानिकों ने हिंदी भाषा को 5 उपभाषाओं में बॉंटा है। हिंदी की उपभाषाएँ - राजस्थानी, पश्चिमी हिंदी, पूर्वी हिंदी, बिहारी और पहाड़ी।


प्रश्न 12. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना कब हुई?
(A) 1801 ई.
(B) 1810 ई.
(C)1800 ई.
(D) 1802 ई.


व्याख्या :
(Option-C) फोर्ट विलियम कॉलेज (Fort William College) कोलकाता में स्थित प्राच्य विद्याओं एवं भाषाओं के अध्ययन का केन्द्र है। इसकी स्थापना १० जुलाई सन् १८०० को तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड वेलेजली ने की थी।


प्रश्न 13. महावीर प्रसाद द्विवेदी को किस वर्ष ‘सरस्वती पत्रिका’ के सम्पादक के रूप में नियुक्त किया गया?
(A) वर्ष 1900
(B) वर्ष 1903
(C) वर्ष 1906
(D) वर्ष 1909


व्याख्या :
(Option-B)सन् 1903 में  महावीर प्रसाद द्विवेदी 'सरस्वती' के संपादक बने।
● सरस्वती का संपादन महावीर प्रसाद द्विवेदी ने कियाI
● 1903 से 1920 तक उन्होंने इसका संपादन कियाI
● यह पत्रिका 1900 में इलाहाबाद से शुरू हुईI
● इसका मूल्य 4 आना थाI
● इस पत्रिका ने खड़ी बोली को परिष्कृत करने और राष्ट्रीयता को बढ़ावा देने में योगदान दियाI
● बाद में इसके संपादक पदमलाल पुन्नालाल बख्शी, देवीदत्त शुक्ल, श्रीनाथ सिंह आदि रहेI
● यह 32 पृष्ठ की पत्रिका थीI
● शुरुआती वर्षों में बाबू श्याम सुन्दर दास ने सरस्वती का संपादन कियाI
● आचार्य रामचंद्र शुक्ल हिंदी साहित्येतिहासकारों में सर्वोच्च स्थान पर हैंI
● भारतेंदु हरिश्चंद्र ने बालाबोधिनी, हरिश्चंद्र मैगज़ीन आदि पत्रिकाएँ निकालींI  


प्रश्न 14. इनमें कौन-सी बोली पूर्वी हिन्दी की नहीं है?
(A) अवधी
(B) बिहारी
(C) बघेली
(D) छत्तीसगढ़

 

व्याख्या ;
(Option-B) बिहारी हिंदी की बोलियाँ- भोजपुरी, मगही तथा मैथिली की उपबोलियों, क्षेत्र तथा विशेषताओं के बारे में विस्तार से दिया गया है।


प्रश्न 15. पश्चिमी हिन्दी की बोली है ?
(A) कौरवी
(B) हरियाणी
(C) अवधी
(D) बुन्देली


व्याख्या ;
(Option-C) पश्चिमी हिन्दी
इसके अंतर्गत पाँच बोलियाँ हैं - खड़ी बोली, हरियाणवी, ब्रजभाषा, कन्नौजी और बुंदेली। खड़ी बोली अपने मूल रूप में मेरठ, रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत के आसपास बोली जाती है।


प्रश्न 16. पूर्वी हिन्दी की बोलियाँ है --
(A) अवधी, बघेली एवं छत्तीसगढ़ी
(B) ब्रज, अवधी और कन्नौजी
(C) भोजपुरी, बघेली, छत्तीसगढ़ी
(D) मैथली, ब्रज और कन्नौजी

व्याख्या :
(Option - A) पूर्वी हिंदी की 3 बोलियाँ हैं—अवधी, बघेली और छत्तीसगढ़ी। इसके अन्य नाम हैं किन्तु अवधी नाम ही सर्वाधिक प्रचलित एवं मान्य है।


प्रश्न 17. भोजपुरी, मगही और मैथली बोलियाँ किससे सम्बन्धित है?
(A) पश्चिमी हिन्दी
(B) पूर्वी हिन्दी
(C) हिन्दी बिहारी

(D) राजस्थानी हिन्दी

व्याख्या :
(Option-C) उपरोक्त विकल्पों में से मगही, मैथिली, भोजपुरी बिहारी की बोलियाँ है। अतः विकल्प 2 'मगही, मैथिली, भोजपुरी' इसका सही उत्तर है। बिहारी हिंदी का विकास मागधी अपभ्रंश से हुआ है। पूर्वी हिंदी की दो बोलोयाँ हैं – मगही और मैथिली वहीँ पश्चिमी हिंदी के अंतर्गत भोजपुरी हिंदी आती है।


प्रश्न 18. गुड़गाँव, दिल्ली तथा करनाल के पश्चिमी क्षेत्रों में बोली जाने वाली ‘अहीरवाटी’ का सम्बन्ध किससे है?
(A) पूर्वी राजस्थानी
(B) पश्चिमी राजस्थानी
(C) उत्तरी राजस्थानी
(D) दक्षिणी राजस्थानी

व्याख्या :
(Option-C) अहीरवाटी एक हिन्द-आर्य भाषा है, जिसे हरियाणा-राजस्थानी भाषा के रूप में वर्गीकृत किया गया है। यह अहीरवाल, दिल्ली, राजस्थान, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुड़़गांव कोट बहरोड़ में बोली जाती है। प्रसिद्ध इतिहासकार रॉबर्ट वान रसेल अहिरवाटी के अनुसार अहीर समुदाय की भाषा है और हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में बोली जाती है।


प्रश्न 19. ‘मैथली’ में साहित्य सृजन करने वाला रचनाकार कौन है?
(A) विद्यापति
(B) भारतेन्दु
(C) सरहपाद
(D) अज्ञेय


व्याख्या :
(Option- A) अगर मैथिली साहित्य में आधुनिक कविता की बात करें तो विद्यापति को इसका श्रेय जाता है परंतु प्रगतिशील धारा और नई कविता की बात करें तो इसका श्रेय भुवनेश्वर सिंह 'भुवन' और रामकृष्ण झा 'किसुन' को जाता है.


प्रश्न 20. पूर्वी राजस्थानी का एक अन्य नाम है।
(A) मेवाती
(B) ढूँढाड़ी
(C) मारवाड़ी
(D) मालवी  


व्याख्या :
(Option-B) ●उत्तर पूर्वी राजस्थानी (मेवाती अहीरवाटी),
● मध्यपूर्वी (या पूर्वी) राजस्थानी (ढूँढाडी हाड़ौती),
● दक्षिण-पूर्वी राजस्थानी (मालवी),

● दक्षिणी राजस्थानी (निमाड़ी)।


प्रश्न 21. निम्नलिखित में से किस बोली में कृष्ण काव्य और रीतिकालीन साहित्य का सृजन हुआ?
(A) अवधी
(B) भोजपुरी
(C) ब्रजभाषा
(D) कौरवी


व्याख्या :
(Option-C) भारत में विस्तृत रूप से प्रयुक्त होने वाली हिन्दी का पूर्व रूप यह ‘ब्रजभाषा‘ अपने विशुद्ध रूप में आज भी आगरा, धौलपुर, मथुरा और अलीगढ़ जिलों में बोली जाती है जिसे हम 'केंद्रीय ब्रजभाषा' के नाम से भी पुकार सकते हैं।
ब्रजभाषा में ही प्रारम्भ में हिन्दी-काव्य की रचना हुई। सभी भक्त कवियों, रीतिकालीन कवियों ने अपनी रचनाएं इसी भाषा में लिखी हैं जिनमें प्रमुख हैं सूरदास, रहीम, रसखान, केशव, घनानन्द, बिहारी, इत्यादि। वस्तुतः उस काल में हिन्दी का अर्थ ही ब्रजभाषा से लिया जाता था।


प्रश्न 22. गोस्वामी तुलसीदास की रचना ‘कवितावली’ किस भाषा की रचना है?
(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) मैथली
(D) बुन्देली


व्याख्या :
(Option- B) ये छंद छन्द बृज भाषा में लिखे गये हैं और इनकी रचना प्राय: उसी परिपाटी पर की गयी है जिस परिपाटी पर रीतिकाल का अधिकतर रीति-मुक्त काव्य लिखा गया।


प्रश्न 23. शकुन्तला नाटक का खड़ी बोली में अनुवाद किसने किया?
(A) राजा शिवप्रसाद ‘सितारे हिन्द’
(B) राजा लक्ष्मण सिंह
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) गिरिधर दास

 
व्याख्या ;
(Option-B) राजा लक्ष्मण सिंह (9 अक्टूबर 1826 ई. - 14 जुलाई 1896 ई.), भारतेंदु हरिश्चंद्र युग से पूर्व की हिन्दी गद्यशैली के प्रमुख विधायक थे। इन्होने हिन्दी को हिन्दी संस्कृति के अनुकूल संस्कृतनिष्ठ बनाने की चेष्टा की। इन्होने आगरा से प्रजा-हितैषी पत्र निकाला और कालिदास के अभिज्ञान शाकुन्तलम्, रघुवंश एवं मेघदूतम् का हिन्दी में अनुवाद किया।


प्रश्न 24. खड़ी बोली कहाँ बोली जाती है?
(A) झाँसी
(B) कानपुर
(C) मेरठ
(D) अलीगढ़


व्याख्या :
(Option-C) मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत,बिजनौर,शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, देहरादून के मैदानी भाग, अम्बाला, कलसिया और पटियाला के पूर्वी भाग,खड़ी बोली क्षेत्र के पूर्व में ब्रजभाषा, दक्षिण-पूर्व में मेवाती, दक्षिण-पश्चिम में पश्चिमी राजस्थानी, पश्चिम में पूर्वी पंजाबी और उत्तर में पहाड़ी बोलियों का क्षेत्र है।


प्रश्न 25. खड़ी बोली के लिए सुनीति कुमार चटर्जी ने किस शब्द का प्रयोग किया है?
(A) जनपदीय हिन्दुस्तानी
(B) वर्नाक्युलर हिन्दुस्तानी
(C) कौरवी
(D) रेख्ता


व्याख्या :
(Option- A) डॉ॰ ग्रियर्सन ने इसे 'वर्नाक्युलर हिन्दुस्तानी' तथा डॉ॰ सुनीति कुमार चटर्जी ने इसे 'जनपदीय हिन्दुस्तानी' का नाम दिया है। डॉ॰ चटर्जी खड़ी बोली के साहित्यिक रूप को 'साधु हिन्दी' या 'नागरी हिन्दी' के नाम से अभिहित करते हैं।


प्रश्न 26. किस क्षेत्र की बोली को ‘काशिका’ कहा गया है?
(A) बाँसवाड़ा
(B) आरा-भोजपुर
(C) बनारस
(D) मगध


व्याख्या :
(Option- C) बनारस की बोली को 'काशिका' कहा गया है। भाषाई परिवार के अनुसार काशिका एक भारतीय आर्य भाषा है जो कि वाराणसी एवं उसके आस पास के क्षेत्र में बोली जाती है।


प्रश्न 27. पश्चिमी हिन्दी किस अपभ्रंश से विकसित है?
(A) प्राकृत
(B) मागधी
(C) शौरसेनी
(D) अर्द्धमागधी


व्याख्या :
(Option-C) पश्चिमी हिन्दी किस अपभ्रंश से विकसित है?


प्रश्न 28. निम्नलिखित में से कौन-सी द्रविड़ परिवार की भाषा है?
(A) उड़िया
(B) बांग्ला
(C) असमिया
(D) कन्नड़


व्याख्या :
(Option-D) द्रविड़ भाषा-परिवार दक्षिण भारत की कई सम्बन्धित भाषाओं का समूह है। इसमें मुख्यतः तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तुलू भाषाएँ आती हैं। उत्तर और पूर्व भारत की कुछ भाषाएँ जैसे ब्राहुई, गोंडी, कुड़ुख द्रविड़ भाषा-परिवार से सम्बंधित हैं।


प्रश्न 29. पश्चिमी हिन्दी की सर्वाधिक प्रमुख बोली इनमें से कौन-सी है?
(A) ब्रजभाषा
(B) खड़ी बोली
(C) बुन्देली
(D) बाँगरू

व्याख्या :
(Option-A) पश्चिमी हिन्दी
इसके अंतर्गत पाँच बोलियाँ हैं - खड़ी बोली, हरियाणवी, ब्रजभाषा, कन्नौजी और बुंदेली। खड़ी बोली अपने मूल रूप में मेरठ, रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत के आसपास बोली जाती है।


प्रश्न 30. ब्रजभाषा किस अपभ्रंश से विकसित है?
(A) शौरसेनी
(B) मागधी
(C) अर्द्धमागधी
(D) पैशाची


व्याख्या :
(Option-A) भारतीय आर्यभाषाओं की परम्परा में विकसित होनेवाली "ब्रजभाषा" शौरसेनी अपभ्रंश की कोख से जन्मी है। जब से गोकुल वल्लभ संप्रदाय का केंद्र बना, ब्रजभाषा में कृष्ण विषयक साहित्य लिखा जाने लगा। इसी के प्रभाव से ब्रज की बोली साहित्यिक भाषा बन गई


प्रश्न 31. खड़ी बोली का प्रयोग सबसे पहले किस पुस्तक में हुआ?
(A) भक्तिसागर
(B) सुखसागर
(C) काव्यसागर
(D) प्रेमसागर

व्याख्या :
(Option-D) खड़ी बोली शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग लल्लू लाल द्वारा प्रेमसागर में किया गया है।


प्रश्न 32. ‘खड़ी बोली’ का दूसरा नाम है।
(A) मगही
(B) कौरवी
(C) हिन्दुस्तानी
(D) बघेली
उत्तर- (B)

प्रश्न 33. ‘रामचरितमानस’ किस भाषा में लिखी गई?
(A) ब्रज
(B) भोजपुरी
(C) अवधी
(D) मागधी
उत्तर- (C)

प्रश्न 34. हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है।
(A) पूर्वी हिन्दी
(B) पश्चिमी हिन्दी
(C) पहाड़ी हिन्दी
(D) राजस्थानी हिन्दी
उत्तर- (A)

प्रश्न 35. ‘मैथली’ का विकास किस अपभ्रंश से माना जाता है?
(A) शौरसेनी अपभ्रंश
(B) मागधी अपभ्रंश
(C) अर्द्धमागधी अपभ्रंश
(D) महाराष्ट्री अपभ्रंश
उत्तर- (B)

👉 यह भी पढें 

सम्पूर्ण हिन्दी व्याकरण 65 topics    हिन्दी भाषा का विकास प्रश्न     Language भाषा प्रश्नोत्तर   हिन्दी वर्णमाला प्रश्नोत्तर 

All hindi Vyakran MCQ    भाषा के महत्वपूर्ण प्रश्न   Language important MCQ   हिन्दी वर्णमाला प्रश्न   hindi Varnmala MCQ 

यभी जाने 
What will come in Hindi grammar?
In Hindi Grammar, "Language, Hindi language, letters, words, phrases, tenses, sentences, punctuation marks, nouns, pronouns, adjectives, verbs, adverbs, conjunctions, exclamations, singular, gender, case, man." . Major chapters include idioms and proverbs, letter writing, 
हिंदी व्याकरण में क्या-क्या आएगा ?
हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) में "भाषा, हिन्दी भाषा, वर्ण, शब्द, पद, काल, वाक्य, विराम चिन्ह, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, क्रिया विशेषण, समुच्चय बोधक, विस्मयादि बोधक, वचन, लिंग, कारक, पुरुष, उपसर्ग, प्रत्यय, अव्यय, संधि, रस, छन्द, अलंकार, समास, विलोम शब्द, तत्सम-तद्भव शब्द, पर्यायवाची शब्द, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, एकार्थक शब्द, अनेकार्थक शब्द, युग्म शब्द, शुद्ध अशुद्ध वाक्य और शब्द, मुहावरे और लोकोक्तियाँ, पत्र लेखन, निबंध लेखन" आदि प्रमुख अध्याय आते हैं।

0 comments: