Sunday 17 May 2020

पृथ्वी पर कुछ कवितायेँ (Poem on Earth Day प्यारी धरती माता (Lovely mother earth

पृथ्वी पर कुछ कवितायेँ 

(Poem on Earth Day

प्यारी धरती माता 

(Lovely mother earth)
Earth Day

Earth Day Poems in Hindi – पृथ्वी दिवस पर कविताएं 

दोस्तों आज हम आपके साथ पृथ्वी दिवस पर लिखी गई कविताएं शेयर कर रहे है
Earth Day Poems in Hindi पर लिखी गई कविताएं सभी कक्षा और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराई गई है।Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि Sanskrit sloks with meaning in hindi धर्म, ज्ञान और विज्ञान के मामले में भारत से ज्यादा समृद्धशाली देश कोई दूसरा नहीं।gyansadhna.com

प्यारी धरती माता (Lovely mother earth

कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जिनकी आवाज नहीं होती,
कुछ लमहें ऐसे भी होते है जिनकी खुशी बर्दाश्त नहीं होती।
यूँ तो जीने के लिए बहुत सी हसरतें दिल में,
लेकिन धरती के मर्म एहसान के बिना ओ हसरतें पूरी नही होगी।
चंद पलों की तकलीफों से मनुष्य तू कितना परेशान है,
लेकिन ऐ बेदर्दी वो धरती तेरा हर दिन कितने जख्म सहती है।
चाहकर भी तू धरती मां के उपकारों को न लौटा पाएगा,
तेरे वजूद,तेरी हर खूशी की फिकर करती है धरती मां।
हम आजमाते रहे तेरे हर रहमों कर्मों को,
तू दिलासा देती रही हमें हर दुखों को सहने में।
तेरे जख्मों का अन्दाजा मै खुद न लगा पाया,
तेरे दिल का हर पन्ना दर्द की एक किताब बन गयी।
अक्सर वो सितारे भी टूट जाया करते है ,
जो सबकी नजरों से गुजर जाया करते है।
वो धरती मां अपने दर्द को बयां नहीं होने देती,
बस खुद में ही चुपचाप बिखर जाया करती है।
सींच लो इस धरती को अपने खून पसीने से,
ए इम्तिहान है मेरे दिल का अब तेरा कर्ज चुकाना है।
जब-जब पढे पांव तेरे धरती पर, उस धरती को शीष झुकाना है,
हर उपकार, बलिदानों का अब तुझको कर्ज चुकाना है।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित काव्य साहित्य (कवितायें)-----

0 comments: