Saturday 20 November 2021

secret of life-1/ अपने अंदर की शक्ति को पहचाने प्रेरणादायक सुविचार व अनमोल वचन Super Positive thoughts on life

 हमारा सोचने, समझने और देखने का नजरिया ही हमारे भाग्य का निर्माण करता है,वही हमारे सामने प्रत्यक्ष रूप से घटिट होता है,वह हमारे से अच्छा और बुरा समय लेकर आता है।इसीलिए सकारात्मक सोच रखें और हर समय सकारात्मक शब्दों व भावों का प्रयोग करें। Our attitude of thinking, understanding and seeing creates our destiny, that is what happens directly in front of us, it brings good and bad times from us. That's why keep positive thinking and use positive words and expressions at all times. Dot

secret of life-1/ अपने अंदर की शक्ति को पहचाने प्रेरणादायक सुविचार व अनमोल वचन Super Positive thoughts on life 

Hi Friends आज हम बात कर रहे हैं कि अपने अंदर सकारात्मक सोच का निर्माण कैसे करें Positive Thoughts About Life in Hindi-क्योंकि जीवन इतना आसान नहीं जितना हम समझते है यह लाख जतन के बाद हमें प्राप्त हुआ है इसकी कीमत यानी value समझें।आज हम आपका ध्यान एकागृत करने की कोशिश करेंगे और बताएंगे की सकारात्मकता हमारे जीवन को कहाँ ले जा सकती है ये सुविचार आजका जीवन बदल देंगे आपका नजरिया बद देंगे।Best Positive Thoughts आज हम केलल बात करेंगे सकारात्मक विचारों की शक्ति पर।

अच्छी सोच वाले विचार।  प्रेरणादायक विचार Positive Thoughts प्रेरणादायक पॉजिटिव थाॅट्स Inspirational Thoughts Positive thinking, positive thauds stetus,positive Quotes in hindi क्योंकि आज इन सभी चीजों की हमें बहुत जरूरत हो गयी है। क्योंकि हमारा भविष्य हमारी सोच व नजरिया पर बात करता है। और यही कारण है कि हर सफल व्यक्ति इन सभी को महत्व देकर आगे बढा है। आप भी सफलता की राह पर वे Positive Thoughts About Life को महत्व देकर आगे बढ सकते है।

secret of life-1

1- हमारा नजरिया ही हमारे सभी पक्षों का विकास करता है,यह जरूरी नहीं कि आप कहाँ रहते है सवाल तो यह है कि आपके अन्दर कौन सी अद्वितीय शक्ति निवास कर रही है आप क्या सोच रहे है। और आप जिस समय जो भी सोच रहे है आप वही बनने वाले हो क्योंकि आपका नजरिया आपसे वह करवाना चाहता है। 

It is our attitude that develops all our aspects, it is not necessary where you live, the question is what unique power is residing inside you, what are you thinking.  And whatever time you are thinking, you are going to become that because your attitude wants you to do that.

secret of life-1

2- कुछ लोगों के अंदर असीमित शक्तियों का विकास होता है, लेकिन वे लोग ये सोचते है कि जो वह जानता है वह कोई दूसरा न कर सके। वह अपनी आंतरिक क्षमता को रोकना चाहता है।जो उसके समस्त ज्ञान को शून्य कर देता है।

Unlimited powers develop in some people, but they think that what they know, no one else can do.  He wants to stop his inner potential. Which nullifies all his knowledge.

secret of life-1

3- अगर कुछ बडा करना है तो बडा खोना भी होगा वह है सुख और सन्तोष इनको त्यागकर आंतरिक मन की गहराई में उतर कर उन मूल तत्वों का निर्माण जो आपके उज्जवल भविष्य की मजबूत नींव डाल सके।

 If you want to do something big, you will have to lose a lot, that is, by abandoning these happiness and contentment, by going deep into the inner mind and creating those basic elements which can lay a strong foundation for your bright future.

secret of life-1

4- हमें सबसे बडा सबक हमारी गलतियाँ ही देती है। दूसरों की गलतियों का बखान करने वाले कभी खुद की गलतियों को स्वीकार कर उसे सुधारने का प्रयास करें, भविष्य में कभी शिकायत नहीं होगी न खुद से और न किसी और से।

The biggest lesson we get is our mistakes.  Those who gloat about the mistakes of others, accept their own mistakes a⁰nd try to improve them, in future there will never be a complaint neither to yourself nor to anyone else.

secret of life-1

5- बाहरी ढांचे को सुधारने की नहीं बल्कि आंतरिक मन को निखारने का प्रयास कीजिए। क्योंकि नकाब का सच कुछ पल का ही सुकून दे सकता है।

Try not to improve the outer structure but to refine the inner mind.  Because the truth of the mask can give relief only for a few moments

👉 अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 


0 comments: