Sunday 29 January 2023

हिन्दी व्याकरण के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | Hindi Grammar 50 Objective Question

हिन्दी व्याकरण के 50 महत्वपूर्ण  प्रश्नोत्तर | Hindi Grammar 50 Objective Question

नमस्ते दोस्तों आज हम हिंदी व्याकरण के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Top 50 Hindi Grammar Question विषय से सम्बन्धित सभी Hindi Grammar Gk – Hindi Vyakaran Gk – Hindi Grammar Quiz हम यहाँ उपलब्ध करा रहे है ये सभी प्रश्नोत्तर Sarkari Exam जैसे UPSC, UPPSC, RPSC, MPPSC, BPSC, GPSC, JPSC, TET, UPTET, MPTET, RTET, PTET, BTET, B.ED, M.ED, SSC, Bank, Railway, IBPS, PGT/TGT/NET/KVS, Teacher Exam, Defence Exams, Police Exams और अन्य competitive exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है| सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा में जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, SCRA, UPSC में हिंदी व्याकरण से पूछे गए सामान्य ज्ञान के प्रश्न।

हिंदी व्याकरण 50 प्रश्नोत्तर 
Hindi Grammar Objective 
प्रश्न-1- चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
(A) तालु
(B) ओष्ठ
(C) कण्ठ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - तालु

प्रश्न-2- वर्णों के समूह को क्या कहते हैं ?
(A) समूह शब्द
(B) संयुक्त शब्द
(C) वर्णमाला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - वर्णमाला 

प्रश्न-3- क्ष्, त्र और ज्ञ ये तीनों कौन-सा व्यंजन है ?
(A) संयुक्त व्यंजन
(B) उष्म व्यंजन
(C) तवर्गीय व्यंजन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - संयुक्त व्यंजन 

प्रश्न-4- गेहूं शब्द का निम्न में से तत्सम शब्द है?
(A) गोहुम
(B) गोधुम
(C) गोहूँ
(D) गोधूम
उत्तर – गोधूम 

प्रश्न-5- ईमानदारी कौन-सा संज्ञा है ?
(A) यक्तिवाचक
(B) भाववाचक
(C) समूहवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - भाववाचक

प्रश्न-6- निम्न में से डिब्बा किस शब्द का एकवचन है?
(A) डिबिया
(B) डिबियाँ
(C) डिब्बे
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – डिब्बे का

प्रश्न-7- फूल कौन-सा संज्ञा है ?
(A) समूहवाचक
(B) जातिवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
(D) भाववाचक
उत्तर - जातिवाचक

प्रश्न-8- लंबोदर कौन-सा शब्द है ?
(A) रूढ़
(B) योगिक
(C) योगरूढ़
(D) ये सभी
उत्तर - योगरूढ

प्रश्न-9- ए, ऐ वर्ण क्या कहलाते है?
(A) नासिक्य
(B) मूर्द्धन्य
(C) ओष्ठ
(D) कण्ठय-तालव्य
उत्तर - कण्ठय-तालव्य

प्रश्न-10- वह छोटी से छोटी ध्वनी जिसके टुकडे नही होते उसे क्या कहा जाता है?
(A) वर्ण
(B) स्वर
(C) व्यंजन
(D) मात्रा
उत्तर - वर्ण

प्रश्न-11- जिनका उच्चारण ऊपर के दांतों पर जीभ लगाने से होता है, उसे क्या कहते है?
(A) दन्त्य
(B) नासिक्य
(C) मूर्धन्य
(D) अनुस्वार
उत्तर - दन्त्य

प्रश्न-12- व्याकरण भाषा को पहचानने का क्या बताता है?
(A) नियम
(B) काम
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - नियम

प्रश्न-13- पुष्प कौन-सा शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
उत्तर - तत्सम शब्द 

प्रश्न-14- उ, ऊ के उच्चारण स्थान है ?
(A) दन्त
(B) कण्ठ
(C) ओष्ठ
(D) होंठ
उत्तर - होंठ

प्रश्न-15- जो संज्ञा, सर्वनाम आदि शब्दों से जुड़कर नए शब्दों की रचना करते है, उन प्रत्यय को क्या कहते है?
(A) तद्धित प्रत्यय
(B) कृदंत प्रत्यय
(C) संस्कृत प्रत्यय
(D) अनीय प्रत्यय
उत्तर - तद्धित प्रत्यय

प्रश्न-16- जिस समास में पूर्व-पद गौण तथा उत्तर-पद प्रधान हो, उसे कौन सा समास कहते है?
(A) द्वंद्व समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) द्विगु समास
(D) तत्पुरुष समास
उत्तर - तत्पुरुष समास

प्रश्न-17- जो सर्वनाम संज्ञा शब्दों के मेल से बनते है, उन्हें क्या कहते है?
(A) विकारी सर्वनाम
(B) अविकारी सर्वनाम
(C) संयुक्त सर्वनाम
(D सम्बन्धवाचक सर्वनाम
उत्तर - संयुक्त सर्वनाम 

प्रश्न-18 - ‘‘उल्लास‘‘ का संधि विच्छेद होगा?
(A) उल + लास
(B) उल् + लास
(C) उत् + लास
(D) उल्ल + आस
उत्तर - उत् + लास

प्रश्न-19- निम्नांकित में से ‘‘देशज‘‘ शब्द को चुनिये?
(A) करम
(B) गड़बड़
(C) परिवार
(D) किशन
उत्तर - गड़बड़

प्रश्न-20- 'तुम जा रहे हो' ये कौन-सा काल है ?
(A) वर्तमानकाल
(B) भूतकाल
(C) भविष्यत्काल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - वर्तमान काल

प्रश्न-21- नाक कौन-सा लिंग है ?
(A) पुलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - स्त्रीलिंग 

प्रश्न-22- समास कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर - 6

प्रश्न-23- नेता' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) नेत्री
(B) नेतिन
(C) नेतृ
(D) नेताजी
उत्तर - नेत्री

प्रश्न-24- 'दाता' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) छात्रि
(B) दातृ
(C) छाती
(D) दार्त्री
उत्तर - दात्री

प्रश्न-25- 'इन्द्र' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
(A) इन्द्रा
(B) इन्द्राणि
(C) इन्द्रानी
(D) इन्द्राणी
उत्तर- इन्द्रानी

प्रश्न-26- छन्द पढ़ते समय आने वाले विराम को क्या कहते है?
(A) गति
(B)यति
(C) तुक
(D) गण
उत्तर - यति

प्रश्न-27- छप्पय किस प्रकार का छन्द है?
(A) सम
(B) विषम
(C) अर्द्धसम
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर - बिषम

प्रश्न-28- किस छन्द का प्रथम और अंतिम शब्द एक-सा होता है?
(A) कुंडलिया
(B) रोला
(C) दोहा
(D) सोरठा
उत्तर - कुंडलिया

प्रश्न-29- हिन्दी भाषा का जन्म कहाँ हुआ है ?
(A) उत्तरभारत
(B)आंध्रप्रदेश
(C)जम्मू कश्मीर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - उत्तर भारत 

प्रश्न-30- हिन्दी खड़ी बोली किस जिला में बोली जाती है ?
(A) रामपुर
(B) मेरठ
(C) देहरादून
(D) इनमें से सभी
उत्तर -इनमें से सभी

प्रश्न-31- भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ ?
(A)आंध्रप्रदेश
(B)पंजाब
(C) राजस्थान
(D)जम्मू कश्मीर
उत्तर - आंध्रप्रदेश 

प्रश्न-32- पेंसिल शब्द(Gender) है ?
(A)पुंलिंग
(B)स्त्रीलिंग
(C)उभयलिंग
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर -स्त्रीलिंग 

प्रश्न-33- इनमें से कौन सी शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A)खाट
(B)घड़ा
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
उत्तर - खाट

प्रश्न-34- इनमें से कौन सी शब्द कर्मकारक है ?
(A)पेड़ से फल गिरा
(B)मैंने हरि को बुलाया
(C)लड़का पेड़ से गिरा
(D)हरि मोहन को रूपये देता है
उत्तर -मैंने हरि को बुलाया

प्रश्न-35- कौन सा शब्द में ‘‘अनुनासिकता‘‘ है?
(A) सौंदर्य
(B) संचित
(C) संपत्ति
(D) सौंपना
उत्तर - सौंपना

प्रश्न-36- ‘रवितनया‘ शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(A) सूर्य
(B) पुत्री
(C) शरीर
(D) कालिन्दी
उत्तर - कालिन्दी

प्रश्न-37- ‘वृद्धि‘ का विलोमार्थी शब्द क्या है?
(A) वरिष्ठता
(B) जवानी
(C) हास
(D) बुद्धि
उत्तर - हास

प्रश्न-38- किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही है?
(A) अजर-अजिर = जो बूढ़ा न हो – आँगन
(B) मेघ – मेध = बादल – अज्ञ
(C) रुख-रूख = पेड़ – तरफ
(D) रेचक – रोचक = स्थावर – दिलचस्प
उत्तर - आंगन

प्रश्न-39- किस विकल्प में सभी शब्द ‘संप्रदान तत्पुरुष’ समास के उदाहरण हैं?
(A) मुँहबोला, रसोईघर
(B) पूजाघर, यशप्राप्त
(C) घोड़ागाड़ी, दानपेटी
(D) सत्याग्रह, राहखर्च 
उत्तर - सत्याग्रह, राहखर्च

प्रश्न-40- किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाच नहीं है ?
(A) अरविंद, पुंडरीक
(B) आत्मजा, दुहिता
(C) चक्षु, मयंक
(D) उपल, प्रस्तर
उत्तर - चक्षु, मयंक

प्रश्न-41- विरोध करना के लिए सही मुहावरा है-
(A)सिर कटाना 
(B)सिर चढ़ाना 
(C)सिर झुकाना 
(D) सिर उठाना 
उत्तर - सिर उठाना

प्रश्न-42- समुद्र मंथन करना का अर्थ है-
(A)घोर तप करना 
(B)दृढ प्रतिज्ञा करना 
(C)उद्देश्य को प्राप्त करना 
(D) कठोर परिश्रम करना 
उत्तर - कठोर परीश्रम करना

प्रश्न-43- नाश कर देना के लिए सही मुहावरा है-
(A)पानी में आग लगाना 
(B)पानी-पानी होना 
(C)पानी फेर देना 
(D) पानी भरना 
उत्तर - पानी फेर देना
प्रश्न-44- दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें-
वस्त्र
(A) कपड़ा
(B) अधि
(C) अधर
(D) दामिनी
उत्तर - कपडा

प्रश्न-45- मानव मात्र को गीता के (माहातम्य) से परिचित होना अनिवार्य है। कोष्ट में शब्द को शुद्ध करें-
(A) माहात्मय
(B) माहात्म्य
(C) महात्म्य
(D) महात्तम्य
उत्तर -माहात्म्य 

प्रश्न-46- इनमें से प्रत्यय अनुपयोगी कौन शब्द-सा है ?
(A) चलन
(B) बिटिया
(C) विवाद
(D) लेखक
उत्तर - विवाद

प्रश्न-47- निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय का सही प्रयोग नहीं हुआ है ?
(A) अंकल + एरा = चचेरा
(B) दिति + य = दैत्य
(C) अभि + य = अभिभाव
(D) राधा + अय = राधेय
उत्तर -अभिभाव

प्रश्न-48- इनमें से किस शब्द में उप और प्रत्यय दोनों जुड़े हुए हैं ?
(A) बिकाऊ
(B) अक्थनीय
(C) बरहम
(D) लाजवाब
उत्तर - अक्थनीय

प्रश्न-49- विकारी और अविकारी शब्दों के कितनें भेद हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर - 8

प्रश्न-50- इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण है?
(A) कृपा
(B) जाति
(C) नमक
(D) कुलीन
उत्तर- कुलीन

न्य सम्बन्धित लेख साहित्य--

0 comments: