Tuesday 28 February 2023

Samanya Hindi gk : सामान्य हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो बार-बार पूछे जाते है परीक्षाओं में

Samanya Hindi gk : सामान्य हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो बार-बार पूछे जाते है परीक्षाओं में 

सामान्य हिन्दी अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो हर साल प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है,Samanya Hindi important Question in hindi और तैयारी करने के लिए उपयोगी नोट्स हैं? Samanya Hindi Prashan Sangrah PDF लेकर आये हैं। जो आने वाली विभिन्न एक दिवसीय all one day exams जैसे डी एल एड, utet, kvs prt tgt pgt SSC, SSC CGL, IAS, CTET, Police Exam, Defense Exams, ukpsc uksssc Railway Exams, Bank & Finance Exam, Sate PCS & Other प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है।  अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेन्ट में अपने विचार अवश्य करें धन्यवाद 

Samanya Hindi important Question 

प्रश्न 1- 'किस समास में कोई पद प्रधान नहीं होता?
(A) अव्ययीभाव
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
उत्तर - (B)

प्रश्न 2- 'कृषि प्रधान' में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
उत्तर - (A)

प्रश्न 3- 'नीलगाय' में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) द्वन्द्व
उत्तर - (C)

प्रश्न 4- 'दूध-रोटी' में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष 
(B) द्वितीय
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय
उत्तर - (B)

प्रश्न 5- 'त्रिभुज ' शब्द में कौन-सा समास है?
(A) षष्ठी तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) मध्यम पद लोपी
(D) अलुक
उत्तर - (B)

प्रश्न 6- 'चतुर्भुज' शब्द में कौन-सा समास है?
(A) द्विगु
(B) अव्ययीभाव
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष
उत्तर - (C)

प्रश्न 7- ‘कवियत्री’ की शुद्ध वर्तनी कौनसी है ?
(A) कवियत्री
(B) कवियित्री
(C) कवयित्री
(D) कवीत्री
उत्तर - (C)

प्रश्न 8- निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौनसा है ?
(A) औद्योगीकरण
(B) उद्योगीकरण
(C) ओद्योगीकरण
(D) उद्योगिकरण
उत्तर - (B)

प्रश्न 9- निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौनसा है ?
(A) आहूत
(B) आहुति
(C) आहुती
(D) आहूती
उत्तर  - (B)

प्रश्न 10- निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौनसा है ?
(A) कुमुदनी
(B) कुमुदिनी
(C) कमुदनी
(D) कुमदिनी
उत्तर  - (B)

प्रश्न 11- निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौनसा है ?
(A) अनुषांगिक
(B) आनुषंगिक
(C) अनुशांगिक
(D) आनुशांगिक
उत्तर - (B)

प्रश्न 12- इनमे शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौनसा है ?
(A) भागीरथी
(B) भागीरथ
(C) भगीरथ
(D) भागिरथी
उत्तर -(A)

प्रश्न 13- निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौनसा है ?
(A)  सुश्रुषा
(B) सुश्रूषा
(C) शुश्रूषा
(D) शुश्रुषा
उत्तर - (C)

प्रश्न 14- निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौनसा है ?
(A) हिरण्यकश्यप
(B) हिरणाकश्यप
(C) हिरण्यकशिपु
(D) हिरण्यकस्यप
उत्तर - (C)

प्रश्न 15- निम्नलिखित में से शुद्ध  वर्तनी वाला शब्द कौनसा है ?
A- तरुच्छया
B- तरुच्छाया
C- तरुसाया
D- तरूच्छाया
उत्तर - (B)

प्रश्न 16- सामान्यतः शब्द कितने प्रकार के होते हैं ?
A- 2
B- 3
C- 4
D- 5
उत्तर - (A)

प्रश्न 17- उत्पत्ति के आधार पर शब्द कितने प्रकार के होते हैं ?
A- दो
B- तीन
C- चार
D- पांच
उत्तर – (C)

प्रश्न 18- शब्दांश कितने प्रकार के होते हैं ?
A- दो
B- तीन
C- चार
D- पांच
उत्तर  - (A)

प्रश्न 19- रचना की दृष्टि से शब्दों की कितने प्रकार होते हैं ?
A- दो
B- तीन
C- चार
D- पांच
उत्तर - (B)

प्रश्न 20- ‘मृत्यु + उपरांत’ की संधि क्या होगी ?
A- मृत्योपरांत
B- मृत्युपर्यन्त
C- मृत्यूपरांत
D- मृत्युउपरांत
उत्तर - (C)

प्रश्न 21- ‘यथाशक्ति’ में कौन सा समास है ?
A- अव्ययीभाव समास
B- तत्पुरुष समास
C- बहुब्रीहि समास
D- कर्मधारय समास
उत्तर - (A)

प्रश्न 22-  ‘पीतांबर’ में कौनसा समास है ?
A- अव्ययीभाव समास
B- तत्पुरुष समास
C- बहुब्रीहि समास
D- द्वंद्व समास
उत्तर – (C)

शुद्ध वाक्य छाँटिए
प्रश्न 23-
(A) वह सब लोग भले हैं। 
(B) भीड़ में चार जयपुर के व्यक्ति थे।
(C) मनुष्य ईश्वर की उत्कृष्टतम कृति है। 
(D) वह सारे गुप्त रहस्य प्रकट कर देगा।
उत्तर - (C)

प्रश्न 24- 
(A) राम को अनुत्तीर्ण होने की आशंका है 
(B) राम को अनुत्तीर्ण होने का शक है।
(C) जंगल में प्रातःकाल के समय बहुत
सुहावना दृश्य होता है। 
(D) मेरे से मत पूछो।
उत्तर - (A)

प्रश्न 25-
(A) बन्दूक एक उपयोगी अस्त्र है।
(B) यह मेरा पुस्तक है।
(C) इन्हें एक पुत्र है।
(D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।
उत्तर - (A)

प्रश्न 26-
(A) रागिनी अपने आप चली गई।
(B) रागिनी खुद चली गई।
(C) रागिनी अपने से ही चली गई। 
(D) रागिनी आपके आप चली गई।
उत्तर - (A)

प्रश्न 27-
(A) आपने आपके घर जाएँ ।
(B) आप ही आपके घर जाएँ।
(C) आप अपने घर जाएँ । 
(D) आप आपकी घर जाएँ।
उत्तर - (C)

प्रश्न 28-
(A) नेताजी को आज वहाँ जाना है।
(B) नेताजी ने आज वहाँ जाना है।
(C) आज वहाँ नेताजी ने जाना है।
(D) वहाँ आज नेताजी ने जाना है।
उत्तर - (A)

प्रश्न 29- ‘गगनचुम्बी’ में कौनसा समास है ?
A- अव्ययीभाव समास
B- तत्पुरुष समास
C- बहुब्रीहि समास
D- द्वंद्व समास
उत्तर  - (B)

प्रश्न  30-  धातु के कितने प्रकार होते हैं ?
A- दो
B- तीन
C- चार
D- पांच
उत्तर - (A)

प्रश्न 31- ‘साखी’ शब्द का तत्सम रूप कौनसा है ?
A- साक्षी
B- सखी
C- शाखा
D- साक्ष्य
उत्तर - (A)

प्रश्न 32- ‘आँख’ का तत्सम रूप कौनसा है ?
A- नेत्र
B- नयन
C- अक्षि
D- चक्षु
उत्तर  - (C)

प्रश्न 33- भारत में हिंदी को राजभाषा का दर्जा कब दिया गया ?
A- 15 अगस्त 1947
B- 14 सितंबर 1949
C- 26 जनवरी 1950
D- 14 सितंबर 1989
उत्तर – (B)

प्रश्न 34-  भारत की राष्ट्रभाषा कौनसी है ?
A- हिंदी
B- अंग्रेजी
C- संस्कृत
D- कोई नहीं
उत्तर - (D)

प्रश्न 35- हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
A- 23 मार्च
B- 18 मई
C- 14 जनवरी
D- 14 सितंबर
उत्तर - (D)

प्रश्न 36- ‘कनक कनक ते सौ गुनी….’ में कौनसा अलंकार है ?
A- रूपक
B- अनुप्रास
C- यमक
D- श्लेष
उत्तर - (C)

प्रश्न 37- चाँदी का जूता मारना
(A) रुपये से सब काम करा लेना
(B) अपमानित करना
(C) कड़वी बात कहना
(D) घमण्ड से बात करना
उत्तर - (A)

प्रश्न 38- पाँव तले जमीन खिसकना
(A) कमजोर संकल्प का होना
(B) दूसरे के आगे कमजोर पड़ना 
(c) होशोहवास खो बैठना
(D) बड़ी विपत्ति में फँसना
उत्तर - (C)

प्रश्न 39- शेर के दाँत गिनना
(A) अत्यन्त साहसपूर्ण कार्य करना
(B) गिनती सीखने का खेल करना
(C) असम्भव को भी सम्भव बना देना
(D) अनहोनी बातें करना
उत्तर - (A)

प्रश्न 40- थाली का बैंगन होना
(A) असमंजस में रहना 
(B) कोई कदर न होना
(C) सिद्धान्तहीन होना
(D) उछल-कूद मचाना
उत्तर - (C)

प्रश्न 41- कान कतरना
(A) दूसरों की बुराई करना
(B) दूसरों की चुगली करना
(C) बहुत चतुर होना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C)

प्रश्न 42- उड़ती चिड़िया पहचानना 
(A) शिकार में कुशल होना
(B) अच्छे-बुरे की पहचान बताना 
(c) दूर की बात जान लेना
(D) बहुत अनुभवी होना
उत्तर - (D)

न्य सम्बन्धित लेख साहित्य--


0 comments: