Thursday 6 June 2019

सफलता कैसे हासिल करे? सफल होने के अचूक मंत्र (Motivational Quotes in hindi )

सफलता कैसे हासिल करे?

सफल होने के अचूक मंत्र?

How to get success,Surefire mantra to succeed?

(Motivational tQuotes in hindi )

दोस्तों नमस्कार मैं आज का आर्टिकल में सफलता के कयी आयामों पर अनमोल विचार (life success thoughts) दास्तां जिंदगी,हनुमान की के प्रेरित वचन,राम जी के प्रेत वचन,लेकर आया हूं। दोस्तों हमें अपने जीवन में सफल होने के लिए अच्छी संगत, सकारात्मक विचार, (positive thinking) और बेहतर सोच के साथ स्वयं पर विश्वास की जरूरत होती है।Best Success Quotes thoughts in Hindi for students कयी प्रसिद्ध हस्तियों के कथन हो या जो हमें प्रेरित करे ,हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है। लेकिन नकारात्मक विचार (negative thinking)की वजह से वह अपना हौसला छोड़ देते हैं ।इस आर्टिकल में सफलता पर आधारित महान लोगों के हिंदी सुविचार, Success Quotes in Hindi and सफलता सुविचार व अनमोल वचन  with Success Images photos  to download and share, Here we are adding some best motivational quotes in hindi, on success and best quotes on success in hindi for students to inspire, ऐसे ही super विचार आपके मन में नकारात्मक विचारों को दूर करके आपके भीतर जोश, उत्साह, उमंग, और गहरा आत्मविश्वास पैदा करेगा जिससे आप नकारात्मक विचार (negative thinking)छोड़कर सफलता के पथ पर अग्रसर हो जाएंगे,और खासकर विद्यार्थी जीवन के लिए,Best Success Quotes thoughts in Hindi for studentsसफलता पर अनमोल विचार और प्रसिद्द हस्तियों के कथन,बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा।


Motivational tQuotes in hindi"जो व्यक्ति कभी भी अपने दिये गये वचनो पर अडिग नही रहता , या समय आने पर उसे भूल जाता है वह सबसे बुरा व्यक्ति होता है ।

"कभी भी जो व्यक्ति वीर अथवा साहसी होता है उसे कभी क्रोध नही करना चाहिए ।"

"सुख,धन,समृद्धि, वैभव, शोहरत, ये सभ तभी प्राप्त हो सकता है जब व्यक्ति सत्य व धर्म के मार्ग पर चले।

""अधिक समय की दूरी प्यार तथा सौहार्द मे व स्नेह मे कमी लाता है ।"

"बुरे व्यक्ति की मित्रता उस पानी के बूंद की तरह होती है जो कमल के फूल से लिपटी हुई परन्तु उसे गीला नही कर सकती ।"

Motivational tQuotes in hindi

"जिस प्रकार से प्रकृति हमे सबकुछ निस्वार्थ भाव से देती है उसी प्रकार हमे भी सेवा निस्वार्थ भाव से ही करना चाहिए ।"

"धन आप जितना जादा कमाओगे उतनी लालसा व अहंकार उत्पन्न होगा लेकिन सेवा व आदर भाव जितना अधिक रखोगे उतना ही अधिक प्रेम बडेगा ।"

"जो भी व्यक्ति हमेशा चिन्ता या शोक मे व्याकुल रहता है वो खुद ही अपने जीवन का सुख खो देता है।"

"मनुष्य के जीवन का दया , सद्भाव, मानवीयता ये तीनो महा पुण्यकारी गुण है।""

आशा का दीपक कभी भी बुझने न दें। इसी की रोशनी में आपको वह राह मिलेगी जो आपको सफलता की मंजिल तक ले जाएगी। सुख, सफलता और विजय पाने के लिए ही आपका इस संसार में जन्म हुआ है।

नकारात्मक विचार का अगर अपने जीवन में एक बार अपने सच्चे दिल से सकारात्मक विचार से तुलना करेंगे तो सकारात्मक परिणाम मिलना शुरू हो जायगा।

संकीर्ण सोच को त्यागकर अपने को बेहतर करना ही जीवन में आगे बढ़ने की राह है।

बचत करना इतना सरल व सहज है कि हर कोई इसे कर सकता है। घर में संतोष और समाज में अपना आधार मजबूत करने के लिए बचत करने की आदत डालें
शास्त्रोक्त मे कहा गया है कि बडों के बीच मे रहकर शास्त्रार्थ करना सबसे बडी बुद्धि मानी है।""

Motivational tQuotes in hindi

जो सच्चे व्यक्ति होते है वे कभी न तो झूठे वचन देते है और नाही कभी कटु वचन कहते है।"

"पति व्रता नारी के आंसू कभी बेकार नही जाते वे आंसू उनका खात्मा करते है जिसने उसको दुख दिया हो।""

माता पिता की सेवा करना तथा उनके आदर्शो को मानना तथा उनकी बातों का अनुसरण करने से बड़ा धर्म कोई नही है।"

"आपका कितना भी प्रेमी क्यो न हो उससे भी अधिक प्रेम करना अपने यश को भी खो देता है ।"

"दुख ,विपदा यह जीवन के दो ऐसे मेहमान है जो बिना निमंत्रण के ही प्रवेश करते है ।"

" किसी भी काम को पूरी लगन से करना चाहिए क्योंकि जो हम आज करते है, उसी का फल हमे बाद मे प्राप्त होता है ।"

"तुम जहां हो वही से शुरूआत करो , जो जानते हो वही करो , जितना कर सकते हो उतना ही करो , और जो तुम्हारे पास है उसी का प्रयोग करो।"

Motivational tQuotes in hindi

"समस्या कभी भी अंत का इशारा नही करती बल्कि आपको एक सही रास्ता प्रदान करती है।"

"अपनी आंखो को हमेशा आसमान की तरफ रखो और पाव को जमीन की तरफ क्योंकि यही तुम्हारे सच्चे मार्ग दर्शक है।"

"सपने देखने की और लक्ष्य निर्धारित करने की कोई ऊम्र नही होती , बल्कि उसका एक ही स्वरूप होता है ।"

"कभी भी अपने रहस्यों को किसी को न बताये क्योंकि यह आदत आपको बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।"

"इस प्रकृति मे ईश्वर द्वारा दी गई हर एक चीज अमूल्य है। किसी भी चीज को व्यर्थ न समझे अन्यथा जीवन ही व्यर्थ गुजर जाता है।"

"मन मे किसी भी कर्म के पीछे विश्वस जरूर रखे आखिर यही वो हथियार है जो आपको सफलता दिलाती सकती है।"

Motivational tQuotes in hindi

"दुनिया मे हर काम मनुष्य कर सकता है। किसी भी काम को व्यर्थ का या ऐसा न समझे कि यह मेरे लायक नही है। काम छोटा या बडा नही होता हमारे सोचने काम नजरिया हमे उससे अलग करता है।"

motivationl thauds

किसी भी धर्म मे इतनी ताकत होती है कि वह पूरे राष्ट्र को एक सूत्र मे बांध सकती है।जो व्यक्ति हमेशा बिना भेदभाव किये हर किसी की मदद करता है तथा दूसरों का सम्मान करता है और सबको एक जैसे समझता है आखिर ईश्वर भी उसकी ही मदद करता है।कर्म कौन नही करता है गुणी भी करते है और निर्गुणी भी लेकिन दोनो के कर्मो मे जमीन आसमान का फर्क होता है।

●जो व्यक्ति निश्चित कार्य को छोडकर अनिश्चित कार्य की ओर भागता है, वह व्यक्ति अच्छा अवसर और आया हुआ कार्य भी छोड देता है ।

●आपसी फूट मनुष्य को घायल कर देती है, फिर चाहे वह मित्र हो या परिवार हो या देश हो।

●जिसके अन्दर सहयोग तथा समन्वय की भावना हो वह कठिन से कठिन कार्य भी कर सकता है ।

Motivational tQuotes in hindi

●महत्वकांक्षा से भरा हुआ मन तथा भोग-विलास मे लगा हुआ व्यक्ति हमेशा खाली होता है।

●सत्य से बडाकोई धर्म नही है क्योंकि यह संसार सत्य पर ही टिका हुआ है, फिर धर्म कैसे बड़ा हो गया।

●उत्साह और उम्मीद मे काफी शक्ती होती है , जिसमे के पास दोनो है , उसके लिए कुछ भी असंभव नही हि।

●क्रोधी व्यक्ति कभी इसमे अंतर नही समझता कि क्या बोलना चाहिए और क्या बोल रहा हूं , ऐसा कोई कार्य नही जो वो नही कर सकता और ऐसा कोई वाक्य नही जो वो बोल नही सकता।

●अच्छे लोगों की संगती मे इतना फर्क होता है , बुरा से बुरा मनुष्य भी सदगुणी बन जाता है ।

●ऐसे लोग इस दूनिया मे बहुत कम ही होते है , कठोर किन्तु हित की बात करते है , अन्यथा अधिकतर लोग मतलब की ही बातें करते है ।

●इस दुनिया मे दुर्लभ या कठिन कुछ भी नही है , अगर उसने उम्मीद का रास्ता न छोडा।

●जो भी तुम शुरू करे उसे निजी रखने का प्रयत्न कीजिए , वह शुरू हो और जब तक खत्म न हो जाए ।

Motivational tQuotes in hindi

"कभी भी किसी के प्रति बुरे भाव मन मे न रखो वह खुद के लिए ही घातक होते है। जितना मन सकारात्मक भाव से भरा होगा उतना ही अच्छा हमारे साथ होगा।"

Motivational Quotes

""जीवन का अपना नजरिया है। हम जो पाना चाहते है,वह पास होते हुए भी अपना नही , दूर रहकर भी सबकुछ हासिल कर जाते है ।""

""जीवन की दास्तान भी अजीब है। अपना तो इच्छापूर्ति के लिए कार्य करता है। लेकिन कई राहगीर भी ऐसे मिल जाते है। जो बेफिक्र होकर , जीवन की कला सिखा जाता है ।""

"" मनुष्य अपने वजूद के लिए जूझता रहता है , नाम दिखे हर जगह कार्य कैसा भी करे। जिसका साथ वक्त दे तो खोटा सिक्का भी चल जाता है। और कोई तो जीवन भर की सारी पूंजी लुटा जाता है ।""

"" ऐ जिन्दगी तेरा मोड भी अजीब है। कोई तो पगडंडी पर चलकर तकदीर बना देता है। और कोई ठोकरें खाकर ही जीवन को संवार देता है ""

""जीवन सागर है , जिसमे सभी गुण विराजमान है। सभी धातुवें जैसे समुद्र मे होती है। उसी प्रकार मन के हृदय मे गोता लगाकर कोई तो हीरे को तराश देता है । और कोई खोटा पत्थर ही नसीब पाता है ।""

""जीवन को समझना आसान नही , कोई तो इसे खिलता फूल बना देता है। और कोई कांटो से भरी झाडियां ही प्राप्त करता है ।""

Motivational tQuotes in hindi

""नफरत भी एक राह है, जो आदमी का नजरिया बयां करता है। कोई तो अपने स्वार्थ हित के लिये दुश्मन तैयार करता है। और कोई नफरत को अपनी राह बना जाता है।""

""जीवन मे कशमकश हर कोई करता है। लेकिन उस जीवन का तवज्जु हर किसी को मालूम न है। कोई सबकुछ हासिल करके भी पछतावा करता है और कोई कुछ भी हासिल न करके जिन्दगी को पुरस्कार मान लेता है ।""

""जीवन मे सबकुछ पाना आसान नही परन्तु वह नामुमकिन नही हो सकता। कुछ तो हार जाते है जिन्दगी से लडते लडते । लेकिन जीतता वही है , जो उस जीवन को ही लक्ष्य बना जाता है ।""

""जीवन मे जरूरी नही कि आप अच्छा और मंहगा भोजन करें। लक्ष्य बनाना उन्हे जो रोटी के लिए दरबदर भटकते है। उस रोटी की कीमत वही बयां करता है। जिसने रोटी को जीवन दाता स्वरूप दिया हो ।""

Beti Motivational Quotes in hindi

""बेटी की दास्तान भी अजीब होती है। किसी को चाह नही फिर भी बेटी ही क्यों अधिक प्यारी होती है। घर की रौनक होती है बेटी , कुल का मान बढाती है ।""

Motivational tQuotes in hindi

""बेटियां जन्म किसी घर मे लेती है , बसेरा किसी और घर मे करती है। जब बेटी पैदा होती ,है , एक दुख की घटा मां-बाप के चेहरे पर छाती जाती है। न जाने बेटी होने पर कितनी ही चिंता मे मां-बाप घिर जाते है। यही बेटियों की जिन्दगी की दास्तान होती है।""

""बेटी न चाहने पर जन्म लेती है। कुछ ही दिनों मे सबकी प्यारी बन जाती है। सबकी दुलारी बन जाती है । भेद न करती परिवार मे कभी जो परिवार करता बेटा-बेटी मे ।""

""बेटी का दर्जा कम है समाज मे , फिर भी शक्ती है उसमे अनगिनत । जहां भाई की लम्बी ऊम्र की कामना करती रक्षाबंधन से ,वही दुवा पिता को करती । सलामत रहे परिवार हमारा । हो न कभी अपमान पिता का ।""

"" अपना अनजाने लोगों को बेटियां नव रिश्ते बनाती है । जिसे वह जी जान से निभाती है। अपनो के लिए परायी वह कहलाती है । बेटियों की जिन्दगी की दास्तान होती है , अजीब दास्तान होती है ।""

Motivational tQuotes in hindi

""बेटा-बेटी करते-करते वक्त ने जीना सिखा दिया । मिट जाये अगर बेटियां , वो बेटा क्या कर पायेगा । शान है बेटी। मान है बेटी । अभिमान भी सिर्फ बेटी ही है। जितना मिटाना चाहेगा जग ये । उतनी शक्ती बेटी की बड़ जायेगी ।""

"" माता-पिता कभी न करते कामना बेटि होने की। जब प्यारी होती बेटी ,जुदा उससे न हो पायेंगे । समय आता जब जुदा होने का पिता असहाय होने जाते है। चली गई सांसे मेरी अब कौन इसे सुलझायेगा ।""

Jindgi (जिन्दगी Motivational Quotes in hindi

""जीना चाहने वालों के लिए जीने की कमी होती है। और मरने वालों के लिए आंखों मे नमी होती है।बस इक कमी इक कमी होती है।""

"" जीने का भी अपना नजरिया होता है। कुछ लोग अपनो की खुशी नसीहत सीखते है।और कुछ उनकी खुशी को मरहम समझ लेते है।""

""जीना भी एक कला है। कोई तो अपनी खुशी के लिए जीते है। और कोई दूसरों की खुशी के लिए जीते है ।फर्क सिर्फ इतना है। कि एक तो जीवन को जंग समझता है।और दूसरा जंग को जीवन समझ लेता है।""

""आज हमारी आंखो मे नमी है। न जाने किस अपने की कमी है। कोई तो इस दर्द को बयां कर देता है।लेकिन कुछ उस दर्द को दबा देता है।लेकिन कमी इक कमी जरूर होती है।""

Motivational tQuotes in hindi

"" जब हमारे साथ कोई होता है तो उसके होने का एहसास नही होता। लेकिन वक्त उसकी हकीकत तब बयां करता है। जब वो हमसे दूर बहुत दूर चला जाता है।""

"" जिन्दगी की दास्तान अजीब है । कुछ लोग खुशियों से ऊब जाते है।और कोई गमों मे इतने डूबे रहते है कि उन्हे हर राह कांटों भरी नजर आती है ।""

""सफर जिन्दगी का तब हसीन होता है। जब आपका हर पासा सही तीर पाता है। कुछ बिछड़े हुये भी पास आ जाते है। और जब राह मील का पत्थर साबित हो जाये तो अपना करीबी भी दूर चला जाता है।""

राम जी के उपदेश ram Motivational Quotes in hindi

"" जो भी व्यक्ति इस धरातल पर रास जी के उपदेशों का पालन करता है उसका जीवन सफल हो जाता है। और वह मोक्ष को प्राप्त करता है ।""

""कोई भी बात करते समय ध्यान रखे कि शब्द बोलने से पहले तो मनुष्य शब्दो के वश मे होता लेकिन बाद मे वह मनुष्य शब्दो के वश मे हो जाता है। इसीलिए सोच समझ कर ही बात करे।""

""बोले गये शब्दों की महता इतनी गहरी होती है कि जिसके सुनने के बाद मनुष्य या तो दिल मे उतर जाता है , या बोलने वाला दिल से उतर जाता है।""

Motivational tQuotes in hindi

""अपनी बातों को हमेशा ध्यानपूर्वक तथा सोच समझकर कहिये क्योंकि अक्सर हम बोली गयी बातों को भूल जाते है परन्तु सुनने वाला कभी भी उस बात को नही भूल पाता है। किसी दुखी करना इन्सानियत नही है।""

""यह सत्य बात है कि मनुष्य दोशी हमेशा दूसरे को ही मानता है । जिस प्रकार नदी मे गिरने से कभी मृत्यु नही होती , मृत्यु तो तब होती है जब उसे तैरना नही आता है।""

""प्रस्थिती कभी भी मनुष्य के लिए खतरा नही बनती।वह खतरा तब बनती है जब हमे परिस्थितियों से निपटना या उससे जूझना नही आता।""

Motivational tQuotes in hindi

""जो व्यक्ति हमेहमेशा दूसरों के सामने अपना दुखडा रोता है , यही बदनसीबी उसे जीवन मे कभी सुख प्राप्त नही कराती।""

""जो व्यक्ति सोचता है कि जीवन को समाप्त करने मे ही सुख है लेकिन जो व्यक्ति अपने जीवन को समाप्त करता है वह उसका महत्व नही समझता जबकि सुख का साधन यही से निकलता है ।""

""सन्त लोग हमेशा दूसरों को सन्मार्ग तथा उन्हे तारने के लिए ही जन्म लाते है।जबकी दुष्ट लोग दूसरे को हानी पहुंचाने के लिए ही जन्म लेते है।""

""हमेशा प्रश्न चित रहना सबसे कठिन कार्य है। अर्थात प्रश्न और दुख जीवन मे आते जाते रहते है यह गतिशील होते है।""

""हर मनुष्य के अन्दर प्रेम, सद्भावना, मान सम्मान होना जरूरी है।क्योंकि हमेशा छोटों के लिए प्रेम, दुलार होना चाहिए तथा बडों के प्रति मान सम्मान होना जरूरी है।""

Motivational tQuotes in hindi

""उत्साह हीन,निर्बल, और दुख मे डूबा व्यक्ति, कभी भी कोई भी अच्छा कार्य नही कर सकता क्योंकि वह धीरे-धीरे दुख के गहराईयों मे चला जाता है।""

""जो व्यक्ति हमेशा सत्य वादी तथा कभी झूठे वचन किसी को नही देता।फिर दिये वचन का पालन करना ही उसकी महानता का चिन्ह होता है।""

""ऐसा विचार करके कभी भी मत होवे कि जो विधाता ने लिखा है वह मिट नही सकता।जबकी सत्य यह है कि वह सन्मार्ग पर जाये तो उसके बुरे कर्म भी माफ हो सकते है ।""

""आकांक्षाओं से भरा मन हमेशा खाली ही रहता है।""

Motivational tQuotes in hindi

""अभिमानी व्यक्ति चाहे कितना भी बडा क्यों न बन जाये,कोई भी श्रेष्ठ पद क्यों न प्राप्त करले,उसे सही दिशा दिखाना बहुत जरूरी है।क्योंकि वह दूसरे के लिये खतरा बन सकता है।""

""अगर मन मे संकल्प कर लिया कि चाहे कुछ भी हो जाये सूरज आना भूल जाए या सागर का पानी सूख जाये या हिमालय की बर्फ समाप्त हो जाये, लेकिन मै अपने पिता को दिया हुआ वचन नही तोडूगा।""

""गलती करना गलत बात नही है, और नाही कोई ऐसा मनुष्य है जिसने कभी गलती न की हो , लेकिन जरूरी है उससे कुछ सीखना।""

""दूसरों की सम्पत्ति को चुराना तथा दूसरे की बीबी की चाहत करना तथा अपनी मित्रता पर शक करना । ये तीनों कर्म आदमी को पतन की ओर ले जाता है।""

Motivational tQuotes in hindi

""जवानी मे बाहरी आवरण की सुन्दरता अहम नही बल्कि जिसने अपने यौवन को कृपालुता तथा विनय से प्रज्ज्वलित है वही यौवन सुंदर है।""

""जिस प्रकार से चन्दन के अधिक घर्षण से उसमे अग्नि उठ जाती है , उसी प्रकार ज्ञानी व्यक्ति को अधिक दुख देकर उसमे भी क्रोध उमड जाता है।""

""हमेशा माता पिता की सेवा करना तथा उनकी आज्ञा मानना सबसे बडा धर्म है।"

Motivational Quotes

""मनुष्य की करनी ही उसको ऐसा दिन दिखाती है कि उस पर सारी दुनिया हंसने लगे वह अन्य को दोषी नही मान सकता।""

""इन्सान किसी को दोश कैसे दे सकता है,वह व्यर्थ ही अपने भाग्य को कोसता है जबकी वह उसके कर्म ही उभर कर बाहर आ रहे है।""

Motivational tQuotes in hindi

""इन्सान की जो भी दशा इस मृत्यु लोक मे होती है उसका कारण भी वही है कोई तो अमीरी मे जीता है और कोई रोटी के लिए दरबदर भटकता है।""

""लोग दूसरे की खुशी देखकर अपनी खुशी भी भूल जाता है , वह तो चैन से सो लेता है परन्तु हम उसकी उन्नति को सहन नही कल पाते।""

""कयी मनुष्य होते है जो कितना भी भला बुरा सह लेते है । उन्हे शायद पता होता है की किसी के करने या कहने मात्र से उसका बुरा नही होगा बल्कि अपने कर्मों से ही होगा।""

""मनुष्य व्यर्थ ही अपना लिये आजीविका सुरक्षित करता है जबकी यह भी सत्य है की उसके कर्म उसे किसी और राह पर ले जा सकता है।""

""मनुष्य को धन नही बल्कि सत्कर्म जोडने मे अधिक समय लगाना चाहिए,धन तो स्वतः ही एकत्रित हो जाता है""

Motivational tQuotes in hindi

""यह निश्चित है कि जैसा हम सोचते है , वैसा ही हमारे साथ घटित होता है। इसका कारण यही है कि किसी भी कार्य के प्रति हमारे विचार और भावना ही उस कार्य मे हमे सफलता दिलाती है ।""

""आपके पास अगर बुद्धि अधिक है तो उसका सही उपयोग कीजिये, अगर आपने उसका गलत प्रयोग किया तो आपके पास जो है वह भी समाप्त हो जायेगा ""

""एक बात हमेशा याद रखना जो भी होता है अच्छे के लिए होता है, लेकिन उसे बुरा सिर्फ हम अपनी गलतियों से करते है।""

Motivational tQuotes in hindi

""अगर आप समझते है कि कोई चीज आपके पास जरूरत से भी अधिक है, तो उसका अनर्थ न कीजिए बल्कि उसे किसी जरूरतमंद लोगों को दीजिए । कहीं न कहीं आप भी उनकी सफलता मे साहिल हो पाओगे ।""

""जब कोई भी सफलता हमे प्राप्त होती है, तो वह अनुभव से ही प्राप्त होती है, और अनुभव गलतियों से आता है। यानी अगर गलती नही करोगे तो सफलता हासिल नही होगी।""

""कभी भी अपने को असहाय और कमजोर मत समझिए, खुद को अपनी नजरों मे बहुत ऊंचा करलो, क्योंकि आप जितना ऊंचा सोचोगे उतना ही अच्छा आपके साथ घटित होगा।""

Motivational tQuotes in hindi

""एक बात जीवन मे हमेशा याद रखना जो भी प्रोब्लम या समस्या आपके जीवन मे आती है, वह आपके आगे बहुत छोटी है , तो फिर उससे घबराना क्या बल्कि उसका डटकर सामना करना ।""


""जब भी आपके मन मे कोई सवाल उमड़े तो उसे पूरा जरूर कीजिये, क्योंकि वक्त का कोई भरोसा नही है , अगर एकबार चला गया तो फिर दुवारा कभी लौट कर नही आयेगा , फिर आपको पछतावा ही हाथ लगेगा ।""

Motivational tQuotes in hindi

""आप कभी भी अपने आपको कम मत समझो , क्योंकि जितना आपकी सोचने की छमता है , उससे कई ज्यादा आप कर सकते है ।आप हर वो काम कर सकते है जो आपके सामने है।""

""आदमी सोचता है कि कोई ऐसा आदमी मिल जाए जो उसकी किस्मत बदल दे। लेकिन दुनिया मे ऐसा कोई भी नही है , और अगर तो खुद को शीशे के सामने खड़ा करना वही आपकी किस्मत बदल सकता है ।""

""ऐसे व्यक्ति कभी कामयाब नही होते। जो लोग अपना डिमाग और सोच नही बदल सकते ,वो दुनिया मे कुछ नही कर सकते। क्योंकि वो सिर्फ एक ही चीज पर भरोसा करते है ।""

""कभी-कभी लोगों की प्रतिक्रिया हमे सीख देती है , यानी जब-जब लोग कहेंगे कि आप पागलपन के शिकार हो तो समझ लेना आप सही रास्ते पर चल रहे हो ।""

""कई बार जब हम कोई काम सुरू करते है , तो मन मे कयी सवाल गूंजते है सफलता मिलेगी की नही। अरे भाई पहले आप उस फील्ड के खिलाड़ी तो बनिए एक पक्के खिलाड़ी । सफलता जरूर मिलेगी""

नजरिया Motivational Quotes in hindi

""जो मनुष्य कभी भी बिना सोचे कार्य करता है, और बिना कार्य किये सिर्फ सोचता है। वह जीवन मे कभी सफल नही होता है ।""

""मनुष्य को हमेसा ज्ञान को बढाते रहना चाहिए , क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नही होती, परन्तु अहंकार को कभी नही बढाना चाहिए, अगर यह बड गया तो मनुष्य का सिर्फ पतन होता है।""

""आप कभी भी यह न सोचे कि आपके पीछे लोग आपकी बातें करते है। क्योंकि बात उन्ही लोगों की होती है जिनमे कोई खास बात होती है।""

""अगर आप समझते है कि कोई काम है जिसे आप पूरी मेहनत और लगन से कर सकते है तो उसे करना आपकी कामयाबी होगी। और किसी कारणवश आप उस कार्य को नही कर पाता पाते है तो वह जीवन भर आपका टेंशन बन जाता है।""

Motivational tQuotes in hindi

"" जिस मनुष्य मे कभी जीतने की चाहत नही होती है , और नाही हारने की तो फिर उस व्यक्ति को जीवन मे कोई नही हरा सकता और न कभी हारता है ।""

"" आपकी अपनी इच्छाशक्ति के आगे दुनिया की कोई शक्ति टिक नही शक्ति। इसीलिये अपनी इच्छाइच्छाशक्ति को बहुत ऊंची कीजिये ।""

"" हर किसी व्यक्ति के अन्दर कोई विशेष शक्ती होती है, पर जरूर है उस शक्ति को पहचानने की जो पहचान लेता है , वह इस दुनिया का बादशाह कहलाता है ।""

"" अगर आप गिर गये है तो क्या हुआ, आखिर गिरता वही है , जो चलता है। लेकिन जीतता वही है जो गिरकर फिरसे चलता है।""

Motivational tQuotes in hindi

""दुनिया मे सबसे बडा रोग क्या है , जो लोग अपनी सोच नही बल्कि सकते वे कुछ भी नही बदल सकते। यही सबसे बडा रोग है।""

"" ये दस्तूर है इस दुनियां का जिस नजर से आप इस दुनिया को देखोगे, ये दुनिया भी आपको उसी नजर से देखेगी।""

"" यह जीवन का एक कडवा सच है, क्योंकि कामयाबी हमेशा आपको अकेले मे गले लगाती है , लेकिन नाकामयाबी आगे से आपको ऐसा तमाचा मारती है की आप कभी सोच भी नही सकते।""

""कहते है कि हर काम आसान है , सही कहा है लेकिन तब जब आप अपने अन्दर की आवाज सुनकर उसे शुरू करते है।""

Motivational tQuotes in hindi

"" जिन्दगी हमेशा एक के बाद एक अवसर हमे देती रहती है। अगर एक अवसर छूट गया तो दूसरा लाइन पे खड़ा रहता है ।""

""किसी कार्य मे अगर बार बार असफल होने के बावजूद भी अगर वह ए सोचता है कि मै उसमे सफल होकर रहूंगा। और कार्य को निरंतर करता है तो वह उसकी सबसे बडी सफलता होगी और वह कभी नही हारेगा।""

""अगर किसी के अन्दर धैर्य है तो वह व्यक्ति कठिन से कठिन कार्य को भी कर सकता है, लेकिन धैर्य नही है तो

वह बडे पद रहकर भी कुछ हासिल नही कर सकता।""
"" जिस व्यक्ति को सवाल करने की आदत होती है , वो किसी भी फील्ड मे चला जाये वो किसी भी फील्ड मे चला जाये वह जरूर कामयाब होता है।""

""हमे हमे सीखने पर ध्यान देना चाहिए, कमाने पर नही। क्योंकि कमाना तो भविष्य है लेकिन सीखना वर्तमान की क्रिया होती है।""

Motivational tQuotes in hindi

● जिन्दगी और चेस मे कोई अन्तर नही है , चेस मे कूट नीति और कशमकशों से जूझना पडता है , और जिन्दगी भी वैसी ही है कोई हार जाता है और कोई जीतकर खुशी व्यक्त करता है।""

""जीवन मे अगर सफलता पानी है तो नसीहत व सुझाव सबका लो लेकिन फॉलो वही करो , जो आपका दिल और दिमाग कहता है।""

""अपने दिमाग को इतना शक्तिशाली बनाओ कि वह हर समय जो भी सोचे अच्छा सोचे। क्योंकि जैसी हमारी सोच होगी वैसा ही हमारे साथ घटित होगा।""

""जो हमेशा ऐसी सोच रखता है ,हमे पावरफुल आपको बनना है किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नही । बल्कि किसी नुकसान से बचने के लिए।वह हमेसा तरक्की करता है।""

Motivational tQuotes in hindi

""आपकी एक जीने की वजह जरूर होनी चाहिए क्योंकि इससे हमे ऊर्जा तथा शक्ति प्राप्त होती है, और जीने का मकसद मिल जाता है।""

""इस दुनिया मे केवल एक दर्द ही ऐसा है जिसे सहना पडता है , लेकिन दुखों को सहना नही बल्कि बहुत समझना पडता है।""

""आप अपने जीवन को इतना व्यस्त करलो कि आपको सोचने की जरूरत न पडे क्योंकि चिन्ता आदमी को कहीं का नही छोडती है ।""

Motivational Quotes

""हमे अगर कोई संघर्ष से जूझना सीखना है तो अपने पिता को तारगेट करो। और अगर संस्कार सीखना है तो अपनी माता को तारगेट करो। इससे अलग ये दुनिया आपको सिखा देगी।""

""अगर किसी के अन्दर सहनशीलता इतनी है कि वह हर दर्द को हंसते हंसते सह सकता है तो उसके दर्द का बदला फिर ऊपर वाला ही लेता है।""

""अक्सर हर किसी को सुनते देखा कि कोई किसी का नही होता है , लेकिन वह ये भूल जाते है कि वो भी किसी के है।""

Motivational tQuotes in hindi

""अक्सर लोग सोचते है कि वक्त गूंगा होता है, लेकिन यह हमारी भूल है वह गूंगा नही मौन रहता है, परन्तु समय आने पर सबको सिखा जाता है।""

""आदमी की उम्र ढलते ढलते वो अपनी गलतियों को खुद ही गिनने लगता है।वह माफी का हकदार भी नही होता इसीलिए मन ही मन पछतावा करने लगता है कि का मै पहले ही सम्भल जाता।""

""ईश्वर की कृपा से हमे सबकुछ मिला है पर हमारे अन्दर धैर्य नही होता है , वे लोग बर्षो की सोचने लगते है , लेकिन इस पल की खबर होती ही नही।""

""ईश्वर से हमेशा प्राथना करना कि हे ईश्वर मुझे कभी इतना न गिराना कि तुम मेरी आवाज न सुन सको , और इतना ऊपर भी मत उठाना कि आप मुझे आवाज लगाये और मै सुन न सकूं।""

Motivational tQuotes in hindi

""जीवन मे हमेशा याद रखना जो छुपाया जाता है , उसे जख्म कहते है , अगर उसे बयां कर दिया तो वह तमाशा बन जाता है ।""

""हमे हमेशा जीवन मे इंसानियत याद रखनी चाहिए न की हैसियत । क्योंकि हैसियत की कोई हकीकत नही होती और इंसानियत की बराबरी नही होती।""

""हर कोई अपने आप को बडा चढाकर दिखाता है , लेकिन उनमे अपना कौन है ये तो सिर्फ वक्त ही बताता है । ""
""अच्छाई सबको अच्छी लगती है , लेकिन एक बात हमेशा याद रखना कि जरूरत से ज्यादा अच्छाई करोगे तो नींबू की तरह निचोड़ दिये जाओगे , इसलिए कहा गया है, हर चीज की सीमा होती है।""

""यह जीवन की सच्चाई है कि किसी चीज को अगर तुम बहुत ज्यादा चाहो तो वह भाव खाने लगती है।""

Motivational tQuotes in hindi

""इस दुनिया मे केवल एक माता-पिता ऐसे है कि उनके एक बूंद पसीने की कीमत भी कोईजिन्दगी भर चुका नही पायेगा। इसी लिये समय रहते उनकी खूब सेवा करना।""

""आजकल का जमाना भी अजीब है , क्योंकि लोग आपकी कीमत तभी लगायेंगे जब आपकी कीमत होगी , अन्यथा कोई आपको पूछेगा तक नही।""

""इस दुनिया का सबसे हसीन तोहफा है बेटियां , जो कि सबके नसीब मे नही होती और जिनके होती है , ईश्वर उन्हे पहले ही चुन लेता है।""

""वक्त की सच्चाई कि जो लोग अन्दर से टूटे हुए होते है अक्सर वही दूसरों को जीना सिखा देते है। इसीलिए लिए दर्द को बेकार न समझो।""

Motivational tQuotes in hindi

""इनशान अपनी झूठी शक्सियत बनाने के लिए अच्छे अच्छे कपड़े तो पहन लेता है पर गन्दे विचारों से भरे उस मन को क्यों नही बदल लेता।""

""कुछ लोग ऐसे भी होते है , जो दुनिया की तमाम गन्दीगन्दी आदतो को पाले रखते है पर वे कभी किसी को नुकसान नही पहुचाते""

Motivational Quotes in hindi

""किसी ने सच कहा है , माँ-बाप एक ऐसा रिश्ता है जो किस्मत वालों को ही मिलता है , क्योंकि कहा है कि रुलाकर जो मना दे वो पापा होते है, और रुलाकर जो खुद रोने लगे वो मां होती है।""

""किसी ने खूब कहा है कि, सारी दुनिया छोटी पड जाती है पर कभी भगवान का घर और मां का आंचल छोटा नही पडता।""

""इनशान का जब मतलब निकल जाता है तो उसके साथ-साथ वे लोग भी चले जाते है, जो कभी अपने हुआ करते थे।""

Motivational tQuotes in hindi

""बाते तो लगभग सभी समझ लेते है, लेकिन क्या कोई ऐसा आदमी है जो दूसरों की खुशी को समझकर उसके साथ वक्त बिता सके।"

""इनशान कभी-कभार कुछ सवालों के जवाब के लिए इतना परेशान हो जाता है पर उसे जवाब नही मिलता, लेकिन वक्त आखिर उसका जवाब देही देता है ।""

"ए हकीकत है कि रिश्ते हमारे जीवन मे अहम भूमिका निभाते है वो कभी नही बदलते ,बदलते है तो सिर्फ उसको निभाने वाले बदल जाते है ।""

Motivational tQuotes in hindi

""अगर इन्सान का समय सही चल रहा है, तो उसका दुश्मन व गैर भी मित्र बन जाता है, लेकिन बदकिस्मती से वक्त पटरी से उतर जाये तो करीबी भी साथ छोड देता है।""

""कभी भी ये मत समझो कि हर कोई आपकी खुशी या आपको चाहता है , नजाने उसका क्या मतलब है आपसे जिसकी वो तलाश कर रहा है ।""

""दुनिया की हकीकत कोई नही समझ सकता है, क्योंकि जब आप फिक्र मे होते है तो आप खुद मे ही जलने लगते है।और जब आप बेफिक्री मे जीना चाहते है तो दुनिया तुम्हे जीने नही देती ।""

""दुनिया मे आप हर मुश्किल का सामना कर सकते है ,क्योंकि आपमे वो हर काबलियत है , लेकिन उससे ज्यादा सच बोलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।""

Motivational tQuotes in hindi

""हमारी खुशी आलीशान घर बनाने की अक्सर होती है, और कहा भी गया है कि आलीशान घरों मे रहना तो सभी पसन्द करते है , लेकिन किसी के दिल मे रहकर देखो उससे ज्यादा मजा आता है ।""

""प्यार दुनिया मे जरूरी है, क्योंकि यह जीना सिखाता है। इसीलिए इस रिश्ते को इतना मजबूत बना दो कि यह किसी और की वजह से कभी टूटे न क्योंकि ये रिश्ता सिर्फ गलतफहमी की वजह से ही टूटते है।""

Motivational speekar the students

""एक बात हमेशा याद रखना जिन्होने कभी भी आपको तकलीफ दी होगी वो भी कभी सुकून से नही रह सकते। बल्कि आपको उसकी सोच पर तरस आता है और उसको अपने कृत्य पर पछतावा होता है।""

""इस दुनिया मे कोई भी अमर नही रह सकता लेकिन कुछ लोग यह कारनामा भी करके दिखा देते है , शरीर तो चला जाता है इस दुनिया से मगर नाम अमर कर जाते है।""

Motivational tQuotes in hindi

""अक्सर लोग कहा करते है कि जमाना खराब है, नही जमाना खराब नही बल्कि आदमी खराब है , क्योंकि जमाना तो आज भी वही जो राम राज्य मे हुआ करता था। बदली तो सिर्फ आदमी की फितरत बदल गयी है ।""

""पैसा तो छोटा बड़ा सभी कमा लेता है जिसकी खुद कोई कीमत नही होती। कमाना तो उसे कहते जो लोग स्वर्ग सा परिवार कमा लेते है।""

""इस दुनिया मे कई लोग ऐसे है जो भाग्यवश बहुत दुखी होते है , लेकिन ये आपकी खुशकिस्मती है कि आप उनके जीवन मे रंग भरने के काबिल बन जाते हो।""

""क्योंकि उन्हे खुशी देने के लिए अगर आपको पागलों जैसी हरकत भी करनी पडे तो येभी आपकी खुशनसीबी होगी।""

Motivational tQuotes in hindi

""ऐसा साथी कभी मत बनाना जो मतलब के लिए दोस्ती करे। क्योंकि वे कभी भी आप नुकसान पहुंचा सकते है, उससे अच्छा तो अकेलापन ही ठीक है , वही जीवन की सच्चाई बयां करता है ।""

""जब कभी भी जीने की वजह न हो तो उन लोगों को याद करना चाहिए, जिन्होंने जीवन नर्क जैसा व्यतीत किया है , फिर तुम्हारे पास तो सबकुछ है।""

""अगर वक्त कभी भी परीक्षा ले तो कभी भी निराश मत होना बल्कि शुक्रिया अदा करना कि वक्त ने आपको एक और कीमती मौका दिया है ।""

""भरोसा एक ऐसी पहेली है, जो टूटने के बाद इन्सान की हकीकत और आपकी खोल देती है।""

सकारात्मक सोच Motivational Quotes in hindi

""सकारात्मक सोच केवल आपकी सफलता की ही पहचान नही कराता बल्की, परिवार और आसपढोस पर भी इसका असर पडता है ।कभी महसूस करके देखे कि अगर आप समाज मे नकारात्मक सोच को बिखेरते है तो हर कोई आपसे दूर जाना पसंद करता है, और जब आप सही सोच दर्दर्शाते है तो लोग आपकी ओर खींचे चले आते है ।""

""जब भी आप कभी सकारात्मक सोच रखते है तो आप वह भी सोच सकते है, जिसकी आपने कभी कल्पना भी नही की होगी , इसीलिये जितना ज्यादा हो सके अच्छा सोचे ये आपकी व्यक्तित्व को भी दर्शाता है , सकारात्मक सोच से आपके आत्मविश्वास मे बहुत ज्यादा वृद्धि होती है, हर समस्या से आप निजात पा सकते है, इसलिए सकारात्मक ही सोचे।""

Motivational tQuotes in hindi

""कभी भी हमारे पास अगर कोई काम मिलता है तो हम उसे निगेटिव या शिकायत के तौर तरीके ढूढने लगते है , बल्कि यह जरूरी है कि हमे उस चीज को किस नजरिए से देखने की जरूरत है, और यह हमारे नजरिये को भी दर्शाता है,इसीलिए सकारात्मक हमेसा किसी भी कार्य के प्रति सकारात्मक भाव ही रखे वह निश्चित ही सफल साबित होगा ।""

""सकारात्मक सोच को बढाने के लिए एक तरीका यह भी है कि आप लोगों के सामने अपनी बात को हमेशा सटीक,सत्यता, व अच्छी रखे ,चाहे आपका कोई कितना ही बैरी क्यो न हो उससे भी कभी नकारात्मक बातें नकाब करे , अगर कुछ भी फायदा न हो पर बुरा भी कुछ नही होगा , आपका आत्मविश्वास जरूर बढेगा , इसीलिये हमेशा सकारात्मक भाव रखे।""

""सही सोच को बढाने का एक तरीका यह भी है कि जो भी जब भी आपके मन मे कोई अच्छा विचार उत्पन्न होता है तो उसे एक काफी पर लिखकर उसका अवलोकन जरूर करें , क्योंकि आपके मन से निकली हुयी बात कभी झूठी नही हो सकती ओ आप पर डिपेंड करता है कि आप अच्छा सोचते है या बुरा इससे भी आपको सकारात्मक सोच मे मदद करेगा।""

""हर समय अपने चेहरे पर मुस्कान मौजूद रखे चाहे दिल मे कितना ही दर्द क्यो न हो यह आपके और सामने वाले के अन्दर भी सकारात्मक भाव पैदा करेगा, इस संसार मे मुस्कराने की कई वजह है उन हसीन पलो को याद कीजिये और मुस्कराते रहे।""

Motivational tQuotes in hindi

""सोच बढ़ाने का एक वैज्ञानिक उपाय यह भी है कि नित्य ध्यान जरूर कीजिये इससे आपकी एकाग्रता बढेगी और आपको शक्ति प्रदान होगी , व्यवधान रहित कमरे मे सिर्फ कुछ मिनट का ध्यान आपको परेशानियों से लडने की छमता प्रदान करेगा ।""

""जब पूर्ण अनुभव कर सके कि आप सकारात्मक सोच रहे है तो फिर अपने आप आपके अन्दर विचारों का भंडार मौजूद हो जायेगा आप अपने को सबसे अलग महसूस करेगे तब दुनिया को देखने का नजरिया आपका अलग ही होगा।""

आत्मविश्वास Motivational Quotes

""सबसे पहले अपने अन्दर आत्मविश्वास रखे अगर एकबार कामयाबी आपने हासिल कर दी तो बाकी कामयाबी खुद-ब-खुद चली आयेगी।""

""आत्म विश्वास ही हमारी आत्मा मन हृदय की प्रवृति है प्रोत्साहन है,कामयाबी है,और हौसला भी है। जरूरी नही कि आत्मविश्वास बडी सफलता से प्राप्त आता है, छोटी-छोटी कामयाबी से भी आत्मविश्वास बढता है परन्तु हम उसे नजर अंदाज कर देते है, आत्म विश्वास की कमी के कारण हम हीन भावना गिलानी, बेइज्जती महसूस करते है और साथ-साथ हमारे अन्दर नकारात्मक भाव का विकास होता है , इसीलिए खुद का आत्मविश्वास मजबूत कीजिये ।""

Motivational tQuotes in hindi

""परिस्थिति भी हर व्यक्ति से कुछ अपेक्षा रखती है परन्तु उसे पूरा करने की हर व्यक्ति की अलग-अलग क्षमता होती है ।कुछ उसे बुरा समय मानते है तो कुछ उसे चुनौती मानते है। जरूरत है कि हम परिस्थितियों मे न जकड़ कर उसे सारगर्भित करने का प्रयत्न करते रहे ।""

""किसी भी चीज को हासिल करने के लिए हमेशा एकाग्र होना अति आवश्यक है क्योंकि बिना ध्यान लगाये कोई भी कार्य सफल नही हो सकता , और अगर सहृदय से मन से एकाग्र होकर अगर हम सबसे बडा कार्य भी चुनौति के रूप मे शुरू करते है तो उसमे भी हमे सफलता हासिल होगी ।""

""समय की अहमियत बहुत होती है उसकी उपयोगिता समझे कभी-कभार ऐसा होता है कि कुछ ही पल की दूरी से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे असफल हो जाते है , और ये भी सत्य है कि जो समय को गवांता है उसे समय गवां देता है ।समय वह हीरा है जो समय आने पर ही चमकता है।इसीलिये इसे व्यर्थ न गवायें ।""

""सबसे पहले अपने अन्दर की काबलियत को पहचानने की कोशिश करे अन्यथा हम कार्य का चयन करने मे अपना अमूल्य समय बर्बाद कर देते है,हमे पता ही नही होता कि हमे कौन सा कार्य करना चाहिए । इसीलिए रूची को पहचान कर ही कार्य शुरू करे उसमे आप जरूर कामयाब होगें।""

Motivational tQuotes in hindi

""कभी भी हमे छोटी असफलता से निराश नही होना चाहिए, कर्म करते रहो, आप उनसे बेहतर है जो समय की प्रतीक्षा करके समय गवां देते है , आप जरूर कामयाब होगें।""

""कहा गया है कि जहां उम्मीद है वही राह है , इसलिए उम्मीद कायम रखे आपको आशावादी बनने और सफल होने से कोई नही रोक सकता ।""

""ईश्वर की प्रार्थना भी हमे शक्ति प्रदान करती है, क्योंकि हमारे मन मष्तिष्क मे श्रेष्ठ भाव उत्पन्न होने लगते है और मन को सुकून पहुचता है , यह हमे आशावादी भी बनाता है , इसीलिए हर दिन ईश्वर से विनती जरूर कीजिये ।""

""कभी भी अपने मन मे ये संकोच न पाले कि आपके कार्य को कोई महत्व देगा की नही जबकी सत्य तो यह है की जिस कार्य को आप कर सकते है उसे सिर्फ आप कर सकते है कोई और नही । लोग कोई भी प्रतिक्रिया क्यों न दे आप कभी भी अपने काम से नाखुश मत होना।""

""आत्मविश्वास की एक सबसे बडी पूंजी है विफलताओं को याद रखना। तथा अपनी गलती को स्वीकारना उसी प्रकार सफलताओं को भी याद रखना ताकी आपको कुछ मदद मिल सके।""

""आत्मविश्वास को बढाने के लिए सबसे पहले अपनी कमजोरियों को पहचानने की कोशिश करे कि आखिर वो कौन से कारण है जो आपको आगे नही बढ़ने दे रहा उस कमजोरी को पहचान कर उसे सुधारने का प्रयत्न करे।""

Motivational tQuotes in hindi

""योग को अपने जीवन मे सामिल जरूर करें क्योंकि यह एकाग्रता और आत्मविश्वास दोनों बढाता है।""

Motivational Quotes

""सफल व्यक्ति वो नही जो कभी हारे नही ,बल्कि वो है जिन्होंने कभी हार नही मानी क्योंकि वे लोग निरन्तर उस लक्ष्य के प्रति गतिशील रहते है ।""

""ये दुनिया की सच्चाई है कि जहां तारीफों के पुल बांधे जाते है, वहां अक्सर मतलब की नदी बहा करती है।""

""एक बात कभी गौर करना कि जीवन मे सही वक्त पर पिया गया कडवे घूंट का प्याला आगे के जीवन को मीठी कर देती है, बेहतर है समय की अहमियता को समझे।""

Motivational tQuotes in hindi

""इज्जत की मौत वह होती है, जो अपने पैरों पर खडे होकर मरता है , घुटने टेक कर तो निकम्मे मरा करते है।""

""इनशान चाहे जो भी रंगो से अपने आपको प्रदर्शित क्यों न करे , आखिर उसकी मुस्कान सब कुछ बयां कर देती है ।""

""इनशान के पास जख्म छुपाने की भी कई वजह होती है , वरना यहां तो हर शक्स मुट्ठी मे नमक छिपाये फिरता है ।""

""जब भी कोई आपके तारीफों के पुल बांधे, समझो उसके मन मे आपके प्रति मतलब और लालच की नदी बह रही है ।""

""बिजेता कभी वो नही होता जो हमेशा जीतता है , बल्कि वो होता है जो कभी हार कर भी हार नही मानता क्योंकि वो उस सफलता के प्रति गतिशील रहता है ।""

""कभी भी अगर किसी मंजिल को पाने के लिए चलो तो अकेले चलो क्योंकि अकेले चलने वाला ही सबसे तेज दौड़ता है ।""

Motivational tQuotes in hindi

""बचपन भले ही गरीबी जैसा व्यतीत हुआ हो , कभी पैसे की सकल तक न देखी हो फिर भी उस बचपन मे दम था , आज तो पैसा होते हुए भी आदमी अकेलापन महसूस करता फिरता है ।""

""किसी ने ठीक कहा है कि पिता की शोहरत पर घमंड करने वालों असली मजा तो वो मजा है जब शोहरत अपनी हो लेकिन घमंड पिता का हो।""

""जीवन मे उस इनशान की हमेशा कद्र करना जो पहले तुमसे गुस्सा करे और फिर तुम्हारे पास आये , क्योंकि वही तुम्हारा सच्चा हितैषी होगा।

हनुमान जी की प्रेरणा Motivational Quotes in hanuman

""मनुष्य चाहे कितना भी बडी सफलता या सोहरत हासिल करदे , अगर उस मनुष्य के अन्दर प्रेम, दया , सौहार्द, समानता नही है, तो उसका बडा होना बेकार है ।""

""हनुमान जी हमे प्रेरणा देते है की अगर आप न्याय के उच्च पद पर स्थापित हो लेकिन कर्म अगर आपके उस पद के न हो तो आपका सामान्य रहना ही बेहतर है।""

""हनुमान जी चाहते तो रावण को कब का मार देते लेकिन वो चाहते थे कि पापी का अन्त उनके प्रभु श्रीराम करे। यानी आप अपने से अधिक महत्व जब अपने श्रेष्ठ या पूजनीय को देते है तो उसमे भी आपकी ही जीत होगी।""

""हनुमान जी सब कुछ अनुभव करते थे लेकिन फिर भी वो चाहते थे कि राम की आज्ञा मिले और वे उस काम को पूरा करे।""

Motivational tQuotes in hindi

""हनुमानजी जी पूर्ण ब्रह्मचारी थे क्योंकि उनको पता था कि राम का चिरंजीवी बनना है तो वो ब्रह्मचारी बनकर ही प्राप्त किया जा सकता है ।""

""हम अपनी इच्छाशक्ति को इस तरह आसक्त कर देते है कि किसी एक चीज पर ध्यान केंद्रित करना सम्भव नही हो पाता।""

""हनुमानजी मानते है कि अगर आपके पास विवेक है तथा आप कर्म निष्ठ हो तो आपको कोई भी पंथ हिला नही सकता।""

""दुनिया मे ऐसा कोई भी मनुष्य नही है जिसके अन्दर भक्ति भाव न हो , लेकिन वह काम व क्रोध वश उससे परे रहता है।""

""दूसरे का भक्षण करना किसी भी जीव के निमित्त नही है यह कार्य वही व्यक्ति करता है जो नास्तिक होता है ।""

""हम सभी यह मानते है और सत्य भी है कि आत्मा ही ईश्वर हैं, फिर भी दूसरे को दुख पहुंचाते हैं, वही यह नही सोचता कि वही आत्मा उसमे भी निवास करती है।""

Motivational tQuotes in hindi

""जबतक हम यह निश्चित निहारिका करले कि अपने लिये सही क्या हैं, तबतक दूसरों को भी मार्गदर्शन नही देना चाहिए ।""

""आप चाहे कितने भी बडे आदमी या ज्ञानी क्यों न बन जावो , लेकिन उन्हे हमेसा याद रखना जिसके वजह से आपको वो सफलता हासिल हुयी है।""

Motivational Quotes

""इनशान कितना भी परीश्रम करले या मिन्नते करले समय से पहले किसी को कुछ नही मिलता और जिसको कभी कुछ न मिला उसने समय की प्रतीक्षा नही की।""

""जीवन मे जितना संघर्ष करोगे सफलता की कीमत उतनी ही अधिक होगी।क्योंकि हीरे को तराशने मे भी कयी जख्मों से गुजरना पड़ता है ।""

Motivational tQuotes in hindi

""इस दुनिया मे जो भी सफल लोग हुए है , उन्हे कोई वरदान नही था , नाही उनका कोई विशेष जन्म था वे अपनी मेहनत व कर्मो से ही महान बने है।""

""जो मनुष्य धोके से या कूटनीति से सफलता हासिल करता है , वह सबसे बडा पापी होता है , क्योंकि शायद उसने किसी जरूरतमंद का जीवन तबाह किया हो।""

""किसी कार्य के प्रति अगर आपका नजरिया तथा लगन है तो वह कार्य न जानते हुए भी आपको आधी सफलता तो दिला ही देता है।""

""किसी भी अच्छे कार्य को शुरू करने के लिए कभी भी शुभ मुहूर्त की तलाश न करे क्योंकि कि शुभ मुहूर्त तो वही था जब आपने उसके बारे मे सोचा था।""

""बाहरी सुन्दरता की ओर कभी भी आकर्षित मत होना क्योंकि अक्सर खूबसूरती मे कई राज समाये हुए होते है ।""

""जो काम आप से हो सकता है वो कभी भी दूसरों से मत कराना अक्सर लोगों मे गलतफहमी उत्पन्न हो जाती है ।""

""कर्मो की गति इतनी प्रभावशाली होती है कि वह मरने के बाद भी आपका पीछा नही छोडती, इसीलिए कभी भी अधर्म कार्य मत करना।""

Motivational tQuotes in hindi

""कभी भी ये मत सोचो कि मै उस कार्य को कल करूगां, वह कल कभी नही आता बल्कि आपने अपने जीवन का एक और दिन बर्बाद कर दिया है ""

गीता का सार Motivational Quotes in geeta

""गीता मे कहा गया है कि तुम क्या साथ लाये थे और क्या लेके जाओगे।""

""लेकिन यह भी सत्य है कि वह अपने साथ अपने कर्म लाया था जिसे ईश्वर ने पश्चाताप के लिए इस संसार मे भेजा है। और वह अंत मे भी खाली नही जाता जो कर्म उसने यहां किया है उसे अपने साथ ले जाता है।जैसा कर्म करेगा वैसा ही साथ ले जायेगा ।""

""-गीता मे कहा गया है कि तुमने क्या पैदा किया था जो नाश हो गया।""

""यह भी सत्य है कि मनुष्य कुछ पैदा तो नही करता परन्तु वह पैदा अपने कर्म, वचन , चरित्र, भाव करता है , लेकिन जब वह देखता है कि उसने सिर्फ जीवन का नाश किया है उसका सदुपयोग नही कर सका तो वह नाश है।""

Motivational tQuotes in hindi

""गीता मे कहा गया है कि तुम्हारा क्या गया जो तुम रोते हो।""

""लेकिन यह भी सत्य है कि उसका वो अमूल्य समय गया जिस समय मे उसने परोपकार, पुण्य तथा भगवत भक्ति करनी थी। अब समय नही तो वह रोता है।""

""गीता मे कहा गया है कि खाली आये थे खाली जाओगे ।""

""यह भी सत्य है कि मनुष्य खाली तो आया था परन्तु अगर कोई ऐसा अच्छा कर्म करता है कि लोग उसे जन्मो जनमांतर तक याद रखते है तो उसे खाली जाना नही कहते।""

""गीता मे कहा गया है कि जो लिया है इसी भगवान से लिया है जो दिया है इसी को दिया है।""

""लेकिन यह भी सत्य है कि भगवान सभी को एक जैसा नही देते जैसे व्यक्ति के कर्म होंगे वैसा ही देगा।और बिना कर्म के अगर किसी को प्राप्त होता है तो वह भी उसे किसी पूर्व जन्म के कर्मो से ही प्राप्त हुआ है।""
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख व सविचार--

0 comments: