Monday 9 March 2020

सामान्य हिन्दी मुहावरे एवं लोकोक्तियों के महत्वपूर्ण प्रश्नोंत्तर ,Important questions of common Hindi idioms and proverbs

सामान्य हिन्दी मुहावरे एवं लोकोक्तियों के महत्वपूर्ण प्रश्नोंत्तर 
Important questions of common Hindi idioms and proverbs

भाषा को शुद्धरूप प्रदान करने के लिए बहुत ही उपयोगी है लोकोक्तियां एवं मुहावरे,

मुहावरे का अर्थ (Idiom meaning)
मुहावरा किसी विशेष भाषा में प्रचलित वह पद् बन्ध या कथन है जो अभिधार्थ से भिन्न लक्षणा या व्यंजना मूलक विशिष्ट अर्थ देता है।
मुहावरे की अर्थवत्ता उसके मूल स्वरूप के बने रहने में ही है। विशिष्ट कथन -बन्ध के शब्दों में किंचित हेर फेर या भावानुवाद करने से मुहावरा अपनी मूल अर्थवत्ता को खो देगा और उसकी प्रयोजनीयता समाप्त हो जाएगी।

लोकोक्तियां का अर्थ (Meaning of the proverbs)

जिन वाक्यांश मे लोक जीवन के गम्भीर अनुभव प्रमाणिक या भोगे हुए यथार्थ की विलक्षण प्रस्तुति हो, कहावत होती है। कहावतों का जन्म लोक प्रचलित किवदन्ती,कहानी,घटना,या किसी तथ्य पर आधारित होता है। किसी वृतान्त का निचोड या मार्मिक सन्देश कहावत में प्रतिपादित रहता है। लोकोक्तियां के जनक अज्ञात सामाजिक होते है,उनके द्वारा कही गयी उक्ति, अद्भुत कथन बंध अभिव्यक्ति सौन्दर्यबोध के कारण लोक मानस में घर कर लेती है।

हिन्दी व्याकरण से सम्बन्धित अन्य भी लेख है, इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण रस,और सन्धि प्रकरण,  तथा हिन्दी अलंकार
Motivational QuotesBest Shayari, WhatsApp Status in Hindi के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्रगायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि कई GAYN SADHANA.COM मे है,

मुहावरे एवं लोकोक्तियां 
1- अंग छूना 
( a ) प्रेम करना
( b ) परेशान करना
( c ) घृणा करना
( d ) कसम खाना
Ans- d

2- अन्तर - पट खुलना 
( a ) ज्ञान प्राप्त हो जाना
( b ) भेद खुलना
( c ) अन्दर कमरे में बैठना
( d ) पूजा करना
Ans- b

3-  अक्ल चरने जाना 
( a ) बुद्धि से काम लेना
( b ) बुद्धि से काम न लेना
( c ) उछल - कूद करना
( d ) प्रसन्न रहना
Ans- c

4- अन्त बिगाड़ना 
( a ) परिणाम अच्छा करना
( b ) परिणाम खराब करना
( c ) परिणाम की इच्छा न करना
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- c

मुहावरे एवं लोकोक्तियां 
5- अंट - शंट बकना 
( a ) बे - सिर पैर की बातें करना
( b ) मन की बातें कहना
( c ) पागल होना
( d ) शराब पीकर बातें करना
Ans- a

6- अपना उल्लू सीधा करना
( a ) मूर्ख बनाना
( b ) स्वार्थ सिद्ध करना
( c ) झूठ बोलना
( d ) सच बोलना
Ans- b

7- अपना राग अलापना 
( a ) अपने घर की बातें करते रहना
( b ) अपनी बीवी की बात करते रहना
( c ) अपनी ही बातें करते रहना
( d ) सदैव संगीत बजाते रहना
Ans- c

8- अंग - अंग फूले न समाना 
( a ) खूब व्यायाम करना
( b ) अत्यधिक प्रसन्न होना
( c ) अत्यधिक दुखी होना
( d ) अंग - अंग का खूब ध्यान रखना
Ans- b

9- अंडे का शहजादा 
( a ) अनुभवी व्यक्ति
( b ) चालाक व्यक्ति
( c ) अनुभवहीन व्यक्ति
( d ) अनुभवी व्यक्ति
Ans- c

10- अखाड़े में आना 
( a ) कुश्ती लड़ना
( b ) मुकाबले में खड़ा होना
( c ) विद्वानों में शामिल होना
( d ) सेना में भर्ती होना
Ans- b

11-  अंडे सेना 
( a ) अकड़ दिखाना
( b ) परिश्रम करना
( c ) बेकार बैठे रहना
( d ) किसी को जन्म देना
Ans- c

12-अंगूठा चूमना 
( a ) प्रेम करना
( b ) घृणा करना
( c ) खुशामद करना
( d ) धोखा देना
Ans-c

मुहावरे एवं लोकोक्तियां 
13- अंगारों पर लोटना
( a ) रोष और जलन के मारे कुढ़ना
( b ) क्रोध करना
( c ) अंगारों से प्रेम करना
( d ) किसी को अपशब्द बोलना
Ans- a

14- अँगुली पकड़कर पाॅयचा पकड़ना
( a ) मूर्ख बनाना
( b ) धोखा देना
( c ) प्रेम करना
( d ) थोड़ा - सा सहारा पाकर विशेष प्राप्ति के लिए उत्साहित होना
Ans- d

15-  अगर - मगर करना
( a ) झूठ बोलना
( b ) बहाने बनाना
( c ) सच बोलना
( d ) परिश्रम करना
Ans- b

16- अड़ियल टटू
( a ) मूर्ख
( b ) सीधा
( c ) बुद्धिमान
( d ) जिद्दी
Ans-  d

17- आपे में न होना
( c ) होश में को अलग रहना
( b ) साथ रखना दोश में न होना
( d ) विश्वास न करना
Ans- c

18-  आग लगाकर तमाशा देखना 
( a ) झगड़ा उत्पन्न कर खुश होना
( b ) चोरी करके प्रसन्न होना
( c ) माल बेचकर खुश होना
( d ) चोर को पकड़वाकर प्रसन्न होना
Ans- a

19- आँखों से गिरना
( a ) आदर बढ़ जाना
( b ) आदर भाव घट जाना
( c ) सेवा करना
( d ) निन्दा करना
Ans-b

20- आसमान पर थूकना
( a ) ऊपर की ओर थूकना
( b ) असम्भव बातें करना
( c ) प्रतिष्ठित व्यक्ति की निंदा करना
( d ) झूठी शान दिखाना
Ans- c

मुहावरे एवं लोकोक्तियां 
21- आसमान टूट पड़ना
( a ) अचानक विपत्ति आना
( b ) निराश होना
( c ) आशावान होना
( d ) सुख के दिन आना
Ans- a

22- आसमान से बातें करना
( a ) बहुत लम्बा
( b ) बहुत मोटा
( c ) बहुत ऊँचा होना
( d ) बहुत विद्धान होना
Ans- c

23-  आँख दिखाना
( a ) धमकाना
( b ) प्यार से देखना
( c ) डाँटना
( d ) ' a ' व ' c ' दोनों
Ans- d

24- आँख खिल उठना
( a ) प्रसन्न हो जाना
( b ) दु:खी हो जाना
( c ) संतुष्ट होना
( d ) असंतुष्ट होना
Ans- a

25- इज्जत अपने हाथ होना
( a ) मर्यादा का वश में होना
( b ) मर्यादा का वश में न होना
( c ) ईमानदार होना
( d ) बेईमान होना
Ans- a

26-  इधर की दुनिया उधर होना
( a ) निश्चित बात
( b ) अनहोनी
( c ) निश्चित विजय
( d ) निश्चित पराजय
Ans- b

मुहावरे एवं लोकोक्तियां 
27-  इतिश्री होना
( a ) आरम्भ होना
( b ) अंत होना
( c ) ' a ' व ' b ' दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans - b

लोकोक्तियां के महत्वपूर्ण प्रश्न
28-  आंख एक नहीं कजरौटा दस - दस
( a ) व्यर्थ आडम्बर
( b ) डींग हाँकना
( c ) झूठ बोलना
( d ) प्रलाप करना
Ans- a

29-  आधी छोड़ सारी को धावै , आधी मिलै न पूरी पावै
( a ) अधिक लाभ व्यर्थ है
( b ) कम लाभ से व्यापार नहीं होता है
( c ) अधिक लाभ के लालच में हानि ही होती है
( d ) कम में ही गुजारा कर लेना चाहिए
Ans- c

30- अपना देंढर देखे नहीं , दूसरे की कुल्ली निहारे
( a ) अपने अवगुण देखना
( b ) अपने अधिक दुर्गुण भी न देखना लेकिन दूसरे के थोड़े अवगण भी देखना
( c ) दूसरे के घर में तांका - झांकी करना
( d ) मूर्ख होना
Ans- b

31-  अजगर करे न चाकरी पंछी करे न काम
( a ) ईश्वर सबकी इच्छाएं पूरी करता है
( b ) ईश्वर सबकी आवश्यकताएँ पूरी करता है
( c ) ईश्वर कल्याणकारी है
( d ) ईश्वर किसी की इच्छाएँ पूरी नहीं करता
Ans- b

32- अपना तोसा अपना भरोसा
( a ) अपना अपना ही होता है
( b ) अपने पास रखी चीज पर ही भरोसा किया जा सकता है
( c ) परिवारजन पर ही भरोसा होता है ।
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- b

लोकोक्तियां के महत्वपूर्ण प्रश्न
33- आग का जला आग से ही अच्छा होता है
( a ) कष्ट देने वाली वस्तु निरर्थक होती है
( b ) कष्ट देने वाली वस्तु कष्ट का निवारण भी करती है
( c ) आग लाभदायक होती है
( d ) आग से बचना चाहिए
Ans- b

34- आधा तीतर - आधा बटेर
( a ) मूर्खतापूर्ण कार्य
( b ) पूरी तरह से किसी भी एक तरफ नहीं होना
( c ) मनचाहा कार्य
( d ) मिली - जुली सरकार
Ans- b

35- आसमान से गिरा खजूर में अटका
( a ) एक परेशानी से मुक्त होकर दूसरी में उलझ जाना
( b ) व्यापार में हानि
( c ) भाग्यहीन होना
( d ) नुकसान होना
Ans- a

36- आँख और कान में चार अंगुल का फर्क है ।
( a ) आँखों देखी बात सच्ची नहीं होती
( b ) आँखों देखी बात सच्ची होती है ।
( c ) आँखों देखी विश्वसनीय है , कानों सुनी नहीं
( d ) आंखों और कानों सुनी पर विश्वास करना चाहिए
Ans- c

लोकोक्तियां के महत्वपूर्ण प्रश्न
37- उतावला सो बावला , धीरा सो गम्भीरा
( a ) क्रोधी व्यक्ति अपना ही नुकसान करता है
( b ) गम्भीर व्यक्ति सावधानीपूर्वक तथा मूर्ख जल्दबाजी में कार्य करते हैं
( c ) शान्त व्यक्ति उदार होता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- b

38- उत्तम खेती , मध्यम बान , निकृष्ट चाकरी , भीख निदान
( a ) खेती का पेशा श्रेष्ठ होता है
( b ) द्वितीय कोटि का व्यापार होता है
( c ) नौकरी उससे भी नीचा और भिक्षावृत्ति जीवन निर्वाह के लिए है
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans- d

39-  एकहि साधे सब सधे सब साधे सब जाये
( a ) अनेक कार्यों पर ध्यान दिया जाना चाहिए
( b ) मूल कार्य की ओर ध्यान जाना चाहिए
( c ) विवेकशील होना चाहिए
( d ) कार्य परिश्रम से करना चाहिए
Ans- b

 40- एक आँख से रोवे , एक आँख से हँसे
( a ) विलाप करना
( b ) रोने का दिखावा करना ।
( c ) मूर्खतापूर्ण कार्य करना
( d ) धोखेबाजी करना
Ans- b

41- एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा 
( a ) एक साथ दो दुर्गुण होना
( b ) करेले का पौधा नीम पर वृद्धि करता है
( c ) करेले और नीम का संयोग असत्य है
( d ) मूर्ख व्यक्ति द्वारा महामूर्खता दिखाना
Ans- a

लोकोक्तियां के महत्वपूर्ण प्रश्न
42- एक हम्माम में सब नंगे
( a ) सहयोगी एक - दूसरे की दुर्बलताएँ जानते है।
( b ) सहयोगी एक-दूसरे की दुर्बलताएं नहीँ जानते है।
( c ) हम्माम में लोग नहाते है
( d ) नंग व्यक्ति से जीतना कठिन होता है।
Ans- a

43- ऊँट बिलाई ले गई तो हाँजी हाँजी कहना
( a ) बलवान व्यक्ति असंभव बात कहे तो भी हाँ मिलानी पड़ती है
( b ) ऊँट हाँजी हाँजी करता है ।
( c ) बलवान व्यक्ति से सभी डरते हैं
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- a

44-  उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई
( a ) प्रतिष्ठा नष्ट होने पर व्यक्ति निर्लज्ज हो जाता है
( b ) एक बार अपराध करने से दिल खुल जाता
( c ) निर्लज्ज मनुष्य
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans- a

45-  ईंट की लेनी , पत्थर की देनी 
( a ) दुष्ट के साथ और अधिक दुष्टता 
( b ) दुष्ट के साथ भद्रता
( c ) मूर्ख के साथ मूर्खता
( d ) विद्वान के साथ मूर्खता
Ans- a

लोकोक्तियां के महत्वपूर्ण प्रश्न
 46- कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा , भानुमती ने कुनबा जोड़ा
( a ) बेमेल चीजों का संग्रह करना
( b ) अनमेल चीजों से जोड़ - तोड़ कर घर बनाना
( c ) असंगत चीजों का मेल बैठाना
( d ) जोड़ - तोड़ करके गृह निर्माण करना
Ans- a

47- कूद - कूद मछली बगुले को खाय 
( a ) समान कार्य होना
( b ) विपरीत कार्य होना
( c ) कठिन कार्य
( d ) सही कार्य
Ans- b

48- अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान
( a ) ईश्वर की कृपा से नाकाबिल भी काबिल हो जाता है
( b ) ईश्वर की कृपा के बिना मिले सफलता नहीं मिलती
( c ) ईश्वर गधे पर भी मेहरबान होता है
( d ) ईश्वर से डरना चाहिए
Ans- a

49- अस्सी की आमद चौरासी का खर्च
( a ) व्यय कम , आय अधिक
( b ) आय से अधिक व्यय
( c ) गरीव व्यक्ति
( d ) गलत हिसाब
Ans- b

लोकोक्तियां के महत्वपूर्ण प्रश्न
50- अन्दर छुत नहीं बाहर करें दुर - दुर
( a ) मन में कुछ , बाहर कुछ
( b ) मन से प्रेम
( c ) पाखण्डी व्यक्ति
( d ) धोखेबाज व्यक्ति
Ans-a

51-  ऐसे बूढ़े बैल को कौन बाँध भुस देय
( a ) बुरा आदमी सब पर बोझ होता है
( b ) असमर्थ व्यक्ति को सभी बोझ समझते हैं
( c ) बूढ़ा बैल काम नहीं करता
( d ) बूढ़ा बैल सींग मारता है
Ans- b

52- एक गंदी मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है
( a ) मछली तालाब में नहीं रह सकती
( b ) एक बुरा व्यक्ति संपूर्ण समाज को कलंकित कर देता है ।
( c ) एक अच्छा आदमी सारे समाज को सुधार देता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- b

53-  एक अनार सौ बीमार
( a ) एक वस्तु के कम चाहने वाले
( b ) एक वस्तु के अनेक चाहने वाले
( c ) माँग कम पूर्ति अधिक
( d ) अनार बहुत फलदायी होता है
Ans- b

लोकोक्तियां के महत्वपूर्ण प्रश्न
54- एक तवे की रोटी क्या छोटी क्या मोटी
( a ) भेदभाव होना
( b ) किसी प्रकार का भेदभाव नहीं
( c ) विलक्षण होना
( d ) साधारण होना
Ans- b

55- एक आँवे के वर्तन
( a ) अलग - अलग
( b ) एक समान
( c ) मूर्ख
( d ) बुद्धिमान
Ans- b

56- ऊँट के गले में बिल्ली
( a ) उत्तम संयोग
( b ) अनमेल संयोग
( c ) निरर्थक प्रलाप
( d ) मूर्खतापूर्ण कृत्य
Ans- b

लोकोक्तियां के महत्वपूर्ण प्रश्न
57- काम का न काज का दुश्मन अनाज का
( a ) आललसी व्यक्ति दुख उठाता है
( b ) निकम्मा व्यक्ति
( c ) काम के लिए हमेशा तैयार
( d ) स्वार्थी व्यक्ति
Ans- b

~~~~~~~~~~~~~~



0 comments: