Monday 22 May 2023

9 Good Habits Of Successful person टाॅपर्स व सफल लोगों की 9 अच्छी आदतें जो करती है सबसे अलग

9 Good Habits Of Successful person टाॅपर्स व सफल लोगों की 9 अच्छी आदतें जो करती है सबसे अलग   Topper Students Best Habits in Hindi दोस्तों हर सफल लोगों के अंदर एक विशेष खूबी होती है। Habits of Successful People In Hindi जो उन्हें सबसे अलग करती है। और यही उनकी सफलता का राज होता है secret of success in hindi   ये 9 आदतें सफल व्यक्ति के अंदर होती है। आप भी इनको अपनाइए मंजिल अवश्य आपको प्राप्त होगी।    9 Good Habits Of Successful person  Students Ke Liye 9 Achi Aadat Habits of Successful Studen


नियमित तय घण्टे पढाई करें--
सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण  क्वालिटी जो सफल लोगों में देखने को मिलती है,वो यही है कि वे लम्बे समय तक सफल होने के लिए अनुशासित रहते है।
Study regularly for fixed hours.
 The first and foremost quality that is seen in successful people is that they remain disciplined to be successful in the long run.


सतत अभ्यास करें----
सभी सफल छात्र अपने में स्थिरता बांधे रखते है,जो निरंतर अभ्यास करने से और निखर जाता है।
practice continuously
 All successful students keep stability in themselves, which is enhanced by continuous practice

समय निर्धारित करें---
सफल लोग प्रतिदिन रेगुलर अपनी पढाई बिना किसी रुकावट के टाइम टेबल के अनुसार जारी रखते है,और एक निश्चित समय तक पढाई करते है।
set time
 Successful people continue their studies regularly according to the time table without any interruption, and study for a certain time

ज्ञान के लिए पढना--
सफल व्यक्ति हमेशा पढाई केवल ज्ञान अर्जन के लिए करते है और दोनों में सफल हो जाते है। हमेशा टाॅपर बनने की कोशिश नही बल्कि ज्ञान समेटने की कोशिश करनी चाहिए और इसी से उसका आत्मविश्वास बडता है।
reading for knowledge
 Successful people always study only to acquire knowledge and become successful in both.  Always try not to become a topper, but try to gather knowledge and this increases his confidence


नया सीखना व समझना--
बेहद महत्वपूर्ण है हर छात्र को यह जानना चाहिए कि उनमें पढने की इच्छा और कुछ नया सीखने की इच्छा होनी चाहिए।
learning and understanding--
 Very important every student should know that they should have desire to read and desire to learn something new.


स्मार्ट पढाई करें --
पढाई करने के तरीके को स्मार्ट स्टडी कहते है। पूरे पाठ्यक्रम को समय प्रबंधन के अनुसार समय पर पूरा करना और पढाई के दौरान सूझ-बूझ से काम लेना इस प्रक्रिया में आता है।
study smart--
 The way of studying is called smart study.  Completing the entire syllabus on time according to time management and working wisely during studies comes in this process.

समय और ऊर्जा को समझे----
सफल व्यक्ति हमेशा समय के पाबंदी होते है और वे समझते है की हमने अपनी ऊर्जा किस समय कितनी खर्च करनी है और तभी वे पढाई में अनुशासित रह पाते है।
Understand time and energy
 Successful people are always punctual and they understand that at what time we have to spend our energy and only then they can remain disciplined in studies.

नोट्स तैयार करें ----
सफल लोगों को सामान्य छात्रों से यही बात अलग करती है और वह है "उनकी नोट्स मेकिंग स्किल" यानी खुद के अध्ययन से तैयार किए गए नोट्स ।
make notes
 This is what separates successful people from ordinary students and that is "their notes making skill"

स्व आंकलन करें --
सभी सफल लोग अपने पढे हुए ज्ञान को समय समय पर वैज्ञानिक तरीके से रीवीजन अवश्य करते है, ताकी उनकी कमीं दूर हो सके और विषय अच्छे से याद हो पाए।
Self assessment
 All successful people must revise their studied knowledge in a scientific way from time to time, so that their shortcomings can be overcome and the subject can be remembered well 


अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

0 comments: