Sunday 22 March 2020

हिन्दी साहित्य के 101 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर ,101 Most Important Objectives of Hindi Literature

हिन्दी साहित्य के 101 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
101 Most Important Objectives of Hindi Literature


दोस्तों स्वागत है आपका ग्यान साधना में जो तैयारी कराता है,UGC NET/JRF, REET, TGT, PGT, M.PHIL, PH.D , CTET,UTET,LT,आदि सभी प्रतियोगी हिंदी परीक्षाओं का उद्देश्य केवल अपने मित्रों को  हिन्दी से जुड़ी इन परीक्षाओं  में सफल कराना है।ॐध्वनि किन कर्मों से मिलता है स्वर्ग और नर्क   दान फल व महत्व  इन कामों से घटती है उम्र ॐ का महत्व ॐ ध्वनि के लाभ

1- निम्नलिखित में कौन - सा एक व्यग्य लेखक है ? 
( a ) श्याम सुन्दर दास
( b ) विद्या निवास मिश्र
( c ) हरिशंकर परसाई
Ans- (C)

2- आपका बंटी ' रचना की प्रधान समस्या को उजागर करने वाले विकल्प को चुनिए -------
( a ) राजनीतिक समस्या
( b ) मनोवैज्ञानिक समन
( c ) तलाक से जुड़ी वाल सम रिलवे ,
Ans- ( C )

3- हिन्दी पत्रिका ' कादम्बिनी ' के संपादक कौन हैं ? 
( a ) राजेन्द्र अवस्थी
( b ) रमेश बक्षी
( c ) राजेन्द्र यादव
Ans- ( A )

4- " दिनकर ' किस रस के कवि माने जाते हैं ? 
( a ) रौद्र रस
( b ) करुण रस
( c ) वीर रस
Ans- ( C ) 

5- ' निराला ' को कैसा कवि माना जाता है ? 
( a ) अवसरवादी
( b ) क्रांतिकारी
( c ) पलायनवादी
Ans- ( B ) 

6- निम्नलिखित में कौन - सा एक उपन्यास जैनेन्द्र रचित है ?
( a ) पुनर्नवा
( b ) परख
( c ) सेवासदन
Ans- ( B ) 

7- हिन्दी गद्य का जन्मदाता किसको माना जाता है ?
( a ) प्रताप नारायण मिश्र
( b ) महावीर प्र . द्विवेदी
( c ) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
Ans- ( C ) 

8- कवि कालिदास की ' अभिज्ञान शाकुन्तलम ' का हिन्दी अनुवाद किसने किया ? 
( a ) राजा लक्ष्मण सिंह
( c ) राजा शिवप्रसाद
( b ) गोस्वामी विट्ठलनाथ
Ans- ( A ) 

9- किस काल को स्वर्णकाल कहा जाता है ?
( a ) रीति काल
( c ) आदि काल
( b ) भक्ति काल
Ans- ( B ) 

10- सूरदास के गुरु कौन थे ? 
( a ) रामानंद
( b ) बल्लभाचार्य
( c ) मध्वाचार्य
Ans- ( B ) 


Most Important Objectives of Hindi

11- कामायनी ' किस प्रकार का ग्रंथ है ? 
( a ) खण्ड काव्य
( b ) महाकाव्य
( c ) मुक्तक काव्य
Ans- ( B )  

12-' गागर में सागर ' भरने का कार्य किस कवि ने किया है? 
( a ) बिहारी
( b ) रसखान
( c ) धनानन्द
Ans- ( A )

13- ' महाभोज ' रचना की प्रधान समस्या को उजागर करने वाले विकल्प को चुनिए ---
( a ) भ्रष्टाचार की समस्या
( b ) नारी की समस्या
( c ) राजनीतिक समस्या
Ans- ( C )

14- वापसी ' किस विधा में रचित है ? 
( a ) आत्मकथा
( b ) कहानी
( c ) नारी समस्या
Ans- ( B ) 

15- हिन्दी गद्य का जन्मदाता किसको माना जाता है ?
(A) प्रताप नारायण मिश्र
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
Answer- (C)

16-  सूरदास के गुरु कौन थे ?
(A) बल्लभाचार्य
(B) मध्वाचार्य
(C) रामदास
Ans- (A)

17- 'कामायनी' किस प्रकार का ग्रंथ है ?
(A) खण्ड काव्य
(B) मुक्तक काव्य
(C) महाकाव्य
Ans- (C)

18-  'गागर में सागर' भरने का कार्य किस कवि ने किया है ?
(A) बिहारी
(B) रसखान
(C) घनानंद
Ans- (A)

19-  'महाभोज' रचना की प्रधान समस्या को उजागर करने वाले विकल्प को चुनिए----
(A) भ्रष्टाचार की समस्या
(B) नारी समस्या
(C) राजनीतिक समस्या
Ans- (C)


Most Important Objectives of Hindi

20- 'वापसी' किस विद्या में रचित है ?
(A)आत्मकथा
(B) कहानी
(C) संस्मरण
Ans- (B)

21-  'तोड़ती पत्थर' कैसी कविता है ?
(A) व्यंग्यपरक
(B) उपदेशात्मक
(C) यथार्थवादी
Ans- (C)

22- ' आँसू ' ( काव्य ) के रचनाकार हैं-- 
( a ) सुमित्रानंदन पंत
( b ) जयशंकर प्रसाद
( c ) मैथिलीशरण गुप्त
Ans- ( C )

23- चन्दन विष व्यापत नहीं , 
लिपटे रहत भुजंग ,
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं--- 
( a ) सूरदास
( b ) रहीम
( c ) बिहारी
Ans- ( B )

24- अमिय हलाहल , मदभरे , सेत स्याम , रतनार ।
जियत , मरत , झुकि - झुकि परत जेहि चितवत इक बार ।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं---
( a ) आलम
( b ) रसलीन
( c ) बिहारी
Ans- ( B ) 

25- जब - जब होय धर्म की हानी , 
बादै असुर अधम अभिमानी । 
प्रस्तुत पंक्ति के रचनाकार हैं--
( a ) रसखान
( b ) तुलसी
( c ) बिहारी
Ans- ( B )

26- परहित सरिस धर्म नहि भाई , 
परपीड़ा सम नहिं अधमाई । 
प्रस्तुत पंक्ति किसकी है ? 
( a ) रसखान
( b ) तुलसी
( c ) बिहारी
Ans- ( B ) 

27- रक्त है ? या है नसों में क्षुद्र पानी ,
जाँच कर तू सीस दे देकर जवानी ।
 प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं --
( a ) माखनलाल चतुर्वेदी
( b ) रामधारी सिंह ' दिनकर '
( c ) बालकृष्ण शर्मा ' नवीन '
Ans- ( A )  

28- दिवसावसान का समय,
मेघमय आसमान से उतर रही है,
वह संध्या सुन्दरी परी सी ,
धीरे - धीरे - धीरे । 
प्रस्तुत पंक्तियों के रचनाकार हैं---
( a ) महादेवी वर्मा
( b ) सुमित्रानंदन पंत
( c ) सूर्यकांत त्रिपाठी ' निराला
Ans- ( C )

29-  साँच बराबर तप नहीं , झूठ बराबर पाप । 
इस पंक्ति के रचयिता हैं---
( a ) कबीर
( b ) जायसी
( c ) मीरा
Ans- ( A )

30- अष्टछाप ' के सर्वश्रेष्ठ भक्त कवि के रूप में . . . . . . . . का नाम लिया जाता है ?
( a ) कुंभनदास
( b ) सूरदास
( c ) परमानंद दास
Ans- ( B ) 

31-' राम चरित मानस ' की भाषा क्या है ? 
( a ) भोजपुरी
( b ) प्राकृत  ब्रजभाषा
( c ) अवधी
Ans- ( C )


Most Important Objectives of Hindi

32- भूषण किस रस के कवि थे ?
( a ) रौद्र रस
( b ) करुण रस
( c ) वीर रस
Ans- ( C ) 

33-  हिन्दी का आदि कवि ' किसे माना जाता है ? 
( a ) अब्दुर रहमान
( b ) सरहपा
( c ) स्वयंभू
Ans- ( C ) 

34- राम चरित मानस ' में कितने काण्ड हैं ? 
( a ) 4
( b ) 5
( c ) 7
Ans- ( C )

35- ज्ञानमार्गी शाखा के कवियों को किस नाम से पुकारा जाता है ?
(A) सिद्ध कवि
(B) संत कवि
(C) भक्त कवि
Ans- (B)

36- 'अपभ्रंश का वाल्मीकि' किसे कहा जाता है ?
(A) पुष्पदंत को
(B) धनपाल को
(C) स्वयंभू को
Ans-(C)

37- चंदरबरदाई किसके दरबारी कवि थे ?
(A) पृथ्वीराज चौहान के
(B) महाराज बीसल देव के
(C) महाराणा प्रताप के
Ans-(A)

38-  रीतिकाल का वह कौन-सा कवि है, 
जो अपनी मात्र एक कृति से हिन्दी साहित्य में अमर हो गया ?
(A) रहीम
(B) बिहारी
(C) मतिराम
Answer- (B)

39-  'द्विवेदी युग' का नामकरण किसके नाम पर हुआ है ?
(A) शांतिप्रिय द्विवेदी
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
Answer- (B)

40- 'मैथिल कोकिल' किसे कहा जाता है ?
(A) विद्यापति
(B) अमीर खुसरो
(C) चंदबरदाई
Ans-(A)

41- 'प्रकृति के सुकुमार कवि' किसे कहा जाता है ?
(A)जयशंकर प्रसाद
(B) महादेवी वर्मा
(C) सुमित्रानंदन पंत
Ans- (C)

42-  'एक भारतीय आत्मा' किसे कहा जाता है ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) रामधारी सिंह दिनकर
Ans- (B)

43-  कथा सम्राट किसे कहा जाता है ?
(A)प्रेमचंद
(B)जैनेन्द्र कुमार
(C)अज्ञेय
Ans- (A)

44- पृथ्वीराज रासो ' के रचनाकार है - - 
( a ) जयदेव
( b ) चन्दबरदाई
( c ) जगनिक
Ans- ( B ) 

45- कबीरदास की भाषा थी --
( a ) बज
( b ) सधुक्कड़ी
( c ) खड़ी बोली रिलये
Ans- ( B )


Most Important Objectives of Hindi

46- कटकटान कपि कुंजर भारी । 
दुह भुजदंड तमकि महिमारी । ।
झोलत धरनि सभापद खसे । 
चले भाजि भय मारूत ग्रसे । । 
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं ?
( a ) तुलसीदास
( b ) जायसी
( e ) देव
Ans- ( A ) 

47- नयन जो देखा कमल सा निरमल नीर सरीर । 
हंसत जो देखा हंस भा दसन ज्योति नगहीर । । 
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं --
( a ) तुलसीदास
( b ) जयशंकर प्रसाद
( c ) जायसी
Ans- ( C ) 

48- ' शिवा बावनी ' के रचनाकार हैं-- 
( a ) पद्माकर
( b ) भूषण
( c ) केशवदास
Ans- ( B )

49- नर की और नल नीर की गति एके करि जोय । 
जेतो नीचो हे चले तेतो ऊँचो होय । । 
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं---
( a ) तुलसीदास
( b ) महावीर प्रसाद द्विवेदी
( c ) बिहारीलाल
Ans- ( C )

50-  सखि वे मुझसे कह कर जाते ।  प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं ---
( a ) अज्ञेय
( b ) मैथिली शरण गुप्त
( c ) हरिऔध
Ans- ( B )

51- हिन्दी कविता को छंदों की परिधि से मुक्त करानेवाले थे --
( a ) सुमित्रानंदन पंत
( b ) जयशंकर प्रसाद
( c ) सूर्यकांत त्रिपाठी ' निराला
Ans- ( C )

52- ' तितली ' किसकी रचना है ?
( a ) जयशंकर प्रसाद
( b ) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
( c ) श्याम सुन्दर दास
Ans- ( A ) 

53- अतीत के चलचित्र ' के रचयिता हैं ---
( a ) जयशंकर प्रसाद
( b ) सूर्यकांत त्रिपाठी ' निराला '
( c ) महादेवी वर्मा
Ans- ( C )

54-  पल्लव ' के रचयिता हैं --
( a ) सुमित्रानंदन पंत
( c ) जयशंकर प्रसाद
( b ) निराला
Ans- ( A )

55- प्रेमचन्द्र के अधूरे उपन्यास का नाम है?
(A)गबन
(B)रंगभूमि
(C) मंगलसूत्र
Ans- (C)

56-  रामधारी सिंह दिनकर को भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ था---
(A) रश्मिरथी' पर
(B) परशुराम की प्रतीक्षा' पर
(C) उर्वशी' पर
Ans- (C)


Most Important Objectives of Hindi

57- हिन्दी साहित्य के इतिहास के सर्वप्रथम लेखक का नाम है---
(A) जार्ज ग्रियर्सन
(B) गार्सा द तासी
(C) शिवसिंह सेंगर
Ans- (B)

58-  'पद्मावत' किसकी रचना है ?
(A) जायसी
(B) केशवदास
(C) तुलसीदास
Ans- (A)

59-  'बैताल पचीसी' के रचनाकार हैं-
(A) लल्लूलाल
(B) सदल मिश्र
(C) सुरति मिश्र
Ans- (C)

60- ' बैताल पचीसी ' के रचनाकार हैं ---
( a ) सूरति मिश्र
( b ) सदल मिश्र
( c ) नाभा दास
Ans- ( A )

61-' सुहाग के नूपुर ' के रचयिता हैं ----
( a ) निराला
( b ) मोहन राकेश
( c ) अमृत लाल नागर
Ans- ( C ) 

62-  संस्कृति के चार अध्याय ' किसकी रचना है ? 
( a ) रामधारी सिंह ' दिनकर '
( b ) भगवती चरण वर्मा
( c ) माखनलाल चतुर्वेदी
Ans- ( A ) 

63- अशोक के फूल ' ( निबंध - संग्रह ) के रचनाकार हैं ?
( a ) कुबेरनाथ राय
( b ) हजारी प्र० द्विवेदी
( c ) रामचन्द्र शुक्ल
Ans- ( B )

64-  झरना ' ( काव्य - संग्रह ) के रचयिता हैं --
( a ) सोहन लाल द्विवेदी
( b ) महादेवी वर्मा
( c ) जयशंकर प्रसाद
Ans- ( C ) 

65- भारत भारती ' ( काव्य ) के रचनाकार है --
( a ) गोपालशरण सिंह ' नेपाली
( b ) नरेश मेहता
( c ) मैथिलीशरण गुप्त
Ans- ( C ) 

66- ' दोहाकोश ' के रचयिता हैं ---
( a ) लुइपा
( b ) जोइन्दु
( c ) सरहपा
Ans- ( C ) 

67- ' प्रेमसागर ' के रचनाकार हैं ---
( a ) सदल मिश्र
( b ) उसमान
( c ) लल्लूलाल
Ans- ( C )


Most Important Objectives of Hindi

68-  ' पंच परमेश्वर ' ( कहानी ) के लेखक हैं ---
( a ) रामधारी सिंह ' दिनकर '
( b ) प्रेमचन्द
( c ) मैथिलीशरण गुप्त
Ans- ( B ) 

69- तोड़ती पत्थर ' ( कविता ) के कवि हैं ---
( a ) सुभद्रा कुमारी चौहान
( b ) महादेवी वर्मा
( c ) सूर्यकान्त त्रिपाठी ' निराला
Ans- ( C ) 

70-  हार की जीत ' ( कहानी ) के कहानीकार हैं --
( a ) सुदर्शन
( b ) यादवेन्द्र शर्मा ' चन्द्र '
( c ) कमलेश्वर
Ans- ( A )

71-  रानी केतकी की कहानी ' के रचयिता हैं --
( a ) वृन्दावन लाल वर्मा
( b ) इंशा अल्ला खाँ
( c ) माधव राव सप्रे
Ans- ( B ) 

72- ' शिव शंभु के चिट्टे ' से संबंधित रचनाकार हैं _--
( a ) बाल मुकुन्द गुप्त
( b ) केशव राम भट्ट
( c ) अम्बिका दत्त व्यास
Ans- ( A ) 

73-  रसिक प्रिया ' के रचयिता हैं--- 
( a )  केशव दास
( b ) बिहारी लाल
( c ) दादू दयाल
Ans- ( A ) 

74-  कुटज ' के रचयिता हैं ---
( a ) शांति प्रिय द्विवेदी
( b ) हजारी प्रसाद द्विवेदी
( c ) कुबेरनाथ राय
Ans- ( B ) 

75- 'अष्टछाप' के सर्वश्रेष्ठ भक्त कवि के रूप में..... का नाम लिया जाता है।
(A) कुंभनदास
(B) सूरदास
(C) परमानंद दास
Ans- (B)

76- 'राम चरित मानस' की भाषा क्या है ?
(A) अवधी
(B) प्राकृत
(C) ब्रजभाषा
Ans- (A)

77-  भूषण किस रस के कवि थे ?
(A) रौद्र रस
(B) करुण रस
(C) वीर रस
Ans-(C)

78-  'हिन्दी का आदि कवि' किसे माना जाता है ?
(A) अब्दुर रहमान
(B) सरहपा
(C) स्वयंभू
Ans- (C)

79- 'राम चरित मानस' में कितने काण्ड हैं ?
(A) 4
(B) 5
(C) 7
Ans- (C)

80- निम्नलिखित में कौन-सा एक व्यंग्य लेखक है ?
(A) श्याम सुन्दर दास
(B) हरिशंकर परसाई
(C) राहुल सांकृत्यायन
Ans- (B)


Most Important Objectives of Hindi

81- 'आपका बंटी' रचना की प्रधान समस्या को उजागर करने वाले विकल्प को चुनिए-----
(A) तलाक से जुड़ी बाल समस्या
(B) मनोवैज्ञानिक समस्या
(C) शिक्षा समस्या
Ans- (A)

82-  हिन्दी पत्रिका 'कादम्बिनी' के संपादक कौन है ?
(A) राजेन्द्र अवस्थी
(B) रमेश बक्षी
(C) राजेन्द्र यादव
Ans- (A)

83-  चिन्तामणि ' के रचयिता है---
( a ) जयशंकर प्रसाद
( b ) हरिऔध
( c ) रामचन्द्र शुक्ल
Ans- ( C )

84- ' जनमेजय का नागयज्ञ ' किसकी कृति हैं ? 
( a ) सेठ गोविन्द दास
( b ) जयशंकर प्रसाद
( c ) गोविन्द वल्लभ पंत
Ans- ( B )

85-  हम दीवानों की क्या हस्ती , 
हैं आज यहाँ कल वहाँ मस्ती का आलम साथ चला , 
हम धूल उड़ाते जहाँ चले । । 
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं ---
( a ) सियारामशरण गुप्त
( b ) भगवती चरण वर्मा
( c ) सुभद्रा कुमारी चौहान
Ans- ( B ) 

86- निम्नलिखित में सबसे पहले अपनी आत्मकथा हिन्दी में किसी लिखी ? 
( a ) राजेन्द्र प्रसाद
( b ) सेठ गोविन्द दास
( c ) जवाहर लाल नेहरू
Ans- ( A )

87- 'त्यागपत्र' (उपन्यास) किसकी रचना है ?
(A)प्रेमचंद
(B) जैनेन्द्र कुमार
(C) अज्ञेय
Ans- (B)

88- ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया जाता है---
(A) हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु
(B) भारतीय लेखकों की आर्थिक सहायता हेतु
(C) भारतीय भाषा में साहित्यकारों के रचनात्मक लेखन हेतु
Ans- (C)

89- मजदूरी और प्रेम' (निबंध) के रचनाकार हैं---
(A) सरदार पूर्ण सिंह
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) प्रताप नारायण मिश्र
Ans- (B)

90-  'कलम की सिपाही' क्या है ?
(A) जीवनी
(B) रेखाचित्र
(C) संस्मरण
Ans- (A)

91-  दुःख ही जीवन की कथा रही।
क्या कहूँ आज जो नहीं कही।।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता का नाम है----
(A) महादेवी वर्मा
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
Ans- (C)

Most Important Objectives of Hindi

92-  हिंदी की पहली कहानी लेखिका का नाम है----
(A) बंग महिला
(B) सत्यवती
(C) चन्द्र किरन
Ans- (A)

93-  खड़ी बोली के सर्वप्रथम लोकप्रिय कवि माने जाते है ?
(A) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
(C) अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध'
Ans- (C)

94- 'गोदान' किसकी कृति है ?
(A) फणीश्वर नाथ 'रेणु'
(B) प्रेमचंद
(C) अज्ञेय
Ans - (B)

95-  अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी , 
आँचल में है दूध और आँखों में पानी । 
उपर्युक्त पंक्तियाँ किस काव्य की हैं ?
( a ) कामायनी
( b ) साकेत
( c ) यशोधरा
Ans- ( C )

96-  हिमालय के आँगन में उसे प्रथम किरणों का दे उपहार , 
उषा ने हँस अभिवादन किया और पहनाया हीरे का हार । 
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं ---
( a ) रामधारी सिंह ' दिनकर '
( b ) माखन लाल चतुर्वेदी
( c ) जयशंकर प्रसाद
Ans- ( C ) 

97- आंचलिक रचनाएँ किससे संबंधित होती हैं ?
( a ) देश विशेष से
( b ) लोक विशेष से
( c ) क्षेत्र विशेष से
Ans- (c )

98-  निर्गुण भक्ति काव्य का प्रमुख कवि है ? 
( a ) सूरदास
( b ) तुलसीदास
( c ) कबीरदास
Ans- ( B )

99-  श्रद्धा ' किस कृति की नायिका है ? 
( a ) कामायनी
( b ) कुरुक्षेत्र
( क ) रामायण
Ans- ( B )

100-  तरुवर फल नहिं खात है , सरवर पियहिं न पान । 
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं ?
( a ) रहीम
( b ) कबीरदास
( c ) रसखान
Ans- (A)

101- तरनि - तनूजा - तट तमाल तरुवर बहु छाए । 
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं ?
( a ) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
( b ) माखनलाल चतुर्वेदी
( c ) राम नरेश त्रिपाठी
Ans- ( A )

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य--

0 comments: