कामयाबी व सफलता हासिल करने के 8 महत्वपूर्ण नुख्से
सफलता पाने के बेहतरीन सबक को अपनाएं
8 important tips to achieve success and success
Follow the best lessons of success

success
नमस्कार दोस्तों आज हम सफलता पर बात कर रहे कि किस कारण से हम सफलता की सीढी पाने से पीछे रह जाते है, सफलता की सीढ़ी को हासिल करने के लिए वे कौन से सबक है जिनसे हमें बचने का प्रयास करना चाहिए। important tips to achieve success Success Quotes in Hindi and सफलता सुविचार व अनमोल वचन with Success Images photos to download and share, Here we are adding some best motivational quotes in hindi, on success and best quotes on success in hindi for students to inspire, ऐसे ही super विचार आपके मन में नकारात्मक विचारों को दूर करके आपके भीतर जोश, उत्साह, उमंग, और गहरा आत्मविश्वास पैदा करेगा जिससे आप नकारात्मक विचार (negative thinking)छोड़कर सफलता के पथ पर अग्रसर हो जाएंगे,और खासकर विद्यार्थी जीवन के लिए,Best Success Quotes thoughts in Hindi for studentsसफलता पर अनमोल विचार और प्रसिद्द हस्तियों के कथन,बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा।gyansadhna.com
सफलता है क्या?
What Is success
अक्सर हम सफलता को जीवन का एक ऐसा बोझ मानते है,कि जब तक उसे हासिल न कर लें चैन से नही बैठ सकते। इसका कारण भी यह है कि हम सफलता इसलिए पाना चाहते है क्योंकि यह आय का अच्छा साधन, अच्छी नौकरी, बड़ा बिजनेस, बड़ा बंगला, लग्जरी कार, सुखी परिवार ये सब सफलता के पैमाने मानने लगते हैं। Follow the best lessons of success
जबकि सफलता का वास्तविक अर्थ कुछ और ही है, जीवन में सफल होने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार प्रयास करता है। सफल होना जितना व्यक्ति की मेहनत पर निर्भर करता है, उतना ही भाग्य का साथ होना भी जरूरी है। दोनों का संयोग जब बन जाता है तो उसे कामयाबी प्राप्त हो जाती है।important tips to achieve success
सफलता कोई बाजार में बिकने वाली वस्तु नहीं है जिसे आप बाजार से खरीद सकते है,यह तो सिर्फ आप पर निर्भर करती है, आपकी बुद्धि पर निर्भर करती है, यह आपके प्रयासों पर, आपके धैर्य पर और आपके Decision पर Depend करती है।
कुछ लोग कम समय में बडा मुकाम हासिल कर लेते है किन्तु कुछ लोग आजीवन लगे रहने पर भी वह मुकाम हासिल नही कर सकते।important tips to achieve success
हमारे धार्मिक ग्रन्थों के अनुसारु तथा गुरुओं की शिक्षा के अनुसार इच्छाशक्ति, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व, ये तीन बातें सफलता तय करती है।
कोई भी परीक्षा में सफलता पाने के अचूक मंत्र
आजकल परीक्षा एक मजाक बन कर रही गयी है हमने इसकी ताकत को कमजोर कर लिया है अब ए बाजारों में बिकने वाली चीज बन गयी है। फिर भी कुछ आसान उपाय है,किसी भी छात्र को पढ़ने की टेबल के ऊपर खाने पीने कि सामग्री नहीं रखना चाहिए,जिससे उसका ध्यान भ्रमित हो सकता है। important tips to achieve success
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे खाना खाने के स्थान पर ही खाना खाएं ओर खाते वक्त पढ़ाई करने की कोशिश न करे, इससे विद्या रुठ यानी रुष्ट हो जाती है, किसी भी टेबल पर आप अध्ययन करते हों, उसको भी व्यवस्थित रखें उस पर पुस्तक कापी आदि को खुला न छोड़ें. इसके अलावा ये ध्यान रखें की
आपकी टेबल पर गन्दगी और धूल जमा न हो, परीक्षा में सफलता के उपाय में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, अपने ईष्ट देवों का स्मरण अवश्य करें। Follow the best lessons of success
महत्वपूर्ण नुख्से सफलता के
Important points of success
1- हमेशा दूर की सोचें --
Always think far
दोस्तों हमारी सोच को ही सर्वश्रेष्ठ माना गया है, आप जितनी दूर की सोच सकते है,उतना ही आपके मस्तिष्क का विकास होगा और आपके अन्दर शब्द भण्डार में भी वृद्धि होगी।Always think far in hindi इससे सोच में भी निखार आता है और व्यक्ति का आध्यात्मिक पक्ष भी मजबूत बनता है। आप जितनी दूर की सोंचेगें आपके अन्दर ज्ञान का विकास स्वतः ही निकल आएगा । आप कब लोगों की नजरों मे श्रेष्ठ बनते जाएंगे ।Always think far in hindi
Important points of success in hindi
2- असफलता से मत घबराओ
Do not be afraid of failure
असफलता सफलता दिलाने मे मददगार साबित होती है, जिस प्रकार से रात-दिन का मेल है ,प्रकाश अन्धकार के बाद ही आता है,उसी प्रकार सफलता भी तभी मिलती है जब हमे ठोकर लगी हो ,एक प्रसिद्ध उक्ति है कि असफलता का मतलब है not be afraid of failure in hindi कि सफलता का प्रयास पूरे मन से नहीं किया गया। असफलता किसी काम को दुबारा शुरू करना का एक मौका देता है कि उसी काम को और भी अच्छे तरीके से किया जाय।not be afraid of failure in hindi
Important points of success in hindi
3- दूसरों की गलती से सीखो
Learn from the mistake of others
ध्यान रखिए सफलता के लिए बहुत ही जरूरी है की उनलोगों के बारे मे जानना की जो उस क्षेत्र मे असफल हुए है, वही कार्य के बारे मे अधिक जान सकते है उन्के पता है कि कहाँ पर सम्भलने की जरूरत है वह कौन सी कमजोरी है जिसे आपको जानना बहत ही जरूरी है।
Important points of success in hindi
4- सफलता का दृढ निश्चय करो
Determine success
जब तक आपने अपने मन में लक्ष्य को पाने का संकल्प नही लिया Determine success in hindi तब-तक आप सफलता को हासिल नही कर सकते,अगर आप यह निश्चय करते हैं कि चाहे कुछ भी हो, कितना भी मेहनत करना पड़े हमें अपना goal achieve करना है,चाहे कुछ भी करना पढे। तो यह संकल्प हमें सफल बनाता है। इस संकल्प को निरंतर बनाये रखना पड़ता है। कामयाबी और सफलता आपके साथ होगी।Determine success in hindi
Important points of success in hindi
5- हारने के लिए नहीं, बल्कि जीतने के लिए खेलें
Play not to lose but to win
दोस्तों एक सफलता यानी जीत का एक मंत्र यह भी है कि आपका किसी भी कार्य के प्रति छो नजरिया होता है,आपके साथ वही घटित हो जाता है। Play not to lose but to win in hindi अगर आप खेलने से पहले यह सोच कर मैदान मे उतरते है कि आप नही जीत सकते या प्रथम कोई दूसरा आएगा तो फिर आप कभी नही जीत सकते ,इसीलिए जब खेलें यह सोचकर खेलें कि जीत आपकी ही होनी है,Play not to lose but to win in hindi चाहे कितने भी महान खिलाड़ी आपसे आगे क्यों न हो तो आपकी जीत निश्चित होगी।
Important points of success in hindi
6- कर्मठ बनने का प्रयास करो
Try to be hard
गतिशील होना बहुत जरूरी है, आप रुके तो आपकी सोच आपका लक्ष्य आदि सभी रुक जाएंगे, कुछ लोग ऐसे होते हैं तो goal तो big सेट कर लेते है,Try to be hard in hindi लेकिन उसके अनुरूप कर्म नहीं करते है जिससे वे सफल नहीं हो पाते हैं। सफल होने के लिए goal के हिसाब से मेहनत करनी पड़ती है। कभी न रुकने का नाम ही जिंदगी है, Try to be hard in hindi (चरेवैती , चरेवैती) चलते रहो , चलते रहो
Important points of success in hindi
7- जितना पाते हो ,उससे अधिक देना सीखो
Learn to give more than you can get
जितना चाहते हो उससे दुगना देने की तमन्ना रखो आपके पास उससे भी दुगुना स्वतः ही चला आएगा, यही नीति नियम है, अगर आप दो आखर जानते हो तो उसे 10 लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कीजिए आपके ज्ञान में अवश्य वृद्धि होती रहेगी।
Important points of success in hindi
8- मन से हारने का डर हटा दो
Remove fear of losing heart
भौतिक वैज्ञानिक थॉमस ए. एडिसन ने कई आविष्कार किए। लेकिन उन्हें शुरुआती दौर में असफलता का बार-बार सामना करना पड़ा। इसके बावजूद वह निराशा नहीं हुए और निरंतर प्रयास करते रहे। वह असफलता से डरे नहीं, उन्होंने इसे सहज रूप में लिया। एडिसन ने एक बार कहा था, ‘मैं असफल नहीं हुआ हूं। मैंने तो बस 10000 तरीके खोजे हैं, जो कामयाब नहीं हुए।’ हम भी अगर असफल होने पर इस तरह का नजरिया रखें तो आगे जरूर सफल होंगे। जीतना तो आपको ही है
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----
- संस्कृत सुभाषितानी, संस्कृत सुविचार
- समय के सदुपयोग पर सुविचार
- 12 प्रेरणादायक कहानियाँ
- सफलता एवं जीत पर सुविचार
- क्रोध पर सुविचार
- आत्मविश्वास कैसे बढाये
- कम समय में कैसे करें परीक्षा की तैयारी
- आपका सबसे बडा दुश्मन आलस्य
- सफलता पाने के सूत्र, कामयाबी निश्चित होंगी
- अपने लक्ष्य को कैसें पहचानें
- सफलता का रहस्य
- आपका सबसे बडा दुश्मन आलस्य
- सफलता पाने के सूत्र, कामयाबी निश्चित होंगी
- अपने लक्ष्य को कैसें पहचानें
0 comments: