Tuesday 13 October 2020

जीवन से जुडी 15 सच्ची बातें /15 real things related to life/सफलता दिलाने वाली 15 कडवी बातें /15 hard words to make a breakthrough

जीवन से जुडी 15 सच्ची बातें /15 real things related to life/सफलता दिलाने वाली 15 कडवी बातें /15 hard words to make a breakthrough

दोस्तों आज हम पढेंगे Sacchi Baatein in Hindi) : हमारा जीवन कई तरह की उलझनों से घिरा हुआ है।हर कोई अपनी समस्या से निजात पाना चाहता है।What is the truth of life हमारे जीवन में कुछ ऐसी घटनाएँ होती है, जो हमें बहुत कुछ सिखाती है। और हमारे जीवन में हर घटित घटनाएं हमें कुछ सीख जरूर देती है। (Jeevan Ki Sacchi Baatein) आज हम कुछ पंक्ति लेकर आये हैं। अगर आप life success tips in hindi,Sacchi Baatein in Hindi, how to get success in life tips in hindi, life me success hone ke tips in hindi, how to achieve success in life tips in hindi, success married life tips in hindi और आप कुछ भी सीखना चाहते है या जीवन में अपनाना चाहते हैं तो इन 15 बातों को अपने जीवन में उतारने का प्रयत्न कीजिए आपका जीवन और आपका लक्ष्य दोनो साकार हो जाएगा ।हर कोई इंसान खुद को बेहतर बनाना चाहता है। और उसके लिए प्रयास भी करता है, Good things in better life in hindi हर कोई चाहता है कि मैं दुनिया का सबसे बेहतर इंसान बने। मेरी प्रशंसा सबकी जुबान पर हो, आप भी अपने आप को बेहतर बना सकते हो।उसके लिए अच्छे कर्म (Good deeds) अच्छे विचार (Good thoughts) अच्छे चरित्र ( Good character) अच्छी आदत (Good habit) का निर्माण अपने जीवन में करने होंगे। जीवन उतार-चढ़ाव की वजह से ये थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं।

1- हमेशा याद रखिए यहाँ जीतता वही है जो संघर्ष करता है ।


2- मनुष्य का जीवन उतार-चडाव भरा है, जिसमें कयी आंधियों तथा तूफानों का सामना करना पढता है ।


3- कामयाबी चाहे छोटी ही क्यों न हो वह सबकी जुबान बन्द कर देती है ।


4- हमेशा विश्वास इतना करो कि दूसरा तुम्हें हंसाते समय खुद को गुनहागार समझे ।


5- डिग्री हाथ में आते ही कभी ए मत सोचो की आपने सफलता की राह पर कब्जा कर लिया है,उसके लिए तो कडी मेहनत करनी पढती है ।


6- अपने अंदर दहकती हुई आग न सई सिर्फ एक चिंगारी ही जला कर रखना वही आपके आपके लक्ष्य तक लेकर जाएगी। 


7- आराम करना कोई आदत नहीं बल्कि नियम बन जाता है जब आप मेहनत नहीं करना चाहते,और यह धीरे-धीरे धीरे कम होता जाता है ।


8- अगर आपको अपने कंधों पर सितारे जडने है तो रात-दिन का भेद मिटाना होगा,और एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा ।


9- जीत हासिल करने के लिए TV, मोबाइल, अन्य संसाधनों का त्याग करना पडता है,क्योंकि ये मनुष्य की सफलता में रूकावट पैदा करता है ।


10- तुम जो कर रहे हो, उसका करण तुम ही हो, तुम असफल हुए उसका कारण भी तुम ही हो,इसीलिए कभी भी दूसरों को दोष मत दो, बल्कि उन गलतियों से सीखकर आगे बडो ।


11- जरूरी यह नहीँ है की तुम रोज 8 से 10 घण्टे पढाई करों, बल्कि अगर आपने 2 घण्टे भी अगर मन लगाकर पढने से जीत हासिल हो जाती है ।


12- कोई भी माता-पिता इतने चिडचिडे नहीं होते है,बल्कि तुम्हारी परवरिश उन्हें ऐसा बना देती है ।


13- अगर आपको जिंदगी की जंग जीतनी है ना तो अपने पिता को तारगेट कीजिए,  एक वही इनसान है जिसने कभी हार नहीं मानी ।


14- विद्यार्थी जीवन में गुरू हमेशा तुम्हारा दुश्मन बना रहता है, लेकिन जब आपके जीवन में कोई बाॅस प्रवेश करेगा ना तब आपको उस गुरू की कद्र होगी ।



15- जब जंग के मैदान में उतर ही गये हो तो हमेशा हाॅसला बनाए रखना,न तो तुम्हें मैदान छोडना है,और न हारना है, जीत आपकी ही होगी ।


अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

और पढे

0 comments: