माता-पिता को खुश कैसे रखें?आज एहसास होगा मां-बाप का प्यार ? प्रभावशाली उपाय एवं अनमोल वचन,fathers day Mothers day special 

नमस्कार दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं दुनियां के सबसे बडे देवता जो मां-बाप के रूप में हमारे साथ रहते है। लेकिन आज भारत ही नहीं पूरे विश्व में मां-बाप की जो दुर्गति हो रही है वह सह सहने योग्य नहीं है। हम सिर्फ fathers day और Mothers day पर ही मां-बाप को याद करते है जबकी हमें हमेशा उनसे आशीर्वाद लेने की आवश्यकता है। हम भले ही अपनी खुशी के लिए मां-बाप को दुख दे सकते है लेकिन मां-बाप कभी अपने बच्चों की खुशी के साथ नहीं खेलते है। आइए आज हम उन सभी पापों का प्रायश्चित करते है जो भूल से हमसे हो गया है। आज हम कुछ प्रभावशाली व अनमोल वचन एवं माता पिता पर ऐसे सुविचार आपको बताने जा रहे है जो आपके खोए हुए प्रेम को लौटा देगा और आप अपने मां-बाप से वास्तविक प्रेम करने लगेंगे।
super thoughts on parents
1- हमेशा अपने मन में यह ठान लें कि आपकी अपनी खुशी से पहले आपके मां-बाप की खुशियाँ पहले है। क्योंकि हमारी खुशियों के लिए उन्होंने अपनी खुशियों को मार डाला।
2- मां-बाप जो भी आपके लिए सोचें उसे स्वीकार कीजिए, उनका कभी अपमान मत कीजिए। भले कुछ ही दिनों तक उसे स्वीकार करें।
3- माता - पिता के हाथों से घर में कोई शुभकार्य या पूजा अनुष्ठान कराएं उन्हें बहुत शान्ति मिलेगी ।
4- मां बाप की बातों का कभी अवहेलना न करें ,उनकी हर बात को माने वो सभी बाते आपके फायदे की होती है। उन्हें कभी मायूस न होंने दें। जितना हो सके उनके साथ रहें उनकी हर बात को समझें।
5- कभी-कभी अपने माता-पिता को मन्दिर लेकर जाएं उनके हाथों से कुछ दान पुण्य कराएं ऐसे करने से उनको आप पर फक्र होगा,और उन्हें खुशी महसूस होगी।
6- मां आपको प्यार से जो भी कुछ खिलाए उसे खा लो भले ही वो करेला क्यों न हो। क्योंकि मां उसको पकाने में कितने घण्टे आंच में रहती है।
7- जिस तरीके से मां-बाप हम अपने भविष्य की चिंता न करते हुए हमारे भविष्य की ही चिंता करते है। हमें भी हर हाल में उनका ए कर्ज चुकाना ही होगा,नहीं तो अनेकों तकलीफें झेलनी होगी।
8- ऑफिस का गुस्सा केवल वहीं तक सीमित रखे घर में आकरके उस गुस्से को मां-बाप पर न निकाले ।
9- जिस तरीके से हम अपनी बीबी-बच्चों के बारे में सोचते है उन्हें घुमाने ले जाते है, शौपिंग कराते है। वैसा ही मां-बाप के बारे मे भी सोचे और करें।
10- आज अपने जीवन में जो भी फैसला ले रहें है या जो भी कार्य शुरू करने जा रहे है। सबसे पहले माता-पिता की सहमती जरूर लें उन्हें अच्छा लगेगा।
तो दोस्तों ए कुछ ऐसे शब्द थे जो हमें माता-पिता के प्रेम का सार बताते है। जो मां-बाप अपनी खुशियों का गला घोंटकर हमारी सभी इच्छाओं की पूर्ति करते है। जिन्होंने हमें जीना सिखाया,चलना सिखाया, दर्द सहना सिखाया उनके कर्ज को आपको लौटाना ही होगा पोस्ट अच्छी लगे तो कमेन्ट अवश्य करें।
अन्य सम्बन्धित लेख
0 comments: