Tuesday 21 April 2020

(30)अच्छी-सच्ची व शिक्षाप्रद बातें जो जीवन का सच बताती है,और सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण है? हिन्दी-अंग्रेजी में

(30)अच्छी-सच्ची व शिक्षाप्रद बातें जो जीवन का सच बताती है,और सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण है? हिन्दी-अंग्रेजी में 
(30) Well-meaning and instructive things which tell the truth of life, and are important in achieving success?  In hindi-english
Achchi baten

दोस्तों, हम सभी जानते हैं कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें motivation और प्रेरणा की जरूरत होती है। बिना सहारे के कोई भी कुछ हासिल नहीं कर सकता , सफलता पाने के लिए प्रेरणा एक ऐसी राह है जो लक्ष्य तक पहुँचाया करती है। वह चाहे हमें किसी कहानी से मिले? या नीति के दोहों से मिले? या अच्छी बातों से मिले? या सुविचार से मिले? या अनमोल वचन से मिले? या कोई भी माध्यम हो हमें तो बस आगे बढना है और आगे रहना है। हम सफल कैसे बने? हमारी मेहनत सफल कैसे हो? क्या है सफलता पाने का मंत्र? छात्रों के लिए सबसे कठिन चीजों में से एक है पढ़ाई पर ध्यान कैसे लगाएं? और पढाई के दौरान distractions से कैसे बचें? यह हर स्टूडेंट के लिए जरूरी है, क्योंकि किसी भी एग्जाम में टॉप करने या अच्छी रैंक लाने के लिए study पर concentrate करना जरूरी है। इस लेख में विस्तार से बताया गया है कि How to concentrate on study in hindi? हम सफलता कैसे हासिल करेंgyansadhna.com

Gyan ki baatein in Hindi जीवन में हम हर किसी से कुछ ना कुछ सीखते रहते हैं, जीवन एक सतत प्रक्रिया है जो आजीवन चलती रहती है, ज्ञान ही एक ऐसा अस्त्र है जो सब कुछ जीत सकता है, और ज्ञान ही ऐसा है जो कभी पूर्ण नही हो पाता है। लेकिन फिर भी बहुत सी चीजें ऐसी होती है जो हम अपने आसपास की चीजों से भी नहीं सीख पाते| इसी संदर्भ में हम कुछ ज्ञान की बातें (Gyan ki baatein in Hindi) बताने जा रहे हैं जो जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए हमें प्रेरित करती है, और हमारा हौसला बुलंद करती है। यह लेख आपके अन्दर जरूर आत्मविश्वास पैदा करेगा जिससे आप नकारात्मक विचार (negative thinking)छोड़कर सफलता के पथ पर अग्रसर हो जाएंगे,और खासकर विद्यार्थी जीवन के लिए,Best Success Quotes thoughts in Hindi for studentsसफलता पर अनमोल विचार और प्रसिद्द हस्तियों के कथन,बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगाIndian womens in hindi gyansadhna.com

1- मनुष्य जीवन स्वयं को सुसंस्कृत और दूसरों का समुन्नत बनाने के लिए मिला है । जो एक अच्छा संयोग है। इसे व्यर्थ न गंवाएँ ।Human life has found itself to be cultured and upgraded to others.  Which is a good coincidence.  Do not waste it

2- रिश्तों की बुनाई अगर भावनाओं और विश्वासों से हुई हो तो,टूटना बहुत मुश्किल हो जाता हैं, अगर स्वार्थ और भरेब से हुयी होगी तो उसका टिक पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।If the weaving of the relationship is done with feelings and beliefs, it becomes very difficult to break up, if it is done with selfishness and good will then it will be very difficult to sustain it

3- जीवन में आने वाली कठिनाईयाँ और सुविधाएं तो धूप-छांव की तरह हैं, जो आती-जाती रहती हैं । इनकी परवाह किए बिना अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते ही रहना चाहिए । जिससे सब-कुछ प्राप्त हो जाएगा।The difficulties and facilities in life are like sun-shade, which keeps on coming and going.  Regardless of them, you should keep moving towards your goal.  By which everything will be received

4- जीवन में हमेशा याद रखें न तो इतना कडवा बनों कि कोई थूक दे, और न इतना कडवा बनों कि कोई निगल ही दे ।Always remember in life, neither so much curvy bun that anyone spit, nor so much curvy bun that anyone swallow

5- जब तक मनुष्य स्वयं प्रयास न करेगा तब तक ऊपर से थोपी गई सहायता उसका भला न कर सकेगी ।Unless the man himself tries, the help imposed from above will not help him

6-आप किसी की निन्दा या चुगली करते है तो, इससे उस व्यक्ति के चरित्र की पहचान नहीँ होती बल्कि आपके चरित्र को दर्शाता है। If you slander or cheat someone, it does not identify the person's character but reflects your character

7- मनुष्य के किए हुए बुरे कर्म का संकट दुर्भाग्य बनकर सामने आता है । अतः बुरे कर्म से हमेशा बचें । Crisis of bad deeds done by human beings comes as misfortune.  So always avoid bad karma

8- क्यों भरोसा करते हो तुम गैरो पर, जबकि चलना है तुमको खुद के पैरों पर ।Why do you trust the Garrow, while you have to walk on your own feet

9- मनुष्य यदि लोभ की हथकड़ियों , मोह की बेड़ियों और अहंकार की जंजीरों से जकड़ा हुआ रहेगा तो उसकी समस्त क्षमताएँ बेकार हो जाएँगी । If a man is gripped by greed gimmicks, fetters of attachment and chains of ego, then all his abilities will be wasted

10- जीवन की सच्चाई है कि किसी को भी बेकार मत समझना, अक्सर बंद घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।The truth of life is that do not consider anyone useless, often a closed watch also tells the right time twice a day

11- हम जहाँ हैं , वहाँ ऐसा कोई प्रभाव न छोडें कि आने वाले लोग तुम पर उँगली उठाएँ । Wherever we are, do not leave such an impact that the people who come will raise a finger on you

12- जो मनुष्य दूसरों की बुराई करने की आदत पाल लेता है,वह मनुष्य उस मधुमक्खी की तरह है जो खूबसूरती को छोडकर घाव (जख्म) पर ही बैठती है।A man who carries the habit of doing evil to others, is like a bee that sits on a wound (wound) except beauty

13- मनुष्य के मन में अन्दर ही अन्दर जो विचार उठते हैं भगवान उन्हें भी देखता है और उनका वैसा ही फल देता है । इसलिए विचारों के प्रति सावधान रहें । God sees the thoughts that arise inside the human mind and gives them the same result.  So be careful with thoughts

14- याद रखिए हमेशा जो इन्सान झुक सकता है, वह सारी दुनियाँ को भी झुका सकता हैं। Remember, the person who can always bow, he can also tilt the whole world

15- मनुष्य को चाहिए कि वह अपने मन पर काबू रखे , संयम का अभ्यास करे और दूसरों के बुरे संकेतों का दास न बने । Man should control his mind, practice restraint and not be a slave to the evil signs of others

16- क्रोध को कम मत समझिए , वह एक ऐसा हवा का झोंका है जो शक्तिशाली बुद्धि के दीपक को भी बुझा सकता है।Do not underestimate anger, it is a wind gust that can extinguish even the lamp of powerful intellect

17- भेड़ों की तरह दूसरों के पीछे ही न चलते रहें , बल्कि आगे बढकर नेतृत्व करने की क्षमता भी पैदा करें ।Like sheep, do not follow others, but also develop the ability to lead

18- अगर आपके अन्दर बुरी आदत को समय पर बदलने की झमता नहीं है, तो वह आदत आपका ही समय बदल देगी।If you do not have the time to change the bad habit in time, then that habit will change your time

19- सहयोग और सम्मान पाने का अवसर उन्हें नहीं मिलता जो स्वार्थ और संकीर्णता से जकड़े रहते हैं ।They do not get the opportunity to get cooperation and respect, which are held by selfishness and parochialism

20- जीवन में हमेशा चलते रहिए तभी सफलता हासिल होगी, अक्सर रूका हुआ पानी भी तो बेकार हो जाता है।Always keep walking in life, only then will success be achieved, often even the stagnant water becomes useless

21- अनीति के आगे सिर न झुकाएँ । संघर्ष करें । अनीति संघर्ष से ही मिटेगी । Do not bow your head towards Aniti.  struggle up .  Anity will be destroyed by struggle

22- अगर आपने अनजाने में भी भूल की होगी तो उसे स्वीकारने में संकोच मत कीजिए, एक चींटी ही हाथी जैसे ताकतवर जानवर को भी मार सकती है।If you have made a mistake inadvertently, do not hesitate to accept it, only an ant can kill a powerful animal like elephant

23- ईमानदारी के सहारे ही कोई व्यक्ति किसी का विश्वासपात्र और प्रामाणिक बन सकता है । With honesty, a person can become someone's confidant and authentic

24- मन को हल्का और शान्ति प्राप्त करनी है तो--- अच्छी सोच, अच्छी भावना, अच्छे विचारों को अपनाना सीख लो ।If the mind wants to get light and peace --- learn to think well, think well, adopt good thoughts

25- व्यक्तित्व को प्रामाणिक , प्रखर और प्रतिभावान बनानेके लिए एड़ी - चोटी का जोर लगाया जाए , इसी में जीवन की सफलता है । To make the personality authentic, sharp and talented, heel-peak emphasis should be put in it, this is the success of life

26- मुसीबत से मत घबराइए क्यों एक यही जो जो सम्भल गया निखर जाएगा । और जो नहीं सम्भला बिखर जाएगा ।Do not be afraid of trouble, why the one who has survived will be blossomed.  And what is not, will fall apart

27- अध्यात्म का एकमात्र उद्देश्य चेतना को उत्कृष्टता अपनाने के लिए प्रशिक्षित करना है । The sole purpose of spirituality is to train the consciousness to adopt excellence

28- हर एक वस्तु को सुधारने वाले तो अनेक मिल जाएंगे, लेकिन आपका समय सुधारने वाला कोई नहीं मिलेगा, वह खुद ही सुधारना पढेगा।There will be many who will improve each thing, but no one will be able to improve your time, he will have to read himself

29- ईमानदारी का मतलब है कथनी और करनी का एक-सा होना । बड़े उत्तरदायित्वों का निर्वाह ईमानदार व्यक्ति ही कर सकते है ।Honesty means having the same sayings and actions.  Only honest people can carry out big responsibilities

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य---

0 comments: