Saturday 21 March 2020

हिन्दी व्याकरणिक प्रकार्य के आधार पर शब्दों का वर्गीकरण

हिन्दी व्याकरणिक प्रकार्य के आधार पर शब्दों का वर्गीकरण
Classification of words based on Hindi grammatical functions


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न, ctet,utet,upet,,ssc,समूह ग,आदि परीक्षाओं में सफलता दिलाने वाले प्रश्न हिन्दी व्याकरण से सम्बन्धित अन्य भी लेख है, इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण रस,और सन्धि प्रकरण,  तथा हिन्दी अलंकारMotivational Quotes, Best Shayari, WhatsApp Status in Hindi के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि कई GAYN SADHANA.COM मे है

विचारों की अभिव्यक्ति शब्दों के माध्यम से होती है , परंतु शब्दों को यदि ज्यों का त्यों प्रयोग किया जाए तो अभिव्यक्ति स्पष्ट नहीं हो पाती ।
जैसे अध्यापक कक्षा छात्र पढ रहा है।
जैसे शब्द तो किसी भाव की अभिव्यक्ति करने में अक्षम हैं । ये तभी अर्थ देंगे जब वाक्य रचना की दृष्टि से इन्हें एक विशेष स्थिति में लाया जाएगा । ( बहुवचन कर्मकारक में ) पढा
( पड़ में आ प्रत्यय ) रहे रंजक बहुवचन में और हैं ( क्रिया आदरार्थक बहुवचन में ) प्रयुक्त हए है । तभी वाक्य रचना हो सकी है और हम अपेक्षित अर्थ प्राप्त करने में सफल हुए हैं । इस प्रकार कहीं - कहीं शब्द के मूल रूप को तो कहीं - कहीं उसके परिवर्तित रूप को प्रयोग में लाकर वाक्यों की रचना करते हैं । इसके आधार पर शब्दों को दो भागों में विभक्त किया गया है ----

1- विकारी शब्द (The word disorder)

जिन शब्दों में लिंग , वचन , पुरुष , काल , कारक आदि के आधार पर परिवर्तन हो जाता है ,उन्हें विकारी
( परिवर्तनशील ) शब्द कहते हैं ।

जैसे---
लड़का पत्र लिखता है । लड़के पत्र लिखते हैं । लड़कियाँ पत्र लिखती हैं । यहाँ लड़का , लड़के , लड़कियाँ लिखता है , लिखते हैं , लिखती हैं , आदि रूप परिवर्तित हुए हैं । 

अत : ये विकारी कहलाएंगे । विकारी शब्दों के मुख्य रूप से चार उपभेद हैं---

( क ) संज्ञा -(Noun)

किसी व्यक्ति , वस्तु , स्थान , भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं ।
जैसे - राम , हिमालय , रामायण , पुस्तक , नदी , पर्वत , ऊँचाई , मिठास , घबराहट आदि । 

( ख ) सर्वनाम -(Pronouns)

पुनरुक्ति दोष को दूर करने के लिए संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं ।
जैसे - यह , वह , मैं , तू , तुम , हम , वे आदि । 

( ग ) विशेषण - (Adjectives)

संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्दों को विशेषण कहते हैं ।
जैसे - अच्छा , मधुर , चौकोर , तिकोना , लाल , नीला , उज्ज्वल , गर्म , कपड़ा आदि । 

( घ ) क्रिया -(Action)

शब्द के जिस रूप से किसी कार्य का करना या होना पाया जाए , उसे क्रिया कहते हैं ।
जैसे - है , हैं , खाना , चलना , रोना , सोना , उठना , गाना , हँसना आदि ।

2- अविकारी शब्द Word unapproachable

जिन शब्दों में लिंग , वचन , पुरुष , काल , कारक आदि के आधार पर कोई परिवर्तन नहीं होता है , उन्हें अविकारी शब्द कहते हैं । कम , थोड़ा , यहाँ , परसों , अवश्य , के बिना , के विरुद्ध , के द्वारा , और , एवं , तथा , क्योंकि , ताकि , अन्यथा , ओह ! , वाह ! , अरे , ही , भर , तक इत्यादिः अविकारी शब्दों को पाँच भागों में बाँटा जा सकता है ।

जैसे --

( क ) क्रियाविशेषण - 

क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्दों को क्रियाविशेषण कहते हैं ।
जैसे - मैं परसों आऊँगा । कम खाओ । रेखांकित पद क्रिया - विशेषण हैं।

( ख ) संबंधबोधक - 

जो अव्यय संज्ञा या सर्वनाम के साथ जुड़कर उसका संबंध वाक्य के दूसरे शब्दों के साथ प्रकट करते हैं , वे संबंधबोधक कहलाते हैं ।
जैसे - के मारे , की ओर , के आगे , के बिना , के कारण , के बदले इत्यादि ।

( ग ) समुच्चयबोधक - 

दो या दो से अधिक शब्दों , पदों वाक्यांशों अथवा वाक्यों को जोड़ने या मिलाने वाले शब्दों को समुच्चयबोधक कहते हैं ।
जैसे - और , एवं , तथा , अथवा , या , या तो , न तो , क्योंकि , अन्यथा , ताकि इत्यादि । 

( घ ) विस्मयादिबोधक - 

ये वे शब्द हैं , जिनका वाक्य से सीधा संबंध नहीं होता । पर ये वक्ता के हर्ष , शोक , भय , विस्मय , आश्चर्य , घणा आदि के भावों को प्रकट करते हैं ।
जैसे - हाय , आह ! , शाबाश ! , छि : ! , धिक ! , हा ! । 


( ङ ) निपात - 

निपात वे अविकारी शब्द हैं , जो किसी शब्द पर बल देने के लिए उसके बाद प्रयुक्त किए जाते हैं ।
जैसे - ही , भर , तक , मात्र आदि ।

~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----
व्याकरण रचना के आधार पर शब्दों का वर्गीकरण 
इतिहास की दृष्टी से शब्दों का वर्गीकरण
हिन्दी व्याकरण छंद का विस्तृत वर्णन  
हिन्दी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न 
हिन्दी व्याकरण प्रयोग के आधार पर शब्दों का वर्गीकरण 
अर्थ के आधार पर शब्दों का वर्गीकरण 

0 comments: