मां का महत्व व सबसे अच्छी शायरी, सुविचार व अनमोल वचन हिन्दी/अंग्रेजी में
The best poetry, thoughts and precious words on mother in Hindi / English
Happy mother's day

मां पर सुविचार शायरी

"वह मां ही होती है,जिसके होने से जीवन में कोई गम(दुख) नहीं होता,दुनियाँ वाले साथ दे या न दे,लेकिन मां का प्यार कभी कम नही होता है। "Essay on Mother in Hindi
दोस्तों दुनियां का सबसे अनुपम उपहार होती है माँ, कितना भी कष्ट देदो वह कभी हरास नहीं होती बल्कि सभी दुखों को सहकर बच्चे की राह को आसान बना देती है माँ,माँ, ही जननी है, माँ ही भगवान है, माँ सब कुछ है।Essay on Mother in Hindi
मां ईश्वर का वरदान है, मां दया का भण्डार है, मां ममता है,करूणा है, दया है,त्याग है, तपस्या है, न जाने क्या क्या है माँ। आई लव यू माँ, मेरी प्यारी माँ ।
ये आर्टिकल मेरी सभी माताओं के लिए है----
Essay on Mother in Hindi
मां का महत्व
The importance of the mother
मेरी प्यारी माँ के इस प्यारे से आर्टिकल में आपका
gyansadhna.com में तहे दिल से स्वागत करता हूँ।
माँ एक ऐसा शब्द है, जिसके महत्व के विषय में जितनी भी बात की जाये कम ही है। हम माँ के बिना अपने जीवन की कल्पना भी नही कर सकते हैं।
Happy mother's day in hindi वह तो अकल्पनीय है, माँ की महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंसान भगवान का नाम लेना भले ही भूल जाये लेकिन माँ का नाम लेना नही भूलता है। Essay on Mother in Hindi भले ही बुढापे में मां बोझ लगने लगे परन्तु चोट लगने पर तब भी वह मां ही पुकारता है। माँ को प्रेम व करुणा का प्रतीक माना गया है। एक माँ दुनियां भर के कष्ट सहकर भी अपने संतान को अच्छी से अच्छी सुख-सुविधाएं देना चाहती है।
एक माँ अपने बच्चों से बहुत ही ज्यादे प्रेम करती है, वह भले ही खुद भुखी सो जाये लेकिन अपने बच्चों को खाना खिलाना नही भूलती है। हर व्यक्ति के जीवन में उसकी माँ एक शिक्षक से लेकर पालनकर्ता जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाती है
Happy mother's day in hindi इसलिए हमें अपनी माँ का सदैव सम्मान करना चाहिए क्योंकि ईश्वर हमसे भले ही नाराज हो जाये लेकिन एक माँ अपने बच्चों से कभी नाराज नही हो सकती है। यही कारण है कि हमारे जीवन में माँ के इस रिश्ते को अन्य सभी रिश्तों से इतना ज्यादे महत्वपूर्ण माना गया है।Essay on Mother in Hindi
मै आज में आपके साथ Mother’s Day Hindi Essay शेयर करने जा रहा हूँ, आप भी अपनी माँ से अगर जिसको आप अपने स्कूल और कॉलेज में सभी छात्रों के सामने प्रस्तुत कर सको, मां की महानता जितनी विख्यात है शायद ही धरती पर कोई और ऐसा रू न होगा। जिसकी हर दुआ और हर मन्नत में श्रद्धा, विश्वास, प्रेम,और करूणा अपने बच्चों के लिए न्यौछावर रहती है।
माँ पर निबंध के अलावा अगर आप माँ के ऊपर स्पीच (भाषण) बोलना चाहते हो तो आप Heart Touching Speech on Mother पर क्लिक करके इमोशनल स्पीच किसी पेपर पर उतार सकते हो और उसको अपने भाषण में इस्तेमाल कर सकते हो।
Essay on Mother in Hindi को शुरू करने से पहले अगर आप अपनी माँ के लिए कविता डाउनलोड करना चाहते हो तो आप Maa Par Kavita पर क्लिक करके बेस्ट मदर्स डे कविता डाउनलोड कर सकते हो।
माता-पिता का महत्व
दोस्तों बेटा चाहे कितना भी बडा क्यों न बन जाये या बेटा कितना ही अमीर क्यों न बन जाए। माता- पिता के लिए वो बच्चा ही होता है, उन्हे अपने बच्चे की फिक्र बार-बार सताती है। Fathers Day Quotes in Hindi
तो फिर हम माता-पिता को प्यार देने के लिए किसी वजह को क्यों ढूंढते है, हमे मोटिवेशन (motivation) की जरूरत क्यो पढती है। क्या पिता ने कभी अपने बच्चों को प्यार करने की वजह ढूंढी है। उन्होने तो आप से निश्वार्थ प्रेम किया है। हमे माता-पिता की याद (Fathers day, mothers day in hindi) पर ही आती है जबकी वे तो हर पल हमारे करीब होते है। हम किसीFathers Day Quotes in Hindi
माता-पिता की कहानी या माता-पिता की शायरी,माता-पिता पर अनमोल वचन या कोई पुस्तक पढने से हमे उनके प्रेम की कद्र होती है ।
वह भी कुछ पल के लिए सोचो वह आपके साथ भी ऐसा ही बर्ताव करे तो आपको कैसा लगेगा, लेकिन वो माता-पिता है कभी आपको असहाए नही होने देंगे।
दोस्तों आज ही संकल्प लें कि हम Fathers day जो जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, और mothers day पर ही अपने माता-पिता को याद करेंगे बल्कि हर दिन उन्हे सम्मान तथा उनकी पूजा करेंगे। जिनके चरणों को स्वर्ग माना गया है।
Fathers Day Quotes in Hindi दोस्तों आज मै अपने मन के विचार पिता पर सुविचार और अनमोल वचन लिख रहा हूं उम्मीद है आप जरूर अपने माता पिता को अपने दिल मे जगह दोगे।
Good thoughts on mother in hindi
![]() |
gyansadhna.com |
माँ के बिना जीवन में कोई उम्मीद नहीं होती अगर माँ न होती तो हमारा अस्तित्व ही न होता। हमारी पहचान न होती। मां के इस पवित्र नाम में भगवान खुद वास करते है।
Without mom, there would be no hope in life if there was no mother, we would not exist. We would not have been identified. God dwells in this holy name of the mother
मां वह शक्ति है जो हर मुश्किल को आसानी से पार कर लेती है, वह चाहे तो काल से भी अपने बच्चे को जीत सकती है।
Mother is the power that overcomes every difficulty easily, she can win her baby even if she wants to
जब नवजात शिशु इस दुनिया में आता है तो सबसे ज्यादा खुसी नवजात की माँ को होती है जैसे मानो की दुनिया की सबसे कीमती चीज उन्हें उपहार में मिल गयी होगी ।
When a newborn baby comes into this world, the happiest newborn mother is as if the most precious thing in the world would have been given to her
![]() |
gyansadhna.com |
मां कितनी भी बूढी हो जाए परन्तु के प्रति उसकी सोच और भावना कभी बूढी नही होती है।
No matter how old the mother is, her thoughts and feelings towards her never grow old
माँ अपने बच्चो के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है, मनुष्य में ही नहीं हर प्रकार के जीव जंतु में यही होता है,अगर बच्चे पे आंच आने वाली होती है तो माँ सबसे पहले आगे आ जाती है। क्योंकि मां तो मां होती है।
The mother is willing to pass on anything for her children, not only in human beings, but in every kind of creature, if the heat is coming to the baby, then the mother comes first. Because mother is mother
![]() |
gyansadhna.com |
दुनिया की फितरत भी देखो यारों
बचपन में जब हम रोए तो मां सो नही पायी, और आज अगर मां रोती है,तो हम कहते है चैन से सोने भी नही देती।
Look at the nature of the world, too
When we cried in childhood, the mother could not sleep, and today if the mother cries, we say that she does not sleep in peace
माँ अपने बच्चो के भविष्य के लिए सबसे ज्यादा चिंतित होती है और माँ से ज्यादा कोई बच्चे को प्यार नहीं करता है।
The mother is most concerned for the future of her children and no one loves her child more than the mother
थक हार कर जब मां घर आती तो मेरा चेहरा देखकर वह सब सहन कर देती थी। आज वह क्यों बेबस है बेटे के प्रेम पर, जबकि बच्चा उसे कोई तवज्जु नही देता है।
When my mother came home after losing her tiredness, she would bear it all by seeing my face. Why is she helpless today on her son's love, while the child does not give her any attention
![]() |
gyansadhna.com |
माँ अपने बच्चे से ज्यादा प्यार तो करती है मगर जब पता चलता है की बच्चा गलत रास्ते पर चल रहा है तो माँ एक गुरु की तरह उसे अपने पास बुला कर समझाती है और जरूरत पड़ने पर उसे दो हाथ भी लगा देती है।
The mother loves her child more, but when she finds out that the child is on the wrong path, the mother calls her like a teacher and explains to her and when she needs it, she puts her two hands
मां की आंखे तब भी नम थी जब बच्चे को रोता देखती थी,मां की आंखें आज भी नम है जब बच्चा उसकी कद्र नहीं करता है।
The mother's eyes were still moist when she saw the baby crying, the mother's eyes are still moist when the baby does not appreciate her
माँ से बढ़ कर इस दुनिया में कोई नहीं होता है और यदि माँ न हो तो ये दुनिया सुखा रेगिस्तान के बराबर है। माँ को कभी ठेस नहीं पहुंचानी चाहिये।
There is no one in this world growing up from mother and if there is no mother then this world is like a dry desert. The mother should never be offended
![]() |
gyansadhna.com |
जिस घर में माँ बाप हंसते हैं उस घर में भगवान बसते हैं अगर तुम अपने माँ बाप को खुश नहीं रख सकते तो याद रखना तुम भी कभी खुश नसीब नही हो पायेगी।
God dwells in the house where the parents laugh, if you cannot keep your parents happy then remember that you will never be happy
माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना उसका उसूल है, दुनिया की मोहब्बत फिजूल है मां की हर दुआ कबूल है मां को नाराज करना इंसान तेरी सबसे बढी भूल है। मां की कद्र करना सीख ले नही तो जन्नत नसीब नही होगी।
Mother is the flower of Paradise, love is her Ursul, love of the world is futile, every dua of mother is confessed. If you learn to appreciate the mother, then it will not be paradise
लाख पूजा करलो मंदिर मस्जिदों में ,अगर घर में मां रोती है,तो कोई भी देवता तुम्हारी पुकार नही सुनेगा क्योंकि देवता भी उस मां को पूजते है।
Lak Puja in Karlo temple mosques, if the mother cries in the house, then no god will hear your cry because the god worships that mother too
![]() |
gyansadhna.com |
मैं यही दुआ करता हूं कि जिस समय में मेरी माँ -बाप हस रहे हो वह समय कभी खत्म ना हो,और उनकी आंखे कभी नम न हो।
I pray that the time when my parents are laughing will never end, and their eyes will never get moist
मरने के लिए तो बहुत रास्ते है लेकिन जन्म के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है और वह है माँ, फिर भी उस मां को बेबस और लाचारी से अपना बुढापा गुजारना पढता है।
There are many ways to die but there is only one way to be born and that is mother, yet that mother reads her old age with helplessness and helplessness
किसी के पास सब कुछ हो तो जलती है दुनिया, और किसी के पास कुछ ना हो तो हंसती है दुनिया लेकिन मेरे पास तो माँ बाप है जिसके लिए तरसती है दुनिया।
If anyone has everything then the world burns, and if anyone has nothing, he laughs at the world but I have a parent for whom the world yearns
मंजिल दूर और सफर बहुत है छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है मार डालती यह दुनिया कब की हमें लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है।
The floor is far away and the journey is very short
![]() |
gyansadhna.com |
मेरी मां तेरे दिए संस्कारों ने ही मुझको आज बनाया है , सिर पर मेरे तेरी ही दुवाओं का साया है । वरना क्या फितरत थी मेरी जमाने में, जो तूने दिया वह सबसे बडा परवाना है।
My mother gave me the rites you have given me today, the shadow of your links on my head. Otherwise what was fitting in my time. What you give is the greatest license
याद रखिए एक नहीं सौ जनम उस पर कुर्बान हैं , वो सिर्फ मेरी माँ ही नहीं , मेरी भगवान् है, तू जन्नत है,तू ही मेरा संसार है।
Remember one hundred hundred births are sacrificed on him, he is not only my mother, my God, you are paradise, you are my world
वो ही मेरी दौलत है और वो ही मेरी शान है ,मां तेरा दामन सलामत रहे सदा, तेरे क़दमों में ही तो मेरा सारा जहान है ।
He is my wealth and he is my glory, mother your blessings are always, in your steps, my whole world
![]() |
gyansadhna.com |
सारे जहाँ में जो उसको सबसे ज्यादा प्यारे हैं , उसकी कोख से जन्में उसकी आँखों के तारे हैं । ना कभी क्रोध करना मां पे,क्योंकि इस जहां में वो एक ही सहारा है।
In all the places where he is most beloved, he has the stars of his eyes born from his womb. Never rage on the mother, because in this place she is the only support
बेगैरत है वो औलाद जो माँ को रुला देती है , माँ तो बच्चों की हर दुष्टता को हंसकर भुला देती है । क्योंकि मां तो मां ही होती है।
The child who is unconscious is the one who makes the mother cry, the mother laughs at every child's badness. Because the mother is the mother
![]() |
gyansadhna.com |
इस दुनिया में मुझे उससे बहुत प्यार मिला है , माँ के रूप में मुझे भगवान् का अवतार मिला है । सौ जनम भी लूंगा तो मेरी मां मै तेरा कर्ज न चुका पाऊंगा।
In this world I have received a lot of love from her, as a mother I have received the incarnation of God. Even if I get a hundred births, my mother will not be able to pay your debt
गम हो, दुःख हो या खुशियाँ
माँ जीवन के हर किस्से में साथ देती है,
खुद सो जाती है भूखी
पर और बच्चों में रोटी अपने हिस्से की बाँट देती है।
Be it grief, sorrow or happiness
Mother supports in every aspect of life,
He sleeps himself hungry
On and on, the children divide their share
![]() |
gyansadhna.com |
जिनके ऊपर मां का साया होता है, उनके सोये भाग्य भी जाग जाते है,
मिट जाते हैं दुःख दर्द सभी, माँ जीवन में चार चाँद लगा देती है।
Those who have the shadow of their mother, their sleeping fate also awakens,
Sorrow and pain are erased all, the mother spends four moons in life
जब-जब मन में उठे तीर्थों के दर्शन की चाह,
मां की चरणों की प्रेम से सेवा करना चारो धामघूम आओगे ।
Whenever the desire of pilgrims came to mind,
Mother's love for the steps to the service dhamaghuma come around
![]() |
gyansadhna.com |
जब भी गंदा होता हूँ मैं वो साफ़ कर देती है,
अपनी हर संतान के साथ इन्साफ कर देती है,
नाराज होना तो फितरत होती है औलादों
माँ से जब भी माफ़ी मांगो हर खता माफ़ कर देती है।
Whenever I am dirty I clean it,
He judges with every one of his offspring,
To be offended, it hurts children
Whenever I apologize to my mother, every account is forgiven
![]() |
gyansadhna.com |
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----
- अपने लक्ष्य को कैसे पहचाने
- gyansadhna.com
- भारतीय सैनिक कविता संग्रह
- महाराणा प्रताप motivationl
- सफलता पाने का रहस्य
- मां की महानता/मां के उपकार
- महिला शसक्तिकरण/महिला अधिकार
- विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर)
- पिता क्या होता है? पिता का महत्व
- मां की महानता/मां के उपकार
- पत्नी मे है ये गुण तो हो जाओगे भाग्यशाली
- पुरूष होना आशान नही होता
- विवाह या व्यापार
0 comments: