रामायण के 40 गुप्त रहस्य एवं रोचक तथ्य?
जानिए रामायण की महत्वपूर्ण विशेषताएं
40 secret secrets and interesting facts of Ramayana?
Know the important features of Ramayana

रामायण के रहस्य
दोस्तों आज हम रामायण के बारे में बात कर रहे है, राम' यह शब्द दिखने में जितना सुंदर और सुखदायक है उससे कहीं महत्वपूर्ण है इसका उच्चारण।
important features of Ramayana in hindi
राम शब्द मे वह शक्ति है जो व्यक्ति के अन्दर नयी ऊर्जा प्रदान करती है। राम शब्द आत्मिक शांति मिलती है और तन को भी सुकून देती है। हिन्दू धर्म के चार आधार स्तंभों में से एक है प्रभु श्रीराम। भगवान श्री राम ने एक आदर्श चरित्र प्रस्तुत कर समाज को एक सूत्र में बांधा था। और स्वाभिमान जीवन जीने की दिशा दिखायी है।Secrets Of Ramayana in Hindi
रामचरित्रमानस और रामायण में कुछ कुछ बातें बिल्कुल अलग अलग हैं। कुछ ऐसे रोचक तथ्य और गूढ रहस्यों से यह रामायण महाकाव्य बना हुआ है,कयी ऐसे हैरान करने वाले अजीब बाते इसमें कयी गयी है, कुछ् ऐसी प्रसिद्ध और ज्ञानवर्धक जानकारी व बातें इसमें कयी गयी है जो पूरे विश्व के लिए प्रेरणा का श्रोत बना हुआ है।
Secrets Of Ramayana in Hindi जबकि कुछ बातें ऐसी है जिनका वर्णन केवल बाल्मीकि कृत रामायण में ही ही लिखी गई है। दोस्तों भगवान श्रीराम को समर्पित मुख्यता दो ग्रंथ लिखे गए हैं। एक तुलसीदास जी द्वारा रचित श्रीरामचरित्रमानस और दूसरी बाल्मीकि कृत रामायण।important features of Ramayana in hindi इनके अलावा भी कुछ अन्य ग्रंथ भगवान राम पर लिखे गए हैं। दोस्तों आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में यह बताने जा रहे हैं जो रामायण से जुड़े कुछ गुप्त रहस्य (Secrets Of Ramayana) जिनके बारे में शायद आप लोग नहीं जानते होंगे। और यह ज्ञान आपकी सफता व कामयाबी का माध्यम भी बन सकता है।important features of Ramayana in hindi
आपको मेरे इस ब्लॉग पर Motivational Quotes, Best Shayari, WhatsApp Status in Hindi के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानी, सफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि कई gyansadhna.com
secrets and interesting facts of Ramayana
1- भगवान राम विष्णु के सातवें अवतार हैं।2- रामचरितमानस में राम को शिव की पूजा करते हुए दिखाया गया था ।
3- रामचरितमानस में राम शब्द कुल मिलाकर 1443 बार आया है।
4- 10,000 साल तक अयोध्या में राजा के रूप में राम को ही नियुक्त किया गया।
features of Ramayana
5- राम नाम रघु राजवंश के गुरु महर्षि वशिष्ठ ने दिया था।6- रामचरितमानस को तुलसीदास जी ने १५ वीं शताब्दी में कलियुग में अवधी मे लिखा था।
7- महाराजा दशरथ की 350 रानियां थी जिनमें 3 प्रमुख थी ।
8- रामचरितमानस में सीता शब्द 147 बार आया है।
9- रामायण महाकाव्य में 24000 छंद (श्लोक) है जो 7 अध्याय या खंड में विभाजित है। और रामायण के हर 1000 छंद का पहला अक्षर लें तो जो 24 अक्षर हमे मिलते हैं उसे मिलाकर गायत्री मन्त्र बनते हैं।
10- रामायण में सीता के स्वयंबर का कोई उल्लेख नहीँ है, और कोई लक्ष्मण रेखा तथा भगवान परशुराम कभी नहीं आते ।
features of Ramayana
11- राम और रावण का युद्ध अश्विन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से आरम्भ होकर आठ (8) दिनों तक चलकर दशमी को रावण का वध हुआ था।12- रामचरितमानस में कोटी शब्द कुल 125 बार आया है।
13- रावण की सैनिकों की संख्या बहत्तर करोड़ (7200,000,000) थी।
14- लंका में श्री राम जी कुल 111 दिन रहे थे ।
15- रामचरितमानस में मंदिर शब्द 35 बार आया है।
16- लंका में सीताजी कुल 435 दिन तक रहीं थी।
17- रामचरित मानस में श्लोकों की कुल संख्या 27 है ।
secrets and interesting facts of Ramayana
18- महाराजा दशरथ की कुल उम्र 60000 वर्ष की थी।19- रामचरित मानस में चोपाई की सम्पूर्ण संख्या 4608 है ।
20- रामचरित मानस में दोहों की कुल संख्या 1074 है ।
21- रामचरितमानस में सुमन्त की कुल उम्र थी 9999 वर्ष।
22- रामचरित मानस में सोरठों की कुल संख्या 207 है ।
23- रामचरित मानस में छन्दों की कुल संख्या 86 है ।
features of Ramayana
24- रामचरितमानस में बैदेही शब्द कुल 51 बार आया है।25- सुग्रीव में सम्पूर्ण बल (ताकत) थी 10000 हाथियों के बराबर ।
26- सीता मात्र 33 वर्ष की उम्र में श्रीराम जी की रानी बनी थी ।
27- रामचरित मानस रचना के समय तुलसीदास की लग-भग उम्र 77 वर्ष की थी ।
28- रावण के पुष्पक विमान की चाल (गति) 400 मील / प्रति घण्टा की थी ।
29- रामादल व रावण दल का युद्ध कुल 87 दिन तक चला था ।
features of Ramayana
30- राम - सेतु का निर्माण केवल 5 दिनों में ही पूरा हुआ था ।31- नल और नील के पिता विश्वकर्मा जी थे ।
32- त्रिजटा के पिता विभीषण थे।
33- विश्वामित्र राम को 10 दिनों के लिए ले गये थे ।
34- रामचरितमानस में जानकी शब्द 69 बार आया है।
35- राम ने रावण को सबसे पहले मारा था केवल 6 वर्ष की उम्र में ही।
36- रावण को जिन्दा किया था सुखेन बेद ने नाभि में अमृत रखकर ।
secrets and interesting facts of Ramayana
37- रामचरितमानस में एक बार शब्द 18 बार आया है।38- राम सेतु की कुल लंबाई 30 मील यानी (48 किलोमीटर) बताई जाती है।
39- रामचरितमानस में बडभागी शब्द 58 बार आया है।
40- रामचरितमानस में मरम शब्द 40 बार आया है।
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य---
- निरोगी तथा स्वास्थ्य जीवन जीने के उपाय
- केदारनाथ कैसे जाएं, केदारनाथ के 10 रहस्य
- सूर्य स्नान और सूर्य नमस्कार के फायदे
- हल्दी के प्रभावशाली गुण व फायदे
- तुलसी के फायदे व गुण
- अपने लक्ष्य को कैसे पहचाने
- गरूडपुराण के रहस्यमय श्लोक
- हनुमान चालीसा अर्थ सहित
- ॐ ध्वनि का महत्व समझे
- आत्मा क्या है,आत्मा का स्वरूप व महत्व
- 50 संस्कृत सुभाषितानी के श्लोक
किस किताब में लिखा है। राजा दशरथ की ३५० रानियाँ थी।
ReplyDelete