Thursday 30 July 2020

नई शिक्षा नीती 2020 के महत्वपूर्ण रोचक तथ्य एवं जानकारी // Important interesting facts and information of new education policy 2020

नई शिक्षा नीती 2020 के महत्वपूर्ण रोचक तथ्य एवं जानकारीImportant interesting facts and information of new education policy 2020

New education policy in hindi,  what is new education policy, नई शिक्षा नीती 2020, interesting facts of new education policy 2020,new education policy 2020 in hindi,  नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, 
दोस्तों भारत में आज नरेन्द्र मोदी जी के कार्य काल में एक बहुत बडा बदलाव आया है, केंद्र सरकार ने बुधवार दिनांक 29 जुलाई 2020 को नई शिक्षा नीति जारी की। जिसमें काफी बदलाव हुआ है और व्यावसायिक शिक्षा पर अधिक बल दिया है, केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार को पारित नयी शिक्षा नीति के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं जानकारी के अनुप्रयोग पर आधारित होंगी। और साथ ही साथ यह भी कहा गया है कि भारतीय भाषाओं को प्रथम  स्थान के साथ साथ विदेशी भाषा को भी पढाया जाय। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एमफिल पाठ्यक्रमों को बंद किया जाएगा। इस नयी शिक्षा नीति के कयी ऐसे रोचक तथ्य व पहलू है जिन्हें हम आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विधि और चिकित्सा कॉलेजों को छोड़कर सभी उच्च शिक्षण संस्थान एक ही नियामक द्वारा संचालित होंगे। तो आइये जानते है नयी शिक्षा नीति के ओ सभी रोचक तथ्य

New Education policy 2020 In hindi

1- नयी शिक्षा नीति को बदलने में लगे 34 साल ।

2- इसमे 2030 को लक्ष्य मानकर प्री प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक 100 फीसदी प्रवेश दर हासिल करने की बात कही गयी है ।

3- शिक्षा के क्षेत्र मे सरकारी खर्च 4.43 को बडाकर 6 फीसदी किया गया है।

4- नयी शिक्षा नीति में पुराने 10+2 को खत्म करके अब शुरू होगा 5+3+3+4 का फार्मेट लागू ।

5- चौथे स्टेज (9 से 12) मे अब सांइस और गणित के साथ फैशन डिजाइनर की पढने की भी आजादी होगी ।

6- नयी शिक्षा नीति को बनाने के लिए 2.5 लाख ग्राम पंचायतें ,6600 ब्लाॅक्स और 676 जिलों की सलाह ली गयी थी ।

New Education policy 2020 In hindi

7- वर्मान समय में देश में  1000 विश्वविद्यालय,  1 करोड से अधिक शिक्षक और 33 करोड़ छात्रों को इस नीति का लाभ पंहुचा जाएगा ।

8- 4 साल का डिग्री प्रोग्राम फिर M.A.और उसके बाद बिना M.phil के सीधा PHD कर सकते है।

9- विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड में भि होगा अहम सुधार ।

10- फिजिक्स के साथ फैशन डिजाइनिंग और केमिस्ट्री के साथ पढ सकेंगे म्यूजिक ।

11- इस नीती का लक्ष्य अभी दो करोड़ बच्चे जो शिक्षा से वंचित है उन्हें  इस नीती का लाभ पहुंचाना ।

12- पढने लिखने और बुनियादी योग्यता जैसे जोड-घटाना और संख्यात्मक ज्ञान पर जोर देना ।

13- छठी क्लास से ही वोकेशन कोर्सेज शुरू किए जाएंगे,और इसके साथ म्यूजिक तथा आर्टस् को बढावा दिया जाएगा ।

New Education policy 2020 In hindi

14- नई शिक्षा नीती का लक्ष्य वर्ष 2030 तक 3 से 18 वर्ष के प्रत्येक वर्ग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कराना ।

15- ई पाठ्यक्रम क्षेत्रीय भाषाओं में विकसित किए जाएंगे,  ।

16- जो छात्र शोध में जाने के इच्छुक है ,उनके लिए हो 4 साल का डिग्री प्रोग्राम। 

17- पुराने पाठ्यक्रम को 15 साल हो चुके है,अब इस नीती में  नए पाठ्यक्रम को लागू किया जाएगा।

18- इस शिक्षा नीती में  ऑनलाइन शिक्षा के सुधार पर अधिक जोर दिया जाएगा।

19- पूरे देश मे सरकारी, अर्धसहकारी एवं गैर सहकारी शिक्षण संस्थानों में एक ही नियम लागू होगा ,और फीस मानक भी तय की जाएगी ।

20- शिक्षा के क्षेत्र में 10 लाख खाली पदों को भी जल्दी ही भरा जाएगा जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो पाएगा।



अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----
और पढे----
और पढें -----

0 comments: