Thursday 13 August 2020

15 august shayari in hindi/ 15 अगस्त,स्वतन्त्रता दिवस पर शायरी, अनमोल वचन एवं देशभक्ति सुविचार / Shayari, precious words and patriotic thoughts on Independence Day, 15 August

 15 अगस्त,स्वतन्त्रता दिवस पर शायरी, अनमोल वचन एवं देशभक्ति सुविचार / Shayari, precious words and patriotic thoughts on Independence Day, 15 August

shayari on 15 august independence day in hindi, shayari of independence day, 15 august shayari in english, in hindi, स्वतंत्रता दिवस शायरी,देशभक्ति शायरी, independence day shayari download, 15 august independence day shayari, Independence Day  is celebrated on 15 August every year in India, Independence Day was celebrated for the first time in India on 15 August 1947, since then it has been celebrated till date and that is why we are going to make this special day, 15 अगस्त पर शायरी   हिंदी में ||

दोस्तों 15 अगस्त भारत वासियों के लिए बढा गौरव का दिन है, independence day shayari, in hindi भारत एक प्रभुत्व संपन्न देश है और यहां अनेक भाषाएं तथा अनेकों संस्कृति ,सभ्यता एक साथ मिलकर के इस भारतवर्ष को महान एवं अग्रणी बनाती हैं, इसलिये ही आज का दिन हमारे यानी की हर भारतीय नागरिक के लिये खुशहाली भरा दिन है,shayari on 15 august in hindi हमारे अन्दर अपने देश के लिए बहुत प्रेम भरा हुआ है फिर भी 15 अगस्त पर शायरी व् स्वतंत्रता दिवस पर शायरी हिंदी में जो जोश भर देंगी इसके साथ ही 15 अगस्त देशभक्ति शायरी जो हर भारतीय के बलिदान की याद दिलाती है। shayari on 15 august in hindi आज हम आपके लिए मजेदार देशभक्ति शायरी,अनमोल वचन,  सुविचार, प्रमुख लाइनें, खास बातें लेकर आए है,  (swatantrata diwas) बतलाती और देशभक्ति का दर्शन कराते कुछ चुनिंदा संदेश, सुविचार और कोट्स, शायरी (15 august shayari in hindi), कविता (desh bhakti kavita in hindi) जिन्हें आप अपने दोस्त, रिश्तेदारों, परिवारवालों और करीबियों को भेजकर उन्हें देश के इस महान पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं। shayari on 15 august in hindi 

आप अपने जीवन में इन विचारों को अपना करके अपने देश के प्रति प्रेम जागृत कर सकते है।(swatantrata diwas)और गणतंत्र दिवस के मौके पर आप अपने प्रेमियों के साथ सांझा कर सकते है।

》जीवन पर 50 सर्वश्रेष्ठ सुविचार व अनमोल 
》50 संस्कृत सुभाषितानी सुविचार एवं अनमोल वचन 
》क्रोध पर 21 महत्वपूर्ण सुविचार एवं अनमोल वचन 
》अंग्रेजी में 51 शिक्षाप्रद सूक्तियां अर्थ सहित 
》संस्कृत में 40 शिक्षाप्रद सूक्तियां अर्थ सहित

shayari on 15 august independence day in hindi

1- भारत माता अमर रहे, ये शान तुम्हारी दुनियां में । 

मिटे न गौरव मातृभूमि का, चाहे जान चले जाए  ।।


2- हम राही भारत मां के, साथ न छोडे जनम-जनम

चाहे सौदा करले दुनियां, प्राण बसे इस धरती में । ।


3- इंसानियत ही धर्म हमारा,बस याद रखें भारत माता को

त्याग,तपस्या और बलिदानों को,भूल न पाएं हर भारत वासी।।


4- नया युग अब चला है भारत में,नयी उन्नति अब होगी

भूल के अब निराशा के विचार को,सब देश नयी दिशा देंगे ।।


shayari on 15 august independence day in hindi

5- मिटें है जो भारत के खातिर,मिटने न अब देंगे इसको

बलिदानों का बलिदान आखिर,व्यर्थ कभी न जाएगा  ।।


6- कर जस्बे को बुलंद तु अपना,तुझ पर टिकी जनता सारी

हर दुश्मन को मार गिरायेंगे,जो हमसे देश को बटवायेंगा ।।


7- स्वतन्त्र है भारत यहाँ की जनता,अपने अधिकारों को माने है ।

जो देखे तिरछी नजरों से,उसकी आंखें ही निकाल देंगे  । ।


8- ममता बसी है हर हिन्दुस्तानी के मन में , 

कोई भी करे न इस मां से दगेबाजी 

दुश्मन को भी जीना सिखादे यहाँ 

जहाँ की हवा में भी प्रेम की खुशबू झलकती है ।।


shayari on 15 august independence day in hindi

9- भले हाथो में चूड़ियां है नारी के ,

पैरों में छन-छन करते घुंगरू है

है यही देश की प्रचंड नारी शक्ति , 

वक्त आने पर तलवार भी उठा देंगे ।।


10- जिन वीरों ने भारत मां के खातिर,सीने पर गोली खायी

फांसी चढ़ कर मिट गये वो,अमर कहानी लिखकर ।।


11- 

अब तक जिसका खून न खौला,खून नहीं वो पानी है

अब तक काम न आए जो, वो जवानी किस काम की ।।


12- हम लहराएंगे हर जगह तिरंगा,ए भारत मां की शान है

नशा चडा है हर हिन्दुस्तानी को,ये भारत मेरा महान है ।।


अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

और पढे

1 comment:

  1. Lake 👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍

    ReplyDelete